dhanbad

Jun 15 2023, 17:47

कॉमरेड ए के राय को उनकी जयंती पर दी गयी श्रद्धाजली,बक्ताओं ने कहा- वे शोषित पीड़ित एवं मजदूरों के हितों के लिए समर्पित थे

धनबाद(सिन्दरी ): मार्क्सवादी समन्वय समिति सिंदरी की ओर गुरूवार को पीडीआईएल गेट के पास पूर्व सांसद ए के राय की जयंती को संघर्ष दिवस के रूप मे मनाया गया।

सर्वप्रथम कामरेड राय की चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

तदोपरांत जब तक सुरज चांद रहेगा राय आपका नाम रहेगा के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर अम्बुज कुमार मंडल ने कहा ए के राय शोषितों पीडितों एवं मजदूरो के हक लिए संघर्षशील रहना ही उनका मकसद था।

सुरेश प्रसाद ने कहा कि ए के राय हक और अधिकार को प्राप्त करने के लिए संघर्ष को ही एक मात्र रास्ता चुने और वामपंथी ताकत ही दक्षिणपंथी ताकत को परास्त कर सकता है।

विकास कुमार ठाकुर, महालाल हासदा, सहदेव सिंह, बिरंची महतो, नयन दत्ता, गौतम प्रसाद ,नुनूलाल टुडू ,विमल रवानी, दिपक बनर्जी, रोहित महतो, दीपू होरो, अमर सिंह, दशरथ ठाकुर इत्यादि थे।

dhanbad

Jun 15 2023, 17:46

धनबाद: मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

धनबाद, (झरिया) : पूर्व विधायक व मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की 32वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। अपने प्रिय मजदूर नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कतरास मोड़ स्थित सूर्यदेव चौक पर भीड़ जुटी।

स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा पर उनकी पत्नी झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, बहू भाजपा नेत्री रागिनी सिंह व परिवार के सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में स्वर्गीय सिंह की तस्वीर पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

dhanbad

Jun 15 2023, 17:45

धनबाद: गोली से मारे गए ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय का शव पहुंचते ही मची चीख-पुकार

धनबाद: झरिया : पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी सेलकर्मी व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय (45) का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास लाया गया।

शव आते ही परिजनों की चीख-पुकार सभी की आंखें नम हो गईं। मालूम हो कि बुधवार को प्रवीण राय को उनके कार्यालय में ही दिनदहाड़े दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल संचालक राज किशोर सिंह को भी कमर में गोली लगी है।

उनकी हालत नाजुक है। हत्यारों ने प्रवीण राय के सिर में तीन गोली मारी है। एक गोली हाथ में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले।

dhanbad

Jun 15 2023, 17:43

धनबाद: 30 वर्षीय बिजली मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी बिजली मिस्त्री 30 वर्षीय विक्की कुमार ने बुधवार की देर रात अपने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी.

dhanbad

Jun 13 2023, 19:17

बोकारो एयरपोर्ट का कार्य 90 फीसदी पूरा,रनवे भी है तैयार, लाइसेंस मिलते ही शुरू होगी उड़ान


बोकारो : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में सोमवार को बोकारो परिसदन में जिला प्रशासन की उपस्थिति में बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ अहम बैठक की गयी. इसमें मंत्री ने उपायुक्त को हर माह बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य में प्रगति की जानकारी मिल सके.

 इस दौरान बताया गया कि 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुकी है. रनवे भी तैयार है. लाइसेंस के लिए जल्द अप्लाई करने को कहा गया है. मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त कीर्ति श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.

dhanbad

Jun 13 2023, 19:15

सुरक्षित ढंग से कोयला उत्पादन करना पहली प्राथमिकता : रामधारी


धनबाद : कोल इण्डिया सुरक्षा समिति सदस्य सह धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी ने मंगलवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कुसुण्डा क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। सबसे पहले महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों से नक्सा देख कर कोयला उत्पादन,परियोजना व सुरक्षा की विस्तृत जानकारी लिया। 

उसके बाद कुसुण्डा के एडीआईसी उत्खनन परियोजना पहुँचकर कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इन्होने स्टुचरी मेन पावर बढ़ाने पर जोर देते हुए टीम ने परियोजना के हाईवाल देख आपत्ति जताई। लाईटींग को सुरक्षा के दृष्टी से और भी दुरूस्त करने की बात कही।

उन्होने ने प्रबंधन को हॉल रोड का ग्रेडियन को ठीक करने, वातानुकुल मौसम के अनुरूप रेस्ट सेल्टर में सुख-सुविधा, सेल्टर में पीने का पानी व्यवस्था, बेंच को ठीक करने, परियोजना में प्रकाश का समुचित व्यवस्था आदि करने पर जोर दिया। अधिकारियों के साथ ब्लास्टिंग स्थल, पम्प हाउस एवं सवस्टेशन का मुआयना किया और कहा कि आज माइंस में जो कमियां है उसे देखने आये हैं। सुरक्षा एवं उत्पादन में जो त्रुटियाँ मिली है जिसे उच्च प्रबंधन को अवगत करायेगें। 

