dhanbad

Jun 10 2023, 15:30

धनबाद: (गोविन्दपुर): अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक घूस लेते हुए गिरफ्तार


गोबिंदपुर। धनबाद एसीबी ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को धात लगाई एसीबी की टीम ने 15000 घूस लेते धर दबोचा. 

 एसीबी की टीम ने अंचल कार्यालय, गोबिंदपुर से गिरफ्तार कर अपने कार्यालय धनबाद लेकर आई है जांच पड़ताल की कार्रवाई चल रही है इस छापेमारी के बाद गोविंदपुर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है!

dhanbad

Jun 10 2023, 15:18

धनबाद: झारखंड बंद का दिखा व्यापक असर 60-40 नाय चलतौ के नारे से गुंजा बलियापुर चौक

धनबाद । बलियापुर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 60-40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर झारखंड का स्थाई निवासियों को नौकरी की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 10 जून 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया .

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूरा बाजार को बंद कर दिया गया बंदी का असर काफी हद तक नजर आए स्टूडेंट्स द्वारा बलियापुर चौक को पूरी तरह से जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दी गई. पहले सुबह से ही बलियापुर चौक को घेराबंदी कर स्टूडेंट्स ने चौराहे को गोलबंद कर आवागमन बाधित किया .इस दौरान चौराहे से लेकर बाइक सवार से लेकर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया .

वहीं झारखंड स्टेटस स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार स्थानीय नीति लागू नहीं करता है तब तक स्टूडेंट द्वारा पूरे झारखंड में आंदोलन होगा . झारखंड बंद का आवाहन दो दिवसीय है जिसमें 10 जून से लेकर 11 जून तक प्रभावि रहेगा!

dhanbad

Jun 09 2023, 17:59

ब्रेकिंग : धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, 10 साल के बच्चे सहित दो की मौत, कई के दबने की आशंका


झरिया :' धनबाद में एक बार फिर अवैध खनन के दौरान बड़ी घटना हो गई है. ताजा मामला झरिया के भौंरा का है, जहां अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है.

वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका.

एक घायल को ले जाया गया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय मदन प्रसाद उर्फ पवन और 10 वर्षीय जितेंद्र यादव की मौत हुई है. घटना के बाद एक घायल को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा कि यह घटना कोयला चोरी के दौरान हुई है. कुछ घायलों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे.

dhanbad

Jun 09 2023, 16:04

धनबाद से तीर्थ यात्रा के लिए जाने वालों को मिला तीन स्पेशल ट्रेन,जानिये कहाँ कहाँ कर सकते हैं आप यात्रा और होगा खर्च...?


धनबाद।(डेस्क) वैष्णोदेवी, शिरडी या गोवा जाना हो या फिर राजस्थान की मरुभूमि से माउंट आबू की वादियों में कुछ सुकून के पल गुजारना हो, तो हर जगह तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर आइआरसीटीसी ने अलग-अलग रूटों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

इनमें धनबाद, गोमो और बोकारो होकर तीन अलग-अलग रूटों की भारत गौरव ट्रेनें चलेंगी। वैष्णोदेवी के लिए इसी महीने, तो शिरडी-गोवा के लिए अगस्त और राजस्थान के लिए अक्टूबर में यात्रा शुरू होगी।

वैष्णोदेवी व हरिद्वार के लिए 25 को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

वैष्णोदेवी व हरिद्वार का तीर्थ कराने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 25 जून को चलेगी। यह सात रात और आठ दिनों की यात्रा होगी। दोनों तीर्थ दर्शन कराकर दो जुलाई को ट्रेन लौटेगी। कोलकाता से चलने वाली इस ट्रेन में धनबाद और आसपास के यात्री गोमो से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे। वापसी में भी गोमो तक आ सकेंगे।

इन स्टेशन से कर सकेंगे यात्रा

कोलकाता से चलने वाली ट्रेन से खड़गपुर, टाटा, मूरी, रांची, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, हजारीबाग रोड, कोडरमा गया सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय।

इन स्थलों पर जा सकेंगे

वैष्णोदेवी, हरिद्वार में भारत माता मंदिर दर्शन के साथ शाम को हर की पौड़ी में गंगा आरती, ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला व त्रिवेणी घाट।

किस श्रेणी में कितना किराया इकोनामी

13,680 रुपये में स्टैंडर्ड, 21,890 रुपये में कंफर्ट और 23,990 रुपये में राजस्थान में दुर्गापूजा की छुट्टियां बिता सकते हैं।

20 अक्टूबर को चलेगी ट्रेन

दुर्गापूजा की छुट्टियां इस बार राजस्थान में बिता सकते हैं।

 20 अक्टूबर को भारत गौरव ट्रेन रायल राजस्थान टूर पर ले जाएगी। 

11 रात और 12 दिनों की यात्रा बेहद यादगार होगी। जैसलमेर की मरुभूमि से माउंट आबू की वादियों तक की यात्रा करा कर 31 अक्टूबर को ट्रेन लौटेगी। 

