*बलात्कार आरोपी को पास्को एक्ट में आजीवन कारावास की सजा,41 हजार अर्थदंड भी*
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक के प्रभावी व सतर्क पैरवी के चलते विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट द्वारा बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास एवं 41000/- रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई l
कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निकट पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली फतेहगढ़ पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त अनिल उर्फ झम्मन पुत्र स्व0 जगदीश निवासी मो0 हाथीखाना फतेहगढ़ को आजीवन कारावास व 41000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकार को अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था।
फतेहगढ़ पुलिस टीम व कोर्ट पैरोकार तथा अभियोजन पक्ष द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये सोमवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त अनिल उर्फ झम्मन पुत्र स्व जगदीश निवासी मोहल्ला हाथी खाना फतेहगढ़ को आजीवन कारावास व 41000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इस मौके पर विकास कटियार पैरोकार हे0का0 नरेन्द्र कुमार कोतवाली फतेहगढ़ मौजूद रहे l
Jun 12 2023, 18:15