*तापमान 42 के पार पहुंचने पर लोग बिलबिलाए, लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोगों ने इधर उधर बैठकर किया समय व्यतीत*
फर्रुखाबाद l जनपद का तापमान 42 डिग्री के पार होने पर लोग बेचैन रहे ,यही नहीं लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोगों ने इधर-उधर बैठकर अपना समय व्यतीत किया तो कुछ तो ठंडा पेय पदार्थ पीकर गर्मी से राहत महसूस की l
![]()
मंगलवार को सूरज की तपन से लोग खासे परेशान रहे l इसका मुख्य कारण जिले का तापमान 42 के पार होने पर लोगों ने गर्मी का एहसास किया यही नहीं एसी और कूलर में रहने वाले आज सड़क पर नहीं दिखाई दिए l शहर के मुख्य मार्गों की सड़कों और दुकानों पर कोई खास भीड़ नहीं दिखाई दी l
कुछ लोगों का कहना है कि अगर इसी तरीके से गर्मी पड़ी तो व्यापार के साथ-साथ लोगों को का बाहर निकलना भी दूभर हो जाएगा l तो कुछ लोगों का कहना है कि अभी तो जून का महीना चल रहा है जुलाई-अगस्त में गर्मी के साथ-साथ बारिश का कहर भी झेलना पड़ेगा l
भीषण गर्मी से सराबोर रहे सांसद विधायक
फर्रुखाबाद l पीएम मोदी कार्यकाल के नौ साल पूरे होने प्रेस वार्ता आवास विकास स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व सांसद मुकेश राजपूत प्रेस वार्ता कर रहे थे तभी बिजली गुल हो गई l सदर विधायक ने प्रेस वार्ता में मुख्यालयों में 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे थे l उसी दौरान प्रेस वार्ता में बिजली न होने से गर्मी व पसीने से तर बतर भाजपा सांसद बेहाल हुए l यही नहीं गर्मी से निजात पाने के लिए सांसद मुकेश राजपूत को प्रेस नोट से हवा करने को मजबूर होना पड़ा l
Jun 13 2023, 18:24