*कार की चपेट में आने से बाइक सवार व्यापारी की मौत ,पुत्र गम्भीर रूप से घायल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को बाइक सवार व्यवसायी पिता - पुत्र को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को फूलपुर ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। लाश को परिजनो के द्वारा पुलिस को बगैर सूचना दिए सुपुर्दे खाक कर दिया। पिता और पुत्र अपनी बाइक से शाहगंज दुकान पर जा रहे थे ।

पुलिस ने सलमान की तहरीर पर आज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फूलपुर थाना क्षेत्र के चमावां गाव निवासी इस्लाम (63) पुत्र इशहाक अपने पुत्र अर्सलान ( 25) पुत्र इस्लाम रविवार को बाइक से शाहगंज दुकान पर जा रहे थे। बाइक मे तेल कम रहने के चलते सुदनीपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेकर जैसे ही मुख्य मार्ग पर इटकोहिया पहुचे पीछे से आ कार की टक्कर लगते ही जमीन पर गिर पड़े । लोगो दोनो को पास के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया । जहा डाक्टरो ने इस्लाम की हालत गम्भीर देख हायर सेंटर के लिए भेज दिया । रास्ते मे ले जाते समय व्यापारी इस्लाम मौत हो गयी । लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक के पुत्र सलमान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । शाहगंज में मृतक इस्लाम अपनी सौदर्य प्रसाधन की दुकान चलाता था । मृतक इस्लाम शाहगंज में सौंदर्य प्रसाधन के प्रमुख व्यापारी थे । अपने व्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार की देख भाल करते थे ।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पोस्टमार्टम के परिजनो ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया । मृतक के पास दो लड़का है। सलमान सबसे बड़ा है ,और अर्सलाम अस्पताल में भर्ती हैं ।

*शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जिसके अंदर इंसानियत है ,वही अल्ला का प्यारा बन्दा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर  ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गाव में रविवार को मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें शिया पर्सनल ला बोर्ड  के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जिसके अंदर इंसानियत है ,वही अल्ला का प्यारा बन्दा है । इंसान कितनो बड़ा हो जाय ,अगर इंसानियत नहीं है ,तो वह बड़ा इंसान हो ही नहीं सकता हैं । लोग मसायब सुनकर भावुक हो गए । 

 

 मजलिस को खिताब करते हुए शिया पर्सनल ला बोर्ड  के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने कहा की करबला मे इमाम हुसैन को कोई सलाम करने वाला नहीं था , लेकिन आज इमाम  हुसैन को लोग इतना सलाम कर रहे हैं कि  इसे कोई मशीन भी काऊंट  नही कर सकती । आज  पूरी दुनिया मे अनगिनत लोग इमाम को सलाम कर रहे है। इमाम हुसैन ने हक के लिए कुर्बानी दी है , जो लोगो के रगों में दौड़ रहा है ,यह कुर्बानी आज पूरी दुनिया लोग याद कर रहे हैं । जिस ढंग से हक की लड़ाई के लिए इमाम हुसैन ने अपने कुर्बान कर दिया ,उसी ढंग से अपने हक की लड़ाई के लिए कौम को तैयार रहना चाहिए । तभी इमाम हुसैन का सपना साकार होगा ।

मौलाना ने जब इमाम हुसैन और जनाबे फातिमा का मसायब पेश किया तो मजलिस में मौजूद अजादार रो पड़े। मौलाना रहमत हुसैन नकवी  ने भी मजलिस को खिताब किया। उन्होंने हज़रत अली के फज़ायल (ब्यक्तित्व) पेश किया। मौलाना रहमत हुसैन नकवी ने आगे कहा कि हजरत अली ने कौम की हिफाजत के लिए जितनी बड़ी कुर्वानी दी है ,सदियों इन्हें सलाम करने के लिए लोग जुटते रहेंगे । जफर आज़मी और अन्य शायरो ने मौला की बारगाह मे सलाम पेश किया। 

*आजमगढ़ : यात्रियों से भरी बस में लगी आग , यात्रियों में हड़कंप , बड़ा हादसा टला*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली के शाहजेरपुर पुलिया के पास शुक्रवार शाम को  6 बजे एक  चलती प्राइवेट बस के इजन ने आग लग गई। अचानक ऐसा होने से उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया। ड्राइबर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने बच गया । उस समय डीआईजी और कप्तान फूलपुर कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे , सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तत्काल फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह को घटनास्थल पर भेजा ।

