*आजमगढ़ : इब्राहिमपुर में मजलिस का हुआ आयोजन ,मौलाना ने कहा कर्म के अनुसार मिलता फल*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर कोंहड़ा मे मजलिस का आयोजन किया गया। इसमे मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी और मौलाना शम्स तबरेज ने मजलिस को खिताब किया।
मौलाना ने जब हज़रत कासिम, इमाम हुसैन, इमाम हसन और जनाबे फातिमा का मसायब सुनाया तो सभी उपस्थित लोग रो पड़े।
मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी ने कहा कि हर नफ्स(इन्सान) को मौत का जायका (स्वाद) चखना है। जायका बनाया जाता है अल्लाह ने बताया है कि इसे बन्दो को बनाना चाहिये । उन्होंने कहा की जिस तरह से लोग आमाल ( कर्म) करेगे उसी तरह मौत का जायका बनेगा। हमारा आमाल ही जायका बनाने का फैसला करता है। इंसान की जिन्दगी का हर मरहला (वक्त) करबला मे मौजूद था। मौलाना शम्स तबरेज ने कहा की पानी की वजह से ही आज पूरी दुनिया जिंदा है।
पानी का तासीर( स्वाद) बदलता है। और एक दूसरे जिला या प्रदेश मे जाए तो तहजीब (बोल चाल की भाषा) भी बदल जाती है। उन्होने कहा की शिया कौम को तोड़ने वाले का खून और पानी दोनो खराब होता है। मजलिस शुरू होने से पूर्व शायर जफर आज़मी, नासिर आज़मी, शहंशाह मिर्जा पूरी ने नजराने अकीदत पेश किया। निजामत मौलाना शोजफ जलालपुरी ने किया। संयोजक सैयद हसन और डाक्टर सैयद काज़िम हुसैन ने किया। इस मौके पर काफी संख्या मे अजादर (लोग) मौजूद थे।
Jun 16 2023, 19:07