*आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव ने बूथ कमेटी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । रणबहादुर यादव महाविद्यालय फूलपुर में रविवार को बूथ स्तरीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ गठन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव लालजी वर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।
मुख्यअतिथि लाल जी बर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष हमारा नेता हैं । जो सबसे बडा नेता हमारे बूथ पर है। जो समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने और अपना बूथ जिताने का काम करता है। बूथ का नेता ही हमारे लिए सबसे बड़ा है ।
उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का निर्देश है हमारे बूथों के कार्यकर्ता का सम्मान हमारे लिए जरूरी है। जो नेता उनका सम्मान नहीं करेगा उसे कभी सम्मान नहीं मिलेगा।
मुख्य अतिथि ने लाल जी बर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अदालतो मे हत्या कर दी जा रही है । सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां सरकार के हाथो की कठपुतली बनी है।
महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। सरकार इन मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती है। विधायक बेचई सरोज ने कहा की केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक जितना भी बजट प्रस्तुत किये हैं, वह आम जनता की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के बजाय और दयनीय होती जा रही है। भाजपा सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। पूर्व सांसद दारोगा सरोज ने कहा कि हर जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है।
हमारे बूथों नेताओं का सम्मान ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है। अध्यक्षता वसिउद्दीन और संचालन पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने किया इस मौके पर निखिल यादव ,गुडडू , चंदशेखर ,रमेश , चंद्र भान, बिजय बहादुर आदि लोग रहे ।
































Jun 12 2023, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k