*कालाबाजारी करने वाले पांच दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त, 23 दुकानों के भरे नमूने*
फर्रुखाबाद- खाद, बीज और कीटनाशक दवाओ की कालाबाजारी करने वाले पांच दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किए गए। छापेमारी अभियान के तहत 38 दुकानें का निरीक्षण किया गया। 23 दुकानों के नमूने लिए गए। जिला कृषि विभाग ने जनपद में छापेमारी के दौरान कालाबाजारी करने वाले पांच बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
![]()
छापे के दौरान कायमगंज रेलवे रोड स्थित राजन बीज एजेंसी, रेलवे रोड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स, अचरा रोड नवाबगंज गुप्ता बीज भंडार, बाईपास नवाबगंज काव्या कृषि सेवा केंद्र और विजय खाद भंडार नवाबगंज के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कृषि विभाग की छापामारी की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए थे। छाप के दौरान प्रतिज्ञा खाद भंडार उम्मरपुर, केएस बीज भंडार नवाबगंज, गुप्ता बीज भंडार मोहम्मदाबाद रोड नवाबगंज एवं हर्ष खाद एवं बीज भंडार नवाबगंज की दुकान के अभिलेख अधूरे पाए गए।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप छापेमारी के दौरान 38 दुकानें चेक की गई और 23 दुकानों के नमूने भरे गए। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि बीज विक्रेताओं को बिक्री एवं स्टॉक रजिस्टर प्रमाणित कर दिए जाते हैं। जिससे दुकानदार प्रतिदिन रजिस्टर में विवरण अंकित कर अभिलेख ठीक रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि छापामार अभियान जारी रहेगा।
Jun 17 2023, 20:00