चालक, खलासी और यात्रियों ने आग बुझाने की कोशिश की , इस बीच गाव के लोग पानी और बालू लेकर पहुच गये । ग्रामीणों के सहयोग से तब जाकर आग पर काबू पाया गया । सूचना पर दमकल भी पहुच गया।  कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुच कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। बस में सवार सभी यात्रियों के अलावा चालक, खलासी सुरक्षित हैं। यात्रियों को एक घंटा बाद प्राईवेट वाहन  से गन्तब्य के लिये भेजा गया। प्रतिदिन आज़मगढ़ से फूलपुर , माहुल होते हुए मिल्कीपुर जा रही प्राईवेट बस  शाम को फूलपुर  कोतवाली क्षेत्र में  शाहजेरपुर गाव के पास पहुंची ही थी , कि उसमें आग लग गई।

बस चालक  और खलासी सभी यात्रियों को जल्दी-जल्दी नीचे उतारा।  यह  संयोग रहा  की सभी यात्री बाल बाल बच गये। बस में आग लगने की सूचना से लोगो मे हड़कम्प मच गया । मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुँच गया ।

उस समय आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी अखलेश कुमार और जिले के कप्तान अनुराग आर्य फूलपुर कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे , सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तत्काल फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह को घटना स्थल पर बस में फंसे यात्रियों की मदद के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह का कहना है यात्रियों से भरी बस में आग लगी थी , ड्राइबर की सूझबूझ और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी घटना से बच गया । 

*आजमगढ़ : डीआईजी और कप्तान ने कोतवाली का किया निरीक्षण ,पुलिसिंग में सुधार के लिए जनता से मांगे सुझाव*


  सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़) । डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार और पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को शाम 5 बजे कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के पहुंचते ही पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने थाने का शिकायत रजिस्टर, पंजीकृत मुकदमा, मालखाने का रखर खाव तथा विचाराधीन मुकदमा व गिरफ्तारी की जानकारी लिया और थाना परिसर का भी मुआयना के अलावा साफ सफाई को भी देखा ,और जनता से सीधे वार्ता किया । 

 डीआईजी द्वारा थाना पर उपस्थित सम्भ्रांत लोगों से बात चीत भी किया गया तथा लोगों से पुलिस कार्यों के बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। 

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने नगर मे पुलिस बूथ बनाने का सुझाव दिया। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पुलिस बूथ बनाने का आश्वासन दिया कहा की यह कार्य जनप्रतिनिधिओ द्वारा किया जाना चाहिये । नगर पंचायत खुद इसका निर्माण करा सकता है। चन्द्र पाल चौधरी ने पुलिस कार्य शैली की सराहना किया। कस्बा के लोगो ने नगर ने फायर ब्रीग्रेड की स्थापना कराने का सुझाव दिया । जिसे उन्होँने लोगो को फायर ब्रिगेड की स्थापना का आश्वासन दिया ।

डीआईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि थाने के वार्षिक निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के माध्यम से क्षेत्र की जनता से रूबरू होने का अवसर मिला, लोगों का सुझाव मांगा गया, उसी के अनुसार पुलिस कार्यप्रणाली में बदलाव किया जाएगा।

 इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, सीओ अनिल कुमार वर्मा कोत वाल अनिल सिंह, एसई विपिन सिंह, अजय पांडेय, जेपी पांडेय, अशोक यादव, अरविंद यादव प्रदीप भारती , चंद्रपाल चौधरी, ब्यपार मडल अजय जयसवाल, आरिफ मोहम्मद आरिफ, महेंद्र यादव एडवोकेट थे।

*आजमगढ़ : इब्राहिमपुर में मजलिस का हुआ आयोजन ,मौलाना ने कहा कर्म के अनुसार मिलता फल*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर कोंहड़ा मे मजलिस का आयोजन किया गया। इसमे मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी और मौलाना शम्स तबरेज ने मजलिस को खिताब किया।

