ब्रेकिंग्: आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्राध्यापक का स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान हुई मौत


धनबाद: आइआइटी आइएसएम धनबाद में मंगलवार को स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान एक प्राध्यापक की मौत हो गयी. माइनिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक यशवंत गुजाला अपने साथियों के साथ स्वीमिंग पुल में नहाने गये थे. 

उस दौरान आइआइटी आइएसएम के स्वीमिंग पुल में कुल 28 लोग थे. इसमें प्राध्यापक, छात्र शामिल हैं. एक इंस्ट्रक्टर भी थे. अचानक यशवंत गुजाला डेंजर जोन में चले गये. जब तक दूसरे साथियों ने देखा तक तक उनकी मौत हो चुकी थी.

 उसके बाद प्रोफेसर उझाला को एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर सहित संस्थान के वरीय अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस में डटे हुए थे. इस तरह की घटना पहली बार आइआइटी आइएसएम में हुई है.

धनबाद: आज 13 जून से आइआइटी आइएसएम में तीसरा झारखंड स्कूल इनोवेशन चैंलेंज होगा शुरू

धनबाद: आइआइटी आइएसएम में 13 जून से तीसरा झारखंड स्कूल इनोवेशन चैंलेंज शुरू होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री बहुउद्देशीय भवन का भी उद्घाटन करेंगी. इसके बाद वह ओवल में पौधारोपण करेंगी.

 झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज का आयोजन नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) व आइआइटी (आइएसएम) का इनोवेशन हब कर रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना है. उनके इनोवेटिव आइडिया को एक बेहतर प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है. 

प्रतिभागी छात्रों को अपने समुदायों की चुनौतियों को पहचान कर अपकी कल्पना और रचनात्मकता से वैज्ञानिक हल देना है. झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2023 की थीम ‘स्मार्ट टेक्नोलॉजी फॉर एंड है’.

36 घंटे बाद रात के अंधेरे में जमीन खोद बच्चे का शव निकाला, कराया पोस्टमार्टम

झरिया : भौंरा में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से मारे गए 10 साल जितेंद्र के शव को पुलिस ने जमीन खोद कर निकाला। हादसे के 36 घंटे बाद जमीन से बच्चे का शव निकाल कर गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम कराया गया।

इसके बाद शव को हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित श्मशान घाट में दफना दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस शनिवार की रात दो बजे पांच लोगों को लेकर जहाजटांड़ दामोदर नदी किनारे दफनाए गए जितेंद्र के शव को गड्ढे से निकाला और उसके बाद सीधे पोस्टमार्टम हाउस लेकर चली गई। पोस्टमार्टम के लिए गए परसियाबाद के दो युवकों का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को हीरापुर तेलीपाड़ा श्मशान घाट में दफना दिया गया।

 इसके एवज में युवकों को कुछ राशि भी मिली है। हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखे हुए हैं। किसी से कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।इस संबंध में मृतक के दादा अर्जुन यादव, मां मीना देवी ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार को बुलाया था और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमति ली थी। 

जहां पर जितेंद्र को दफनाया गया था, वहां पर रात में दादा को लेकर पुलिस गई थी और शव को लेकर धनबाद चली गई।

बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार..?

दुंदीबाद में बूचड़खाना के कारण परिंदों का लगा रहता जमघट जो बना बाधक

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान संबंधित लंबित मामलों के निराकरण के लिए 12 जून को उच्च स्तरीय बैठक होगी. सेक्टर 01 स्थित बोकारो परिसदन में मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी.

बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी बोकारो जिला प्रशासन, बोकारो इस्पात प्रबंधन के पदाधिकारी व बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल होंगे. 

आपको बता दें कि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने एयरपोर्ट से उड़ान संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए शीतकालीन सत्र (दिसंबर-2022) में सदन में सवाल उठाया था. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम ने बैठक कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद बोकारो विधायक ने मंत्री को पत्र लिखा. 

आठ जून को मंत्री से फोन पर बात भी की थी. बोकारो विधायक श्री नारायण की लगातार पहल के बाद अंतत: बैठक रही है. 

बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एमओयू जनवरी माह को दोबारा हुआ था. इसके बाद से ही लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन पेड़ों की कटाई का काम पूरा नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर पर मेडिकल एयर एंबुलेंस व चार्टर्ड प्लेन के उतरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कॉमर्शियल विमान सेवा के लिए लाइसेंस सहित अन्य गाइडलाइन पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के हरी झंडी का इंतजार है. 

बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की दिशा में सबसे बड़ी बाधा मौजूदा समय में बूचड़खाना है. एयरपोर्ट के पश्चिम की ओर मौजूद दुंदीबाद बाजार साइड में मौजूद बूचड़खाना को हटाना अनिवार्य है. बूचड़खाना के कारण परिंदों का जमघट लगा रहता है. यह हवाई जहाज की उड़ान में सुरक्षा दृष्टिकोण से सही नहीं माना जाता है. माना जा रहा है कि 12 जून को होने वाली बैठक में इन सभी मसलों का समाधान निकाला जायेगा और उड़ान संबंधित प्रक्रिया पूरी होगी. समस्या समाप्त होने के बाद डीजीसीआइ का दौरा होगा. 

