*आजमगढ़ : इब्राहिमपुर में मजलिस का हुआ आयोजन ,मौलाना ने कहा कर्म के अनुसार मिलता फल*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर कोंहड़ा मे मजलिस का आयोजन किया गया। इसमे मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी और मौलाना शम्स तबरेज ने मजलिस को खिताब किया।

मौलाना ने जब हज़रत कासिम, इमाम हुसैन, इमाम हसन और जनाबे फातिमा का मसायब सुनाया तो सभी उपस्थित लोग रो पड़े।

मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी ने कहा कि हर नफ्स(इन्सान) को मौत का जायका (स्वाद) चखना है। जायका बनाया जाता है अल्लाह ने बताया है कि इसे बन्दो को बनाना चाहिये । उन्होंने कहा की जिस तरह से लोग आमाल ( कर्म) करेगे उसी तरह मौत का जायका बनेगा। हमारा आमाल ही जायका बनाने का फैसला करता है। इंसान की जिन्दगी का हर मरहला (वक्त) करबला मे मौजूद था। मौलाना शम्स तबरेज ने कहा की पानी की वजह से ही आज पूरी दुनिया जिंदा है।

पानी का तासीर( स्वाद) बदलता है। और एक दूसरे जिला या प्रदेश मे जाए तो तहजीब (बोल चाल की भाषा) भी बदल जाती है। उन्होने कहा की शिया कौम को तोड़ने वाले का खून और पानी दोनो खराब होता है। मजलिस शुरू होने से पूर्व शायर जफर आज़मी, नासिर आज़मी, शहंशाह मिर्जा पूरी ने नजराने अकीदत पेश किया। निजामत मौलाना शोजफ जलालपुरी ने किया। संयोजक सैयद हसन और डाक्टर सैयद काज़िम हुसैन ने किया। इस मौके पर काफी संख्या मे अजादर (लोग) मौजूद थे।

*आजमगढ़ : कोटेदार संघ की हुई बैठक ,आठ महीने से कमीशन न मिलने कारण नही बाटेंगे मुफ्त राशन ,कार्य बहिष्कार की दिया चेतावनी*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । कोटेदारों का आठ माह से सरकार द्वारा कमीशन देने को लेकर कोटेदार संघ ने फूलपुर में बैठक किया गया । इस दौरान आक्रोशित कोटेदारों ने मुफ्त राशन न बाटने के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिया है । 

 

बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विजय कुमार राय ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश है कि 13 जून से 22 जून के बीच मे मुफ्त राशन बांटा जाये, लेकिन पिछले आठ माह से सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के कोटेदारों का मिलने वाले कमीशन को सरकार रोक कर रखी है।

कमीशन न मिलने से कोटेदारों को राशन वितरण करने में दिक्कत आ रही है ।सभी कोटेदार इसी कमीशन के बल पर अपने परिवार की देख रेख करते हैं ।

कोटेदारों का शोषण हो रहा है । जबकि कोटेदार गांव में राशन वितरण का काम सरकार के निर्देशानुसार करता है , लेकिन सरकार द्वारा आठ माह से कोटेदारों  कमीशन न दिए जाने मे कोटेदारों में रोष ब्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 जून से 22 जून राशन वितरण नही करने किया जाएगा और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दिया गया ।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय कुमार राय एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष हृदय नरायन ने किया । इस अवसर पर मिट्ठूलाल ,जय प्रकाश यादव ,दशरथ यादव ,हरिलाल ,घूरे लाल ,सन्तोष,सियाराम ,लक्ष्मी देवी आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : सफाई कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को फूलपुर,  पवई  और अहरौला के सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में  फूलपुर तहसील में सफाई कमियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के बाद अपनी मांगो को लेकर  प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम फूलपुर नरेन्द्र गंगवार को दिया। 

 ज्ञापन पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, 1800 ग्रेड पे के स्थान पर 1900 ग्रेड पे करने, जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली भर्ती प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित का चयन प्रक्रिया करने, सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान की नियंत्रण से मुक्त करने के साथ ही सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक करने की मांग की गई।

  साथ ही सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग उठाई ।फूलपुर,  पवई  और अहरौला के सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे  फूलपुर तहसील में सफाई कमियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी नरेन्द्र गंगवार  दिया गया । 

  विरोध -प्रदर्शन की अगुवाई  जिला अध्यक्ष सीपी यादव  और ओमकार नाथ  द्वारा की गई।  इस मौके पर फूलपुर  ब्लाक अध्यक्ष सुबास यादव,  राकेश यादव,  लालमन अखिलेश, राम आधार, सन्देस अबधेश दानी,  दिलीप, खूबेलाल, जय नारायन,  तारा देवी, मोबिन थे।

*आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव ने बूथ कमेटी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । रणबहादुर यादव महाविद्यालय फूलपुर में रविवार को बूथ स्तरीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ गठन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव लालजी वर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।

मुख्यअतिथि लाल जी बर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष हमारा नेता हैं । जो सबसे बडा नेता हमारे बूथ पर है। जो समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने और अपना बूथ जिताने का काम करता है। बूथ का नेता ही हमारे लिए सबसे बड़ा है ।

उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का निर्देश है हमारे बूथों के कार्यकर्ता का सम्मान हमारे लिए जरूरी है। जो नेता उनका सम्मान नहीं करेगा उसे कभी सम्मान नहीं मिलेगा।

मुख्य अतिथि ने लाल जी बर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अदालतो मे हत्या कर दी जा रही है । सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां सरकार के हाथो की कठपुतली बनी है।

महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। सरकार इन मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती है। विधायक बेचई सरोज ने कहा की केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक जितना भी बजट प्रस्तुत किये हैं, वह आम जनता की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के बजाय और दयनीय होती जा रही है। भाजपा सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। पूर्व सांसद दारोगा सरोज ने कहा कि हर जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है।

हमारे बूथों नेताओं का सम्मान ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है। अध्यक्षता वसिउद्दीन और संचालन पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने किया इस मौके पर निखिल यादव ,गुडडू , चंदशेखर ,रमेश , चंद्र भान, बिजय बहादुर आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : फूलपुर रामलीला की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में बने सामुदायिक भवन में देर शाम शनिवार को फूलपुर रामलीला और दशहरा कमेटी की प्रेम कुमार पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान राम लीला की तैयारी को लेकर बैठक किया गया । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए दशहरा कमेटी फूलपुर के अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला व दशहरा भब्य रूप से कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सभी लोग रामलीला की तैयारी के लिए अभी से जुट जाय ।

इस मौके पर अंशुमान जायसवाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेठ उर्फ डिंपल ,राकेश विश्वकर्मा, अमरनाथ बरनवाल, मनोज यादव, अभय सिंह लालू, अंगद सोनकर, सरवन जयसवाल, अमरदीप विश्वकर्मा, अवनीश प्रजापति, मनोज सेठ प्रिंस पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : घायल परिवार की सहायता में उतरी सभासद एवं दशहरा कमेटी , 21हजार रुपये की किया मदद*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । शुक्रवार को विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे फूलपुर निवासी एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल लोगो के लिए फूलपुर नगर वासियों मदद लोगों ने बढ़ाया हाथ बढ़ाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर नगर के लोग बिंध्याचल चल से दर्शनार्थियों की कार मोहम्मदपुर के पास शुक्रवार की रात्रि दो बजे के करीब पलट गयी । जिसमे संदीप पुत्र हीरालाल , सुमन पत्नी संदीप ,लक्ष्मी देवी पत्नी प्रदीप ,शिवांगी पुत्री प्रदीप ,नितेश पुत्र प्रदीप, तारा पत्नी हीरालाल सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। सभी घायलो को आजमगढ़ में भर्ती कराया गया ।

जिसमें से दो की हालत गंभीर है । दोनो का इलाज प्राइवेट ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । एक ही परिवार के आधा दर्जन घायलों की मदद के लिए फूलपुर नगर वासियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । वार्ड सभासद आशीष कुमार के प्रयास से लोगों ने किया आर्थिक मदद किया । मदद की इसी कड़ी में फूलपुर की दशहरा रामलीला कमेटी ने ₹21000 की मदद किया है ।

पीड़ित परिवार के मदद के लिए वार्ड नंबर 1 के सभासद आशीष कुमार ने लोगों से मदद मांगी । जिसके अंतर्गत जहां कुछ लोगों ने मदद किया । वही शनिवार को रामलीला दशहरा कमेटी के प्रेम कुमार पांडेय और अमरनाथ बरनवाल के अगुवाई में अजय कुमार जायसवाल सहित डिंपल कुमार सोनी आदि ने 21000 का चेक सभासद ने घायल परिवार के मदद के लिए दिया गया।

*आजमगढ़ : यूनियन बैंक आफ इंडिया के एमएसएमइ मेगा आउटरीच कैंप का हुआ आयोजन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को एमएसएमइ मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया है। इसमे नए ग्राहकों और कुछ पुराने ग्राहकों के बीच बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 85 खातो मे 7.50 करोड़ ऋण स्वीकृति की गई।

