*बिजली बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने चलाया अभियान, चार बिजली चोर पकड़े, एफआईआर दर्ज*
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान । रविवार को तहसीलदार के नेतृत्व में बिजली विभाग के एस डी ओ , जेई व संविदा कर्मी लाइन मैन और पुलिस की मदद से अमृतपुर क्षेत्र में छापेमारी कर बनासीपुर गांव में चार बिजली चोरों को दबोचा गया। इन चारों बिजली चोरो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। बिजली छापा अभियान टीम ने बताया कि बिजली चोरी करते हुए विजयराम पुत्र श्रीकृष्ण , वेदराम पुत्र श्रीकृष्ण और इंद्रपाल पुत्र विश्राम बिना कनेक्सन के बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया।
वहीं दूसरी तरफ इसी गांव के लालाराम पुत्र हुलासी जिन पर रुपए 123460 बिजली बिल बकाया है। बिल अधिक होने पर उनके द्वारा मीटर खोलकर रख लिया गया था। मीटर होते हुए भी बिना मीटर बिजली का उपयोग करते पाए गए। इस कारण चारो के खिलाफ बिजली चोरी करने का मुकद्दमा दर्ज कराया गया। तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाह के साथ बिजली विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार , जेई होरीलाल व क्षेत्रीय लाइन मैन और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Jun 12 2023, 17:13