कुछ महीनों में उड़ान संभव होगा. 

बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पहले एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए हर संभव कोशिश की, नतीजा निर्माण हो सका. अब उड़ान के लिए हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है. शीतकालीन सत्र में इस संबंध में सवाल किया था. कई दौर की वार्ता हुई है. उम्मीद है बैठक में रास्ता निकलेगा.

मैथन डैम में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत दोस्तों के साथ गया था नहाने

धनबाद : निरसा स्थित मैथन डैम में डूबने से एक छात्र की मौत। छात्र का नाम विशाल बर्नवाल बताया जा रहा है जो कुमारधुबी ओपी क्षेत्र का है। 

बताया जा रहा है कि युवक मैथन स्थित केंद्रीय विद्यालय के 10वीं का छात्र था जो मैथन डैम अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था इसी क्रम में डूब गया। सूचना पर युवक के परिजन और मैथन पुलिस पहुंचे हैं।  मामला मैथन ओपी क्षेत्र का है।

सड़क दुर्घटना में BCCL इंजीनियर पति और पत्नी की मौत, पुत्र गंभीर

धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धैया-रानी बांध तालाब के समीप शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने बाइक पर सवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया। जिसमे भेलाटांड़ निवासी बीसीसीएल इंजीनियर पति और पत्नी की मौत हो गई। उनके बेटे ऋषभ दास (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए!

स्थानीय लोगों में बताया कि सिटी सेंटर की और से आ रही अनियंत्रित कार (JH 10 CF 0045) डिवाइडर से टकराकर बिजली पोल को तोड़ते हुए दूसरी लेन में चली गई जहां राणा दास की बाइक को टक्कर मार दी टक्कर के बाद अनियंत्रित कार पलट गई घटना के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके पर से फरार हो गए!

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात बीसीसीएल इंजीनियर राणा दास (45), अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे इस दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में बाइक आ गयी जिससे घटनास्थल पर ही राणा दास की मौत हो गई वही उनकी पत्नी मानसी दास (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि पुत्र ऋषभ दास (12 वर्ष) की स्थिति गंभीर बनी हुई है!

बताया जाता है कि एसयूवी कांग्रेस नेता हर्ष सिंह की कंपनी सिंह नेचुरल रिसोर्स प्रा. लि. के नाम पर रजिस्टर्ड है पुलिस की मदद से घायलों को पहले जालान अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है!

धनबाद: (गोविन्दपुर): अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक घूस लेते हुए गिरफ्तार


गोबिंदपुर। धनबाद एसीबी ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को धात लगाई एसीबी की टीम ने 15000 घूस लेते धर दबोचा. 

 एसीबी की टीम ने अंचल कार्यालय, गोबिंदपुर से गिरफ्तार कर अपने कार्यालय धनबाद लेकर आई है जांच पड़ताल की कार्रवाई चल रही है इस छापेमारी के बाद गोविंदपुर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है!

धनबाद: झारखंड बंद का दिखा व्यापक असर 60-40 नाय चलतौ के नारे से गुंजा बलियापुर चौक

धनबाद । बलियापुर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 60-40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर झारखंड का स्थाई निवासियों को नौकरी की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 10 जून 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया .

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूरा बाजार को बंद कर दिया गया बंदी का असर काफी हद तक नजर आए स्टूडेंट्स द्वारा बलियापुर चौक को पूरी तरह से जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दी गई. पहले सुबह से ही बलियापुर चौक को घेराबंदी कर स्टूडेंट्स ने चौराहे को गोलबंद कर आवागमन बाधित किया .इस दौरान चौराहे से लेकर बाइक सवार से लेकर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया .

वहीं झारखंड स्टेटस स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार स्थानीय नीति लागू नहीं करता है तब तक स्टूडेंट द्वारा पूरे झारखंड में आंदोलन होगा . झारखंड बंद का आवाहन दो दिवसीय है जिसमें 10 जून से लेकर 11 जून तक प्रभावि रहेगा!

ब्रेकिंग : धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, 10 साल के बच्चे सहित दो की मौत, कई के दबने की आशंका


झरिया :' धनबाद में एक बार फिर अवैध खनन के दौरान बड़ी घटना हो गई है. ताजा मामला झरिया के भौंरा का है, जहां अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है.

वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका.

एक घायल को ले जाया गया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय मदन प्रसाद उर्फ पवन और 10 वर्षीय जितेंद्र यादव की मौत हुई है. घटना के बाद एक घायल को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा कि यह घटना कोयला चोरी के दौरान हुई है. कुछ घायलों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे.

धनबाद से तीर्थ यात्रा के लिए जाने वालों को मिला तीन स्पेशल ट्रेन,जानिये कहाँ कहाँ कर सकते हैं आप यात्रा और होगा खर्च...?