कार्यक्रम में उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आज़मगढ़ बीबी सहाय, क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार , शाखा प्रबंधक फूलपुर अंकित तिवारी और क्रेडिट आफिसर आदि मौजूद थे। उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राहकों को एमएसएमइ से संबंधित जानकारी मुहैया कराना है।

सभी ग्राहकों को जानकारी दी गई कि कैसे आप बैंकों के उत्पाद के बारे में जानकारी लेते हुए अच्छे से अच्छे उत्पाद का लाभ अपनी जरूरत के हिसाब से प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आज़मगढ़ ने ग्राहक और बैंक के बीच के रिश्तों के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार ने सभी ग्राहकों को बैंक के उत्पाद के विषय में बारी-बारी से अवगत कराया।

यूनियन नारी शक्ति, यूनियन इक्विपमेंट, डाक्टरों के लिए यूनियन आयुष्मान समेत यूनियन जीएसटी स्कीम के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि बैंक आपको बिना किसी परेशानी के ऋण देने के लिए सदैव तत्पर है। आप एक अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं प्रोजेक्ट डेवलप की मदद से अपने प्रोजेक्ट को बनवाएं। जिससे की आपको बार-बार बैंक का चक्कर ना काटना पड़े। किसी भी असुविधा में शाखा प्रबंधक से मिलें और अपनी परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराएं।

शाखा प्रबंधक अंकित तिवरि से सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विकास कुमार और आशीष चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रजत जैन, नरेंद्र चौहान, रोनित लकरा, अंकित तिवारी, अजय जायसवाल, मनीष कुमार, राजित यादव, आसिफ अंसारी, सुरेन्द्र कुमार आदि लोग थे ।

*आजमगढ़ : वेजिलेंस टीम के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान , 8 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,15 लोगों का काटा गया विद्युत कनेक्शन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के चमावां गांव में बिद्युत चोरी और बकाया दारो के खिलाफ चलाए जा रहे विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस दौरान विद्युत विभाग ने चैकिंग अभियान के तहत 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया गया , और एक का विद्युत भार बढ़ाया गया ।विद्युत बिजलेंस टीम आज़मग़ढ़ और स्थानीय उपखण्ड फूलपुर के विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की टीम शामिल रही ।

गोपनीय ढंग से चमावां गाँव मे चेकिंग टीम के पहुचने पर अफरा तफरी मच गयी । भारी पुलिस बल के साथ बिजलेंस टीम के सदस्य और उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार ,अवर अभियंता निखिल शेखर सिह मनीष कुमार के साथ लाइन मैन , मीटर रीडर , एसएसओ की भारी भरकम टीम के द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया । उड़का दल के द्वारा घर घर चेकिंग अभियान चलाया गया ।

उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार ने बताया कि जिले से आयी वेजिलेंस टीम और फूलपुर की टीम के द्वारा चमावां गांव में बाईपास के माध्यम से बिद्युत मोटर , एसी आदि सहित चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे 8 उपभोक्ताओ को पकड़ा गया है इनके खिलाफ बिद्युत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । विद्युत उपभोक्ता इजहार अहमद के घर का विद्युत भार में वृद्धि किया गया । 15 बिद्युत बकायादारों के खिलाफ बिद्युत बिच्छेदन किया गया । बकायदारों से मौके पर 35 हजार राजस्व की वसूली की गई । चेकिंग अभियान के दौरान गांव में हड़कंप मच गया ।

इस अवसर पर बिजलेंस इस्पेक्टर अब्दुल जब्बार खा, एसएचओ अशोक सिह, उपखण्ड अधिकारी बिनोद कुमार ,अभियन्ता निखिल शेखर सिह , मनीष कुमार , आशीष, प्रशांत ,सन्तोष, राधेश्याम यादव ,लाइन मैन राज कुमार ,रमाकान्त, चन्द्रशेखर ,बिपिन आदि उपस्थित रहे।

*माहुल नगर के उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील नगर पंचायत माहुल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2022-2023 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया । इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश चन्द आर्य ने नगर में साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया ।