हमारा प्रयास रहेगा कि सुरक्षित ढंग से कोयले का उत्पादन हो और नियमित जल छिड़काव करने की बात कही। सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर चिन्ता जताई और कहा कि सुरक्षा में चुक के कारण हीं खदानों में दुर्घटना घटती है।

ध.को.क.संघ के अध्यक्ष सह सुरक्षा समिति सदस्य बीसीसीएल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान परियोजना में सुरक्षा की कई खामिया पाई गई है जिससे प्रबंधन को दुरूस्त करने की बात कही गई।मौके पर संघ की ओर से वीरभद्र सिंह उपाध्यक्ष सह प्रभारी, राजेन्द्र सिंह क्षेत्रीय सचिव, महाबीर चौहान क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य, कृष्ण कुमार सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री, बजरंगी कुमार शाखा सचिव धनसार कोलियरी, सतेन्द्र कुमार दांगी शाखा सचिव गोधर कोलियरी मौजूद थें, वहीं प्रबंधन की ओर से पी.के. दुवे महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव बीसीसीएल,बी,के. गोयल महाप्रबंधक कुसुण्डा,ज्ञानेश्वर साहव आई एस.ओ,आर.पी. गुप्ता क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, संजय सिंह क्षेत्रीय प्रबंधन आदि मौजूद थे।

dhanbad

Jun 13 2023, 19:13

हैवी ब्लास्टिंग से घर से लेकर स्कूल भवन की दीवारों में आई दरारें, खतरे में लोगों की जान

धनबाद : जिले में कोयला उत्पादन करने वाली बीसीसीएल बीसीसीएल अंतर्गत संचालीत होने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण हजारों लोगों के साथ स्कूल में शिक्षा पाने वाले स्कूली छात्रों का जीवन खतरे में आ गया है.

समय रहते अगर बीसीसीएल गंभीर नहीं हुई तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है. 

दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है जमीन फट गई है. झरिया बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा के 12 नंबर के लोग डर के साए में जीने को विवश है. क्योंकि भौरा देव प्रभा आउटसोर्सिंग खदान में लगातार हैवी ब्लास्टिंग के चलते आस-पास रहने वाले हजारों रैयतों निजी गुमान महतो हाई स्कूल पूरी तरह से जर्जर जमीन दोज होने के कगार पर है.

dhanbad

Jun 13 2023, 19:11

शराब पीने से मना करना बुजुर्ग को पड़ा़ महंगा, अपराधियों ने ले ली जान


धनबाद : धनबाद में एक बुजुर्ग को शराब पीने से मना करना इतना महंगा पड़ा़ कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी़ है. 

धनबाद जिले के जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के समीप रहने वाले 55 वर्षीय चांदो यादव को शराब पीने से मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई. बुजुर्ग ने शराब पीने से इनकार किया तो उसकी हत्या अपराधियों ने धारदार हथियार से कर दी.

dhanbad

Jun 13 2023, 11:58

ब्रेकिंग्: आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्राध्यापक का स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान हुई मौत


धनबाद: आइआइटी आइएसएम धनबाद में मंगलवार को स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान एक प्राध्यापक की मौत हो गयी. माइनिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक यशवंत गुजाला अपने साथियों के साथ स्वीमिंग पुल में नहाने गये थे. 

उस दौरान आइआइटी आइएसएम के स्वीमिंग पुल में कुल 28 लोग थे. इसमें प्राध्यापक, छात्र शामिल हैं. एक इंस्ट्रक्टर भी थे. अचानक यशवंत गुजाला डेंजर जोन में चले गये. जब तक दूसरे साथियों ने देखा तक तक उनकी मौत हो चुकी थी.

 उसके बाद प्रोफेसर उझाला को एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर सहित संस्थान के वरीय अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस में डटे हुए थे. इस तरह की घटना पहली बार आइआइटी आइएसएम में हुई है.

dhanbad

Jun 13 2023, 11:47

धनबाद: आज 13 जून से आइआइटी आइएसएम में तीसरा झारखंड स्कूल इनोवेशन चैंलेंज होगा शुरू

धनबाद: आइआइटी आइएसएम में 13 जून से तीसरा झारखंड स्कूल इनोवेशन चैंलेंज शुरू होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री बहुउद्देशीय भवन का भी उद्घाटन करेंगी. इसके बाद वह ओवल में पौधारोपण करेंगी.

 झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज का आयोजन नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) व आइआइटी (आइएसएम) का इनोवेशन हब कर रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना है. उनके इनोवेटिव आइडिया को एक बेहतर प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है. 

प्रतिभागी छात्रों को अपने समुदायों की चुनौतियों को पहचान कर अपकी कल्पना और रचनात्मकता से वैज्ञानिक हल देना है. झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2023 की थीम ‘स्मार्ट टेक्नोलॉजी फॉर एंड है’.