*गांव में मगरमच्छ पहुंचने से मचा हड़कंप, वन विभाग टीम ने पकड़ कर काली नदी में छोड़ा*
फर्रुखाबाद- विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सासापुर में रात्रि करीब 1 बजे मगरमच्छ गांव में घुस गया और लोगों के घरों के नजदीक पहुंच गया। गांव में मगरमच्छ पहुंचने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, इसके बाद डायल 112 पुलिस ने वन विभाग को गांव में मगरमच्छ होने की सूचना दी गई।
![]()
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर अपने कब्जे में लिया और सुबह करीब 5 बजे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर काली नदी में ले जाकर छोड़ा है। रात्रि 1 बजे से गांव में मगरमच्छ पहुंचने के बाद से सुबह 5 बजे तक ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा। वन विभाग की टीम ने गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर काली नदी के पुल से मगरमच्छ को नदी में छोड़ा है। वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को काली नदी में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, कुछ लोगों का कहना था कि काली नदी में इस दौरान पानी कम है इसलिए मगरमच्छ दोबारा आस-पास के गांव में जा सकता है।
Jun 17 2023, 19:24