*आजमगढ़ : कोटेदार संघ की हुई बैठक ,आठ महीने से कमीशन न मिलने कारण नही बाटेंगे मुफ्त राशन ,कार्य बहिष्कार की दिया चेतावनी*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । कोटेदारों का आठ माह से सरकार द्वारा कमीशन देने को लेकर कोटेदार संघ ने फूलपुर में बैठक किया गया । इस दौरान आक्रोशित कोटेदारों ने मुफ्त राशन न बाटने के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिया है ।
बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विजय कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश है कि 13 जून से 22 जून के बीच मे मुफ्त राशन बांटा जाये, लेकिन पिछले आठ माह से सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के कोटेदारों का मिलने वाले कमीशन को सरकार रोक कर रखी है।
कमीशन न मिलने से कोटेदारों को राशन वितरण करने में दिक्कत आ रही है ।सभी कोटेदार इसी कमीशन के बल पर अपने परिवार की देख रेख करते हैं ।
कोटेदारों का शोषण हो रहा है । जबकि कोटेदार गांव में राशन वितरण का काम सरकार के निर्देशानुसार करता है , लेकिन सरकार द्वारा आठ माह से कोटेदारों कमीशन न दिए जाने मे कोटेदारों में रोष ब्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 जून से 22 जून राशन वितरण नही करने किया जाएगा और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दिया गया ।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय कुमार राय एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष हृदय नरायन ने किया । इस अवसर पर मिट्ठूलाल ,जय प्रकाश यादव ,दशरथ यादव ,हरिलाल ,घूरे लाल ,सन्तोष,सियाराम ,लक्ष्मी देवी आदि लोग रहे ।
Jun 13 2023, 17:10