*भाकियू ने कई मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, कमालगंज ब्लॉक का किया घेराव*
फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को विकासखंड कमालगंज के ग्रामीणों की समस्याओ को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कई मांगों को लेकर भाकियू ने ब्लॉक कमालगंज का घेराव किया। ज्ञापन के जरिए कहा गया कि समस्याएं जटिल बनी हुई हैं। ब्लॉक में सरकारी तंत्र द्वारा धांधली की जा रही है ग्राम सभा झसी में मनरेगा में काफी धांधली की जा रही है। मनरेगा में उन लोगों का नाम शामिल जो कभी काम पर नहीं जाते। महिलाएं व पुरुष परिवार सहित मिलकर मनरेगा से रुपए निकाल लेते हैं। ग्रामसभा झसी में नल रिवोर के नाम पर प्रधान व ग्राम पंचायत मित्र द्वारा ₹5000 प्रति नल जनता से अवैध वसूली की जाती है। जिसमें कई नलों का रुपया बिना रिवोर किये रुपया निकाल लिया गया है।
इसी प्रकार गांव झसी में कई गलियों में बिना मिट्टी एवं बिना सीमेंट कराये पैसा निकाल लिया गया है। पूर्व प्रधान द्वारा बिना नाली बनवाए नाली का पैसा निकाल लिया गया है। ग्राम सभा में चकरोड चिन्हित पड़े हैं जिसमें आज तक खंड विकास अधिकारी ने न ही मिट्टी डलवाई है और न ही नाली खुलवाई है ।इसी प्रकार ग्रामसभा बंदर खेड़ा के नगला तरा में चकरोड चिन्हित पड़े हैं, उसमें भी आज तक कोई कार्य नहीं कराया गया।
तहसील अमृतपुर में कुछ समय पूर्व किसानों एवं भाकियू के पदाधिकारियों के संयुक्त तत्वाधान में तहसील का घेराव कर तालाबंदी की गई थी इस संबंध में भाकियू कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। थाना कादरी गेट फर्रुखाबाद में जो एफआईआर दर्ज हैउसमें दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। सीएमओ के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाए जो की गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है।
ज्ञापन के जरिए जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर शिशुपाल सिंह राजपूत जिला संगठन, भाकियू राजेश कुमार दीक्षित उर्फ बबलू जिला संगठन और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Jun 10 2023, 19:15