*शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जिसके अंदर इंसानियत है ,वही अल्ला का प्यारा बन्दा*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गाव में रविवार को मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जिसके अंदर इंसानियत है ,वही अल्ला का प्यारा बन्दा है । इंसान कितनो बड़ा हो जाय ,अगर इंसानियत नहीं है ,तो वह बड़ा इंसान हो ही नहीं सकता हैं । लोग मसायब सुनकर भावुक हो गए ।
मजलिस को खिताब करते हुए शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने कहा की करबला मे इमाम हुसैन को कोई सलाम करने वाला नहीं था , लेकिन आज इमाम हुसैन को लोग इतना सलाम कर रहे हैं कि इसे कोई मशीन भी काऊंट नही कर सकती । आज पूरी दुनिया मे अनगिनत लोग इमाम को सलाम कर रहे है। इमाम हुसैन ने हक के लिए कुर्बानी दी है , जो लोगो के रगों में दौड़ रहा है ,यह कुर्बानी आज पूरी दुनिया लोग याद कर रहे हैं । जिस ढंग से हक की लड़ाई के लिए इमाम हुसैन ने अपने कुर्बान कर दिया ,उसी ढंग से अपने हक की लड़ाई के लिए कौम को तैयार रहना चाहिए । तभी इमाम हुसैन का सपना साकार होगा ।
मौलाना ने जब इमाम हुसैन और जनाबे फातिमा का मसायब पेश किया तो मजलिस में मौजूद अजादार रो पड़े। मौलाना रहमत हुसैन नकवी ने भी मजलिस को खिताब किया। उन्होंने हज़रत अली के फज़ायल (ब्यक्तित्व) पेश किया। मौलाना रहमत हुसैन नकवी ने आगे कहा कि हजरत अली ने कौम की हिफाजत के लिए जितनी बड़ी कुर्वानी दी है ,सदियों इन्हें सलाम करने के लिए लोग जुटते रहेंगे । जफर आज़मी और अन्य शायरो ने मौला की बारगाह मे सलाम पेश किया।
Jun 18 2023, 19:27