*आजमगढ़ : डीआईजी और कप्तान ने कोतवाली का किया निरीक्षण ,पुलिसिंग में सुधार के लिए जनता से मांगे सुझाव*
फूलपुर ( आजमगढ़) । डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार और पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को शाम 5 बजे कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के पहुंचते ही पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने थाने का शिकायत रजिस्टर, पंजीकृत मुकदमा, मालखाने का रखर खाव तथा विचाराधीन मुकदमा व गिरफ्तारी की जानकारी लिया और थाना परिसर का भी मुआयना के अलावा साफ सफाई को भी देखा ,और जनता से सीधे वार्ता किया ।
डीआईजी द्वारा थाना पर उपस्थित सम्भ्रांत लोगों से बात चीत भी किया गया तथा लोगों से पुलिस कार्यों के बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने नगर मे पुलिस बूथ बनाने का सुझाव दिया। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पुलिस बूथ बनाने का आश्वासन दिया कहा की यह कार्य जनप्रतिनिधिओ द्वारा किया जाना चाहिये । नगर पंचायत खुद इसका निर्माण करा सकता है। चन्द्र पाल चौधरी ने पुलिस कार्य शैली की सराहना किया। कस्बा के लोगो ने नगर ने फायर ब्रीग्रेड की स्थापना कराने का सुझाव दिया । जिसे उन्होँने लोगो को फायर ब्रिगेड की स्थापना का आश्वासन दिया ।
डीआईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि थाने के वार्षिक निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के माध्यम से क्षेत्र की जनता से रूबरू होने का अवसर मिला, लोगों का सुझाव मांगा गया, उसी के अनुसार पुलिस कार्यप्रणाली में बदलाव किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, सीओ अनिल कुमार वर्मा कोत वाल अनिल सिंह, एसई विपिन सिंह, अजय पांडेय, जेपी पांडेय, अशोक यादव, अरविंद यादव प्रदीप भारती , चंद्रपाल चौधरी, ब्यपार मडल अजय जयसवाल, आरिफ मोहम्मद आरिफ, महेंद्र यादव एडवोकेट थे।
Jun 16 2023, 19:33