*गौशाला प्रबंधन में रुचि ना लेने पर डीएम ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के पावर सीज करने के दिए निर्देश*
फर्रुखाबाद l बृहद गोवंश आश्रय स्थल नवादा दोयम ब्लाक मोहम्मदाबाद का डीएम संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला प्रबंधन कार्य में रुचि न लेने पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के वित्तीय पावर तत्काल प्रभाव से सीज करने के कड़े निर्देश दिए हैं l साथ ही स्पष्टीकरण मांगने के भी निर्देश दिए l
![]()
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 220 गोवंश है। एक गाय बीमार है।नये गोवंश आये है उनको छोड़कर शेष सभी की ईयर टेगिंग हो गयी है। गौशाला में 04 गौपालक है।
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मई माह से गोवंश को हरा चारा नहीं दिया गया है और ना ही कोई व्यवस्था की गई l लगभग एक वर्ष से ट्यूबवेल खराब है उसके संबंध में भी उच्च अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया l गोवंश के भरण पोषण में लापरवाही की जा रही है। गौशाला में गोबर का प्रबन्धन प्रोपर तरीके से नहीं किया जा रहा है। गौशाला प्रबन्धन के कार्यों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी रनवीर सिंह द्वारा कतई रूचि नहीं ली जा रही है।
इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी की वित्तीय पॉवर पर तत्काल प्रभाव से सीज करने साथ—साथ जिम्मेदारी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
Jun 16 2023, 18:28