*शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, कन्या पक्ष से ठग लिए दो लाख रुपए, शादी से कर दिया इनकार*
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी अरविंद की पुत्री फैंसी ने अमृतपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है l
![]()
बताते हैं कि फैंसी के दूर के रिश्तेदार अंशुल पुत्र मुकेश चंद्र कूड़ा गड़ी थाना नयागांव जिला एटा निवासी अंशुल पीड़िता को 2 वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो अंशुल के परिजनों उसके घर जाकर शादी तय कर दी ,फैंसी के परिजनों ने 5 लाख तक देने की इच्छा जताई 18 मई 2023 को अंशुल के परिजन व रिश्तेदार गांव सुभानपुर आए और गोद भराई की रस्म पूरी हुई l
लड़की पक्ष ने सामर्थ्य के अनुसार सम्मान करते हुए दो लाख रुपए की धनराशि अंशुल के परिजनों को दे दी किंतु अब अंशुल के पिता मुकेश चंद्र पुत्र वेदक मां, मौसा रंजन चाचा राजेश द्वारा 10 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया जब लड़की पक्ष ने रुपए मांगे तो विवाद कर जान से मारने की धमकी देने लगे l
पुलिस ने पीड़ित फैंसी की तहरीर पर अंशुल पुत्र मुकेश चंद्र ,मुकेश चंद्र पुत्र वेदक, राजेश पुत्र वेदक और मुकेश की मां ग्राम कुंडा गढ़ी थाना नयागांव जनपद एटा मौसा रंजन थाना अमृतपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है l
Jun 17 2023, 16:10