धनबाद।(डेस्क) वैष्णोदेवी, शिरडी या गोवा जाना हो या फिर राजस्थान की मरुभूमि से माउंट आबू की वादियों में कुछ सुकून के पल गुजारना हो, तो हर जगह तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर आइआरसीटीसी ने अलग-अलग रूटों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

इनमें धनबाद, गोमो और बोकारो होकर तीन अलग-अलग रूटों की भारत गौरव ट्रेनें चलेंगी। वैष्णोदेवी के लिए इसी महीने, तो शिरडी-गोवा के लिए अगस्त और राजस्थान के लिए अक्टूबर में यात्रा शुरू होगी।

वैष्णोदेवी व हरिद्वार के लिए 25 को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

वैष्णोदेवी व हरिद्वार का तीर्थ कराने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 25 जून को चलेगी। यह सात रात और आठ दिनों की यात्रा होगी। दोनों तीर्थ दर्शन कराकर दो जुलाई को ट्रेन लौटेगी। कोलकाता से चलने वाली इस ट्रेन में धनबाद और आसपास के यात्री गोमो से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे। वापसी में भी गोमो तक आ सकेंगे।

इन स्टेशन से कर सकेंगे यात्रा

कोलकाता से चलने वाली ट्रेन से खड़गपुर, टाटा, मूरी, रांची, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, हजारीबाग रोड, कोडरमा गया सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय।

इन स्थलों पर जा सकेंगे

वैष्णोदेवी, हरिद्वार में भारत माता मंदिर दर्शन के साथ शाम को हर की पौड़ी में गंगा आरती, ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला व त्रिवेणी घाट।

किस श्रेणी में कितना किराया इकोनामी

13,680 रुपये में स्टैंडर्ड, 21,890 रुपये में कंफर्ट और 23,990 रुपये में राजस्थान में दुर्गापूजा की छुट्टियां बिता सकते हैं।

20 अक्टूबर को चलेगी ट्रेन

दुर्गापूजा की छुट्टियां इस बार राजस्थान में बिता सकते हैं।

 20 अक्टूबर को भारत गौरव ट्रेन रायल राजस्थान टूर पर ले जाएगी। 

11 रात और 12 दिनों की यात्रा बेहद यादगार होगी। जैसलमेर की मरुभूमि से माउंट आबू की वादियों तक की यात्रा करा कर 31 अक्टूबर को ट्रेन लौटेगी। 

कोलकाता से चलने वाली इस ट्रेन से धनबाद के साथ गोमो से भी यात्रा की जा सकेगी।

इन स्टेशनों से कर सकेंगे यात्रा

बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय। इन जगहों पर जा सकेंगे: अजमेर, पुष्कर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व जयपुर। किस श्रेणी में कितना किराया इकोनामी - 20,650 रुपये स्टैंडर्ड - 30,760 रुपये कंफर्ट - 34,110 रुपये।

शिरडी-गोवा में मनाएं आजादी का जश्न

13 अगस्त को चलेगी ट्रेन से इस बार आप आजादी का जश्न शिरडी और गोवा में मना सकते हैं। पहली बार धनबाद होकर इस रूट के लिए भारत गौरव ट्रेन चलेगी। 

13 अगस्त से शुरू होने वाली यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी। यात्रा पूरी कर 23 अगस्त को ट्रेन लौटेगी। 

कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में धनबाद के साथ ही बोकारो और चंद्रपुरा से भी यात्रा शुरू की जा सकेगी।

इन स्टेशनों से कर सकेंगे यात्रा: 

बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मूरी, रांची, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राज नंदनगांव, गोंडिया व नागपुर। इन स्थलों पर ले जाएगी ट्रेन: औरंगाबाद में अजंता व एलोरा गुफा, शिरडी साईं बाबा व सिंगनापुर और दक्षिण व उत्तर गोवा। 

किस श्रेणी में कितना किराया: इकोनामी - 21,050 रुपये, 

स्टैंडर्ड - 31,450 रुपये, कंफर्ट - 34,500 रुपये।

वैष्णोदेवी और हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा के दौरान यात्रियों को सुबह के नाश्ते से रात के डिनर तक सब कुछ शाकाहारी परोसे जाएंगे।

 सुरक्षा का भी पूरा बंदोबस्त रहेगा। इच्छुक यात्री टोल फ्री नंबर 8595904082 पर काॅल कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

दीपांकर मन्ना, चीफ सुपरवाइजर, आइआरसीटीसी, पूर्वी जोन

यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें

इकोनामी में स्लीपर श्रेणी की यात्रा होगी। इसके अलावा ठहरने व स्थानीय परिवहन के लिए भी पूरी व्यवस्था नान एसी होगी।

स्टैंडर्ड में थर्ड एसी की यात्रा करनी होगी। इसके अलावा ठहरने व स्थानीय परिवहन के लिए भी पूरी व्यवस्था नान एसी होगी।

कंफर्ट में थर्ड एसी की यात्रा करनी होगी। यात्रियों को ठहरने और परिवहन की सुविधा भी वातानुकूलित मिलेगी।