*फरियादियों की शिकायतें एक सप्ताह में निस्तारण करने के दिए निर्देश, जिलाधिकारी ने कहा-भूमि विवाद की शिकायतों को गंभीरता से लें*
फर्रुखबाद- तहसील कायमगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। शनिवार को चिलचिलाती धूप और उमस से फरियादी पसीने से तरबतर रहे फिर भी फरियाद करने वालों की भीड़ रही। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
![]()
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस से संबंधित विवाद दोनों पक्षों को बुलाकर पहले तो समझौते का प्रयास करें यदि नहीं मानता है पक्ष तो कार्रवाई करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले विवाद को ग्राम प्रधान आपस में बैठकर सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का प्रयास करें जिससे कोर्ट कचहरी और पुलिस तक न पहुंच सके। उन्होंने कहा कि गांव के छोटे-छोटे विवाद कभी कभी बड़ा रूप ले लेते हैं इसको रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए।
Jun 17 2023, 19:35