*आजमगढ़ : सफाई कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को फूलपुर, पवई और अहरौला के सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में फूलपुर तहसील में सफाई कमियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम फूलपुर नरेन्द्र गंगवार को दिया।
ज्ञापन पंचायती राज विभाग में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, 1800 ग्रेड पे के स्थान पर 1900 ग्रेड पे करने, जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली भर्ती प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित का चयन प्रक्रिया करने, सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान की नियंत्रण से मुक्त करने के साथ ही सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक करने की मांग की गई।
साथ ही सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग उठाई ।फूलपुर, पवई और अहरौला के सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे फूलपुर तहसील में सफाई कमियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी नरेन्द्र गंगवार दिया गया ।
विरोध -प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष सीपी यादव और ओमकार नाथ द्वारा की गई। इस मौके पर फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष सुबास यादव, राकेश यादव, लालमन अखिलेश, राम आधार, सन्देस अबधेश दानी, दिलीप, खूबेलाल, जय नारायन, तारा देवी, मोबिन थे।
Jun 12 2023, 18:41