*तीन किशोर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, शादी समारोह छाया मातम*
फर्रुखाबाद ।बरात में आये तीन किशोर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई । शादी समारोह में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया । चीख-पुकार के साथ ही एक ही घर में तीन की मौत से शादी समारोह मातम में बदल गया ,खुशियां जहां की तहां धरी की धरी रह गई । लोगो की चीख-पुकार से सारे कार्यक्रम थम गए।
![]()
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जाजपुर बंजारा गांव के सामने फर्रुखाबाद दिल्ली रेलवे ट्रैक पर तीन बालक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। सुबह शौच करने जा रही महिलाओं ने तीनों बालकों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े देखने के बाद शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंच कर जानकारी दी,तो रेलवे ट्रैक पर तीन बालकों के शव पड़े होने से हड़कंप मच गया । गांव के ही रमाकांत की बेटी पूजा की जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव सालमपुर से बारात आई थी । मासूम रितिक 13, हरिओम 12 और विनीत 15 वर्ष की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है । उधर मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया है । जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम सालमपुर से आई बारात में तीनों बालक आए थे। फर्रुखाबाद दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले तीनों बालकों के शव पड़े मिले । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
Jun 18 2023, 15:46