*युवक का शव फांसी पर लटका देख ,परिजनों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर लगाया हत्या का आरोप, दी पुलिस को तहरीर*
फर्रुखाबाद l शव फांसी पर झूलता हुआ देखकर परिजनों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर हत्या का आरोप लगाया है| पुलिस तफ्तीश कर रही है|
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रैसेपुर निवासी रावेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की वह अपने 30 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के साथ बीती रात समर पर लेटे हुए थे | उसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मान सिंह के पुत्र अतुल कुमार, मोरपाल का पुत्र रघुवीर, मौजीलाल का पुत्र सरनाम आये और गाली-गलौज व मारपीट करनें लगे |
जिससे काफी चोटें आयीं| रावेन्द्र के तीन दांत टूट गये| इसके साथ ही आरोप है कि आरोपी उनके पुत्र आदित्य को पकड़कर ले गये| जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 क दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपियों की तलाश की लेकिन आदित्य का कोई सुराग नही लगा| पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला जिसे वह लेकर चली गयी|
उधर परिजन आदित्य की तलाश कर रहे थे उसी दौरान सोमबार की सुबह आदित्य का शव गाँव से दूर एक खेत में आम के पेंड पर फांसी पर झूलता मिला है l घटना की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, कोतवाल अमर पाल, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य को एकत्र किया है l मृतक की माँ सत्यवती, पत्नी संध्या आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के दो पुत्रियाँ हैं |
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/648713624efe9.png)
Jun 13 2023, 16:52