*आजमगढ़ : यूनियन बैंक आफ इंडिया के एमएसएमइ मेगा आउटरीच कैंप का हुआ आयोजन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को एमएसएमइ मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया है। इसमे नए ग्राहकों और कुछ पुराने ग्राहकों के बीच बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 85 खातो मे 7.50 करोड़ ऋण स्वीकृति की गई।
कार्यक्रम में उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आज़मगढ़ बीबी सहाय, क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार , शाखा प्रबंधक फूलपुर अंकित तिवारी और क्रेडिट आफिसर आदि मौजूद थे। उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राहकों को एमएसएमइ से संबंधित जानकारी मुहैया कराना है।
सभी ग्राहकों को जानकारी दी गई कि कैसे आप बैंकों के उत्पाद के बारे में जानकारी लेते हुए अच्छे से अच्छे उत्पाद का लाभ अपनी जरूरत के हिसाब से प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आज़मगढ़ ने ग्राहक और बैंक के बीच के रिश्तों के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार ने सभी ग्राहकों को बैंक के उत्पाद के विषय में बारी-बारी से अवगत कराया।
यूनियन नारी शक्ति, यूनियन इक्विपमेंट, डाक्टरों के लिए यूनियन आयुष्मान समेत यूनियन जीएसटी स्कीम के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि बैंक आपको बिना किसी परेशानी के ऋण देने के लिए सदैव तत्पर है। आप एक अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं प्रोजेक्ट डेवलप की मदद से अपने प्रोजेक्ट को बनवाएं। जिससे की आपको बार-बार बैंक का चक्कर ना काटना पड़े। किसी भी असुविधा में शाखा प्रबंधक से मिलें और अपनी परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराएं।
शाखा प्रबंधक अंकित तिवरि से सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विकास कुमार और आशीष चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रजत जैन, नरेंद्र चौहान, रोनित लकरा, अंकित तिवारी, अजय जायसवाल, मनीष कुमार, राजित यादव, आसिफ अंसारी, सुरेन्द्र कुमार आदि लोग थे ।
Jun 11 2023, 16:40