*आजमगढ़ : यात्रियों से भरी बस में लगी आग , यात्रियों में हड़कंप , बड़ा हादसा टला*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली के शाहजेरपुर पुलिया के पास शुक्रवार शाम को 6 बजे एक चलती प्राइवेट बस के इजन ने आग लग गई। अचानक ऐसा होने से उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया। ड्राइबर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने बच गया । उस समय डीआईजी और कप्तान फूलपुर कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे , सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तत्काल फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह को घटनास्थल पर भेजा ।
चालक, खलासी और यात्रियों ने आग बुझाने की कोशिश की , इस बीच गाव के लोग पानी और बालू लेकर पहुच गये । ग्रामीणों के सहयोग से तब जाकर आग पर काबू पाया गया । सूचना पर दमकल भी पहुच गया। कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुच कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। बस में सवार सभी यात्रियों के अलावा चालक, खलासी सुरक्षित हैं। यात्रियों को एक घंटा बाद प्राईवेट वाहन से गन्तब्य के लिये भेजा गया। प्रतिदिन आज़मगढ़ से फूलपुर , माहुल होते हुए मिल्कीपुर जा रही प्राईवेट बस शाम को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में शाहजेरपुर गाव के पास पहुंची ही थी , कि उसमें आग लग गई।
बस चालक और खलासी सभी यात्रियों को जल्दी-जल्दी नीचे उतारा। यह संयोग रहा की सभी यात्री बाल बाल बच गये। बस में आग लगने की सूचना से लोगो मे हड़कम्प मच गया । मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुँच गया ।
उस समय आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी अखलेश कुमार और जिले के कप्तान अनुराग आर्य फूलपुर कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे , सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तत्काल फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह को घटना स्थल पर बस में फंसे यात्रियों की मदद के लिए भेज दिया ।
फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह का कहना है यात्रियों से भरी बस में आग लगी थी , ड्राइबर की सूझबूझ और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी घटना से बच गया ।
Jun 18 2023, 19:08