नगर पंचायत माहुल के सभागार में बुधवार की सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें नगर में सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने स्वच्छ भारत अभियान माहुल के ब्रांड एम्बेस्डर डॉक्टर अविनाश पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई करने वाले ,गलियों को बिना किसी आदेश के स्वच्छ रखने वाले , अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन करने वाले सफाई कर्मियों को पुष्प माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया । जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सफाईकर्मचारी सुरेन्द्र गौड़ को एक स्मार्ट एलईडी टीवी और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सफाई कर्मचारी अमरनाथ को एक स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया गया । वहीं अन्य तीन सफाई कर्मचारियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस तरह के सम्मान से सफाई कर्मचारी इतने खुश हुए कि घंटों तक मिले सम्मान की सराहना करते रहे ,चेहरे से उत्साहित नजर आए ।

अधिशाषी अधिकारी दिनेश चन्द्र आर्य ने कहा कि एक लक्ष्य बनाकर नगर को स्वच्छ रखने के प्रयास तेज किए हैं। जिसके परिणाम भी जल्द ही नगरवासियों के सामने आने लगे। उसी का परिणाम है कि वैसे नगर में सफाई का टोटा रहता था। लेकिन आज नगर में 24 घंटे में दो बार सफाई का क्रम लगातार संचालित रहता है। जिसमें सफाई कर्मियों का अहम योगदान है। साथ ही नगर वासियो का भी विशेष सहयोग रहा है।

स्वच्छ भारत अभियान के माहुल नगर के ब्रांड एम्बेस्डर डा अविनाश पाण्डेय ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें इसलिए दिया गया है, क्योंकि वे वास्तव मे इसके हकदार हैं। यह इनकी नियमित कार्यशैली है । उनहोने अधिशासी अधिकारी की तारिफ करते हुए कहा कि माहुल के लोगो का सौभाग्य है ,कि उनको ऐसे अधिकारी मिले है । जो इतनी दूरगामी सोच रखते है ,उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है।

इस अवसर पर नजरे आलम, नीरज मौर्य, प्रभाकर यादव, रामविजय , सफाई नायक संजय, दिनेश एवं नगर पंचायत के सम्स्त कर्मचारी उपिस्थत रहे ।

*प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरणास्रोत बने किसान महेंद्र सिंह*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा प्राकृतिक खेती के लिए कई सम्मान से सम्मानित किसान महेन्द्र सिंह 2016 से प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए हैं । इनके द्वारा प्राकृतिक खेती की शुरुआत 1 एकड़ से शुरू की गई । इस समय 5 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती महेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है । इनके द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है । बहुत से किसान इनसे प्रभावित होकर प्राकृतिक खेती करके कम लागत में अधिक पैदावार कर रहे हैं ,और जहरमुक्त अनाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं । किसान महेंन्द्र सिंह के द्वारा गाय से 30 एकड़ खेती करने की विधि बतायी जा रही है जो लोगों के किए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं ।

दर्जनों प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित हो चुके महेन्द्र सिंह

फूलपुर ब्लाक के खरसहन खुर्द निवासी महेंद्र सिंह के द्वारा इस समय आजमगढ़ जिला के अलावा प्रदेश के दर्जनों जिले में प्राकृतिक खेती के वैज्ञानिक डॉ सुबास पार्लेकर के विधि से खेती के बारे में जागरूक किया जा रहा है । प्राकृतिक खेती के प्रगतिशील किसान महेन्द्र सिंह का कहना है कि 1 गाय से 30 एकड़ खेती कम लागत में किया जा सकता है । गाय के गोबर और मूत्र से जीवामृत,निमास्त्र ,घन जीवामृत आदि खाद तैयार करते हैं । बिना रासायनिक खाद के कम लागत में जहरमुक्त अनाज पैदा करते हैं ,और इतना ही नही हमारे खेत की उर्वरा शक्ति बनी रहती है । मुख्य फसल के सह फसल की खेती करने से आम के आम और गुठलियों के दाम भी मिल जाते हैं । इस अनाज को दोगुने ,तीन गुने दामों पर बेच देते हैं ।

1 गाय से 30 एकड़ खेती का अनुभव बता रहे महेंद्र सिंह

हमारे द्वारा दिये गए प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण से प्रभावित होकर जिले के दर्जनों किसान अब प्राकृतिक खेती करने की शुरुआत कर चुके हैं । प्राकृतिक खेती जे कृषि वैज्ञानिक डॉ सुभाष पार्लेरकर के प्रशिक्षण से प्रभावित होकर 2016 से मैं प्राकृतिक खेती की 1 एकड़ की शुरुआत किया हु , इस समय 5 एकड़ की खेती कर रहा हू । हमारे द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में चलाये गए प्रशिक्षण का परिणाम है कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के अलावा दर्जनों प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।