*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को, योगाभ्यास को लेकर आयोजित की जाएं विभिन्न प्रतियोगिताएं डीएम*
फर्रुखाबाद l अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद भर में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी l
इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि योग सप्ताह का उद्घाटन 15 जून को सुबह 6:00 बजे जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में होगा l उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय, तहसीलो, ब्लाको एवं ग्राम पंचायतो एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो / हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर / आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर / संचालित आयुष चिकित्सालयो, समस्त पुलिस थाना / पुलिस लाइन /पी०एस०सी०बटालियन / एन०सी०सी०/ एन०एस०एस० / स्काउट गाइड / प्रान्तीय रक्षा दल, समस्त प्राथमिक विद्यालयो माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर विद्यालयो मे समुचित सफाई व्यवस्था करवाते हुये तकनीकी शिक्षण संस्थानो कृषि महाविद्यालयो, उच्च शिक्षा महाविद्यालयो, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयो एवं आयुष महाविद्यालयो मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योगाभ्यास कार्यक्रम तथा योग सप्ताह के तहत 15 से 21 जून को सुबह 06:00 बजे से 07:00 बजे तक निर्धारित योग प्रोटोकाल 'कराया जायेगा।
सभी शिक्षण संस्थान मे आशुभाषण, पोस्टर रंगोली स्लोग न एवं योगाभ्यास आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाये l डीएम ने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन मे आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकायो मे स्वच्छता अभियान चलाया जाये। योगाभ्यास के लिये जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटल सथल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नादियो, झीलो, तालावो, अमृत सरोवरो के किनारे एवं प्रमुख लैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थला को पर्यटल को बढ़ावा देने के उदेश्य से चयन में प्रमुखता दी जाये। कार्यक्रमो मे आनेवाले योगभ्यासियो द्वारा अपने घर के सदस्यो एवं अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाए। योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो की फोटो एवं प्रतिभागियो की संख्या का आयुष कवच पर अपलोड किया जायेगा। एप एवं वेवसाइड का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनसामान्य को अवगत कराया जाय। वाईब्रेक प्राटोकाल / ऐप का सभी सरकारी कार्यालयो मे अभ्यास कराया जाये l
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधिक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, वी०एस०ए०, l डी०आई०ओ०एस० क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित समस्त सरकारी विभागो एवं स्वयसेवी संस्थाओ के लोग उपस्थिति रहे ।

Jun 16 2023, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k