वन विभाग के इशारे पर हो रहा अवैध कटान ,लकड़ी माफिया पर नहीं लग रहा अकुश
फरुखाबाद l थाना क्षेत्र के गांव कलुआपुर की तरफ से अवैध हरी लकड़ी भरा ट्रैक्टर जिसको रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से आगे बढ़ गया l अवैध कटान वन विभाग के इशारे पर हो रही है हरी लकड़ी धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली पर ढोई जा रही है । वन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है , जिसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं l
![]()
जब कि समय पर वन विभाग को जानकारी मिल जाती है फिर भी अवैध कटान चल रहा है l फिर भी कोई भी उस पर ध्यान नहीं दे रहा है, हरे भरे पेड़ों की जान निकाली जा रही है जब की शासन प्रशासन को इसकी जानकारी हैं कि हरे वृक्ष नहीं कांटे जाएंगे l
फिर भी कर्मचारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। ऐसे में कटान करने वाले माफियाओं की मनमानी चल रही है।। माफिया सांठगांठ करके कटान करा रहे हैं।तो मानव को कैसे ऑक्सीजन प्राप्त होगी हमारा वन विभाग कर्मचारियों से कहना है की ऐसे कटान करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जाए l
Jun 17 2023, 20:35