*सपा जिलाध्यक्ष ने की जिला कार्यकारिणी के साथ ही विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा*
फर्रुखाबाद- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने शनिवार को जिला कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला प्रभारी जनाब इरफानुल हक कादरी, जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी उपस्थित रहे।
इस दौरान लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति बनाई गईं। जिला कार्यकारिणी सुरेंद्र सिंह मारिया आलम नागेंद्र सिंह जहांन सिंह पुष्पेंद्र सिंह रमेश चंद्र एवं सौरभ कटियार को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि इलियास मंसूरी को महासचिव एवं रामू गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मशूरुर खान, सुरेंद्र सिंह, मुजीबुल हसन, संजय सिंह, ईश्वर दयाल, रामसनेही, मुन्ना यादव, सुषमा जाटव, अमीर सिंह, राधेश्याम राकेश यादव, प्रधान उदयभान प्रधान पीयूष यादव, प्रधान बिजेंद्र सिंह, प्रधान नरेश पाल, अजय माथुर को सचिव बनाया गया।
अरविंद चतुर्वेदी, बीना शर्मा, जीशान खान, विजय अनुरागी, जोगेंद्र सिंह, मोहित गंगवार, बिल्लू श्रीवास्तव, अरविंद साहू, कमल सिंह नौशाद नेता संजय लोधी, रजनी पाल, सुबोध सक्सेना, शिव शंकर शर्मा, निर्मान सिंह, सुशील कुमार, प्रतिपाल सिंह, अरविंद कुमार, बबलू कठेरिया, विनय कुमार, खुर्शीद खान, रंजीत सिंह, भैईया खां, अजय शाक्य, जगदीश यादव एवं रजत क्रांतिकारी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।
विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के रामविलास राजपूत को फर्रुखाबाद विधानसभा नरेंद्र कुमार को भोजपुर धर्मेंद्र कुमार को अमृतपुर गंगापार उदय प्रताप उर्फ भोला यादव को अमृतपुर एवं डॉ निर्मला सीपी को कायमगंज विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दोनों सूचियों को प्रदेश अध्यक्ष ने सहमति प्रदान की है।
Jun 10 2023, 19:11