कोलकाता से चलने वाली इस ट्रेन से धनबाद के साथ गोमो से भी यात्रा की जा सकेगी।

इन स्टेशनों से कर सकेंगे यात्रा

बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय। इन जगहों पर जा सकेंगे: अजमेर, पुष्कर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व जयपुर। किस श्रेणी में कितना किराया इकोनामी - 20,650 रुपये स्टैंडर्ड - 30,760 रुपये कंफर्ट - 34,110 रुपये।

शिरडी-गोवा में मनाएं आजादी का जश्न

13 अगस्त को चलेगी ट्रेन से इस बार आप आजादी का जश्न शिरडी और गोवा में मना सकते हैं। पहली बार धनबाद होकर इस रूट के लिए भारत गौरव ट्रेन चलेगी। 

13 अगस्त से शुरू होने वाली यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी। यात्रा पूरी कर 23 अगस्त को ट्रेन लौटेगी। 

कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में धनबाद के साथ ही बोकारो और चंद्रपुरा से भी यात्रा शुरू की जा सकेगी।

इन स्टेशनों से कर सकेंगे यात्रा: 

बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मूरी, रांची, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राज नंदनगांव, गोंडिया व नागपुर। इन स्थलों पर ले जाएगी ट्रेन: औरंगाबाद में अजंता व एलोरा गुफा, शिरडी साईं बाबा व सिंगनापुर और दक्षिण व उत्तर गोवा। 

किस श्रेणी में कितना किराया: इकोनामी - 21,050 रुपये, 

स्टैंडर्ड - 31,450 रुपये, कंफर्ट - 34,500 रुपये।

वैष्णोदेवी और हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा के दौरान यात्रियों को सुबह के नाश्ते से रात के डिनर तक सब कुछ शाकाहारी परोसे जाएंगे।

 सुरक्षा का भी पूरा बंदोबस्त रहेगा। इच्छुक यात्री टोल फ्री नंबर 8595904082 पर काॅल कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

दीपांकर मन्ना, चीफ सुपरवाइजर, आइआरसीटीसी, पूर्वी जोन

यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें

इकोनामी में स्लीपर श्रेणी की यात्रा होगी। इसके अलावा ठहरने व स्थानीय परिवहन के लिए भी पूरी व्यवस्था नान एसी होगी।

स्टैंडर्ड में थर्ड एसी की यात्रा करनी होगी। इसके अलावा ठहरने व स्थानीय परिवहन के लिए भी पूरी व्यवस्था नान एसी होगी।

कंफर्ट में थर्ड एसी की यात्रा करनी होगी। यात्रियों को ठहरने और परिवहन की सुविधा भी वातानुकूलित मिलेगी।

dhanbad

Jun 09 2023, 13:40

धनबाद :पिछले 30 घंटों से अधिक समय तक चली ईडी की छापेमारी खत्म,धनबाद के कई व्यवसायी के चेहरे से उतर सकते हैं नकाब

धनबाद : झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानो पर 30 घंटों से अधिक समय तक चली ईडी की छापेमारी खत्म हो गई है. इस छापेमारी में दो करोड़ रुपए से अधिक नकदी के अलावा 6 करोड़ रुपए के एफडी और निवेश के कागजात टीम के हाथ लगने की बात कही जा रही है. 

 धनबाद में कुल आठ से 10 जगहों पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी से कोयलांचल में इस बात की चर्चा खूब चल रही है कि कौन कारोबारी मकड़ी की जाल की तरह किसके साथ कारोबार कर रहा है,एक चेहरे में कितने चेहरे छुपे हुए है , इसका खुलासा हो सकता है. 

धनबाद के कारोबारी केवल बिहार, बंगाल ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों के कारोबारियों के साथ भी साझेदार है. यह बात अलग है कि पैसा इनका होता है और कारोबार कोई और करता है. कोयले के धंधे की ही बात कर ली जाए तो कोयले में इस तरह के काम खूब होते है. रियल स्टेट के धंधे में भी यह काम चल रहा है और हो सकता है कि इस छापेमारी के बाद कई कारोबारियों के रियल स्टेट में भी पैसा निवेश का खुलासा हो. बालू के मामले तो परत दर परत खुल ही रहे है. 

 55 लाख का सिंगल ट्रांजैक्शन बना हुआ है रहस्य

धनबाद में भी कारोबारियों के ठिकाने से नगदी बरामद हुए है. 55 लाख का सिंगल ट्रांजैक्शन रहस्य बना हुआ है. यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह ट्रांजैक्शन फ्लैट बुकिंग के लिए किया गया था अथवा रियल स्टेट में इन्वेस्ट किया गया है. इस तरह के कुछ अन्य मामले भी सामने आए है. हो सकता है कि जांच आगे बढ़ने पर वैसे मामले खुलते चले जाए. कुछ और राजनीतिक लोग भी बेनकाब हो जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं. लेकिन धनबाद में पहली बार ईडी के प्रवेश से तहलका तो मचा हुआ है.  

धनबाद कोयलांचल में अभी कोयले का अवैध कारोबार परवान पर है. ऐसे में ईडी फिर दोबारा किसी केस को लेकर धनबाद लौट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं. क