*बिजली न मिलने से गुस्साएं ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन*
फर्रुखाबाद। बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में दो गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन रिटौल कायमगंज का घेराव कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते रहे ।ग्रामीणों का कहना था कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है, गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा करते रहे । ग्रामीणों का कहना था कि इस भीषण गर्मी के मौसम में अघोषित विद्युत कटौती से शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र यदि बिजली नहीं मिलेगी तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिटौल विद्युत सब स्टेशन से जुड़े पितौरा और मिडौल गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर एसडीओ और एक्सईएन कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते रहे । ग्रामीणों का कहना था 2 से 3 घंटे ही विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे किसान खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा हैं । इस भीषण गर्मी के चलते घरों में रखें इलेक्ट्रिक उपकरण शोपीस बन गए हुए हैं, ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर लाइने और खराब ट्रांसफार्मरो के चलते फाल्ट होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे विद्युत सप्लाई मिलनी चाहिए लेकिन 3 से 4 घंटे ही बमुश्किल मिल पा रही है जिसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीओ कायमगंज ने काफी देर से हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया । उनके आश्वासन देने के बाद ग्रामीण मान गए और अपने अपने घर चले गए। एसडीओ ने कहा जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शेड्यूल के अनुसार दी जाएगी और जो लाइने खराब हो गई है उन्हें बदला जाएगा।
Jun 13 2023, 16:56