मौलाना ने जब हज़रत कासिम, इमाम हुसैन, इमाम हसन और जनाबे फातिमा का मसायब सुनाया तो सभी उपस्थित लोग रो पड़े।

मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी ने कहा कि हर नफ्स(इन्सान) को मौत का जायका (स्वाद) चखना है। जायका बनाया जाता है अल्लाह ने बताया है कि इसे बन्दो को बनाना चाहिये । उन्होंने कहा की जिस तरह से लोग आमाल ( कर्म) करेगे उसी तरह मौत का जायका बनेगा। हमारा आमाल ही जायका बनाने का फैसला करता है। इंसान की जिन्दगी का हर मरहला (वक्त) करबला मे मौजूद था। मौलाना शम्स तबरेज ने कहा की पानी की वजह से ही आज पूरी दुनिया जिंदा है।

पानी का तासीर( स्वाद) बदलता है। और एक दूसरे जिला या प्रदेश मे जाए तो तहजीब (बोल चाल की भाषा) भी बदल जाती है। उन्होने कहा की शिया कौम को तोड़ने वाले का खून और पानी दोनो खराब होता है। मजलिस शुरू होने से पूर्व शायर जफर आज़मी, नासिर आज़मी, शहंशाह मिर्जा पूरी ने नजराने अकीदत पेश किया। निजामत मौलाना शोजफ जलालपुरी ने किया। संयोजक सैयद हसन और डाक्टर सैयद काज़िम हुसैन ने किया। इस मौके पर काफी संख्या मे अजादर (लोग) मौजूद थे।

*आजमगढ़ : कोटेदार संघ की हुई बैठक ,आठ महीने से कमीशन न मिलने कारण नही बाटेंगे मुफ्त राशन ,कार्य बहिष्कार की दिया चेतावनी*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । कोटेदारों का आठ माह से सरकार द्वारा कमीशन देने को लेकर कोटेदार संघ ने फूलपुर में बैठक किया गया । इस दौरान आक्रोशित कोटेदारों ने मुफ्त राशन न बाटने के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिया है । 

 

बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विजय कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश है कि 13 जून से 22 जून के बीच मे मुफ्त राशन बांटा जाये, लेकिन पिछले आठ माह से सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के कोटेदारों का मिलने वाले कमीशन को सरकार रोक कर रखी है।

कमीशन न मिलने से कोटेदारों को राशन वितरण करने में दिक्कत आ रही है ।सभी कोटेदार इसी कमीशन के बल पर अपने परिवार की देख रेख करते हैं ।

कोटेदारों का शोषण हो रहा है । जबकि कोटेदार गांव में राशन वितरण का काम सरकार के निर्देशानुसार करता है , लेकिन सरकार द्वारा आठ माह से कोटेदारों  कमीशन न दिए जाने मे कोटेदारों में रोष ब्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 जून से 22 जून राशन वितरण नही करने किया जाएगा और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दिया गया ।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय कुमार राय एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष हृदय नरायन ने किया । इस अवसर पर मिट्ठूलाल ,जय प्रकाश यादव ,दशरथ यादव ,हरिलाल ,घूरे लाल ,सन्तोष,सियाराम ,लक्ष्मी देवी आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : सफाई कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को फूलपुर,  पवई  और अहरौला के सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में  फूलपुर तहसील में सफाई कमियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के बाद अपनी मांगो को लेकर  प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम फूलपुर नरेन्द्र गंगवार को दिया। 

 ज्ञापन पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, 1800 ग्रेड पे के स्थान पर 1900 ग्रेड पे करने, जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली भर्ती प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित का चयन प्रक्रिया करने, सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान की नियंत्रण से मुक्त करने के साथ ही सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक करने की मांग की गई।

  साथ ही सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग उठाई ।फूलपुर,  पवई  और अहरौला के सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे  फूलपुर तहसील में सफाई कमियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी नरेन्द्र गंगवार  दिया गया । 

  विरोध -प्रदर्शन की अगुवाई  जिला अध्यक्ष सीपी यादव  और ओमकार नाथ  द्वारा की गई।  इस मौके पर फूलपुर  ब्लाक अध्यक्ष सुबास यादव,  राकेश यादव,  लालमन अखिलेश, राम आधार, सन्देस अबधेश दानी,  दिलीप, खूबेलाल, जय नारायन,  तारा देवी, मोबिन थे।

*आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव ने बूथ कमेटी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । रणबहादुर यादव महाविद्यालय फूलपुर में रविवार को बूथ स्तरीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ गठन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव लालजी वर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।

मुख्यअतिथि लाल जी बर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष हमारा नेता हैं । जो सबसे बडा नेता हमारे बूथ पर है। जो समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने और अपना बूथ जिताने का काम करता है। बूथ का नेता ही हमारे लिए सबसे बड़ा है ।

उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का निर्देश है हमारे बूथों के कार्यकर्ता का सम्मान हमारे लिए जरूरी है। जो नेता उनका सम्मान नहीं करेगा उसे कभी सम्मान नहीं मिलेगा।

मुख्य अतिथि ने लाल जी बर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अदालतो मे हत्या कर दी जा रही है । सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां सरकार के हाथो की कठपुतली बनी है।

महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। सरकार इन मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती है। विधायक बेचई सरोज ने कहा की केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक जितना भी बजट प्रस्तुत किये हैं, वह आम जनता की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के बजाय और दयनीय होती जा रही है। भाजपा सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। पूर्व सांसद दारोगा सरोज ने कहा कि हर जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है।

हमारे बूथों नेताओं का सम्मान ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है। अध्यक्षता वसिउद्दीन और संचालन पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने किया इस मौके पर निखिल यादव ,गुडडू , चंदशेखर ,रमेश , चंद्र भान, बिजय बहादुर आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : फूलपुर रामलीला की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में बने सामुदायिक भवन में देर शाम शनिवार को फूलपुर रामलीला और दशहरा कमेटी की प्रेम कुमार पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान राम लीला की तैयारी को लेकर बैठक किया गया । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए दशहरा कमेटी फूलपुर के अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला व दशहरा भब्य रूप से कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सभी लोग रामलीला की तैयारी के लिए अभी से जुट जाय ।

इस मौके पर अंशुमान जायसवाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेठ उर्फ डिंपल ,राकेश विश्वकर्मा, अमरनाथ बरनवाल, मनोज यादव, अभय सिंह लालू, अंगद सोनकर, सरवन जयसवाल, अमरदीप विश्वकर्मा, अवनीश प्रजापति, मनोज सेठ प्रिंस पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : घायल परिवार की सहायता में उतरी सभासद एवं दशहरा कमेटी , 21हजार रुपये की किया मदद*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । शुक्रवार को विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे फूलपुर निवासी एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल लोगो के लिए फूलपुर नगर वासियों मदद लोगों ने बढ़ाया हाथ बढ़ाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर नगर के लोग बिंध्याचल चल से दर्शनार्थियों की कार मोहम्मदपुर के पास शुक्रवार की रात्रि दो बजे के करीब पलट गयी । जिसमे संदीप पुत्र हीरालाल , सुमन पत्नी संदीप ,लक्ष्मी देवी पत्नी प्रदीप ,शिवांगी पुत्री प्रदीप ,नितेश पुत्र प्रदीप, तारा पत्नी हीरालाल सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। सभी घायलो को आजमगढ़ में भर्ती कराया गया ।

जिसमें से दो की हालत गंभीर है । दोनो का इलाज प्राइवेट ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । एक ही परिवार के आधा दर्जन घायलों की मदद के लिए फूलपुर नगर वासियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । वार्ड सभासद आशीष कुमार के प्रयास से लोगों ने किया आर्थिक मदद किया । मदद की इसी कड़ी में फूलपुर की दशहरा रामलीला कमेटी ने ₹21000 की मदद किया है ।

पीड़ित परिवार के मदद के लिए वार्ड नंबर 1 के सभासद आशीष कुमार ने लोगों से मदद मांगी । जिसके अंतर्गत जहां कुछ लोगों ने मदद किया । वही शनिवार को रामलीला दशहरा कमेटी के प्रेम कुमार पांडेय और अमरनाथ बरनवाल के अगुवाई में अजय कुमार जायसवाल सहित डिंपल कुमार सोनी आदि ने 21000 का चेक सभासद ने घायल परिवार के मदद के लिए दिया गया।