*आजमगढ़ : घायल परिवार की सहायता में उतरी सभासद एवं दशहरा कमेटी , 21हजार रुपये की किया मदद*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । शुक्रवार को विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे फूलपुर निवासी एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल लोगो के लिए फूलपुर नगर वासियों मदद लोगों ने बढ़ाया हाथ बढ़ाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर नगर के लोग बिंध्याचल चल से दर्शनार्थियों की कार मोहम्मदपुर के पास शुक्रवार की रात्रि दो बजे के करीब पलट गयी । जिसमे संदीप पुत्र हीरालाल , सुमन पत्नी संदीप ,लक्ष्मी देवी पत्नी प्रदीप ,शिवांगी पुत्री प्रदीप ,नितेश पुत्र प्रदीप, तारा पत्नी हीरालाल सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। सभी घायलो को आजमगढ़ में भर्ती कराया गया ।
जिसमें से दो की हालत गंभीर है । दोनो का इलाज प्राइवेट ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । एक ही परिवार के आधा दर्जन घायलों की मदद के लिए फूलपुर नगर वासियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । वार्ड सभासद आशीष कुमार के प्रयास से लोगों ने किया आर्थिक मदद किया । मदद की इसी कड़ी में फूलपुर की दशहरा रामलीला कमेटी ने ₹21000 की मदद किया है ।
पीड़ित परिवार के मदद के लिए वार्ड नंबर 1 के सभासद आशीष कुमार ने लोगों से मदद मांगी । जिसके अंतर्गत जहां कुछ लोगों ने मदद किया । वही शनिवार को रामलीला दशहरा कमेटी के प्रेम कुमार पांडेय और अमरनाथ बरनवाल के अगुवाई में अजय कुमार जायसवाल सहित डिंपल कुमार सोनी आदि ने 21000 का चेक सभासद ने घायल परिवार के मदद के लिए दिया गया।
Jun 11 2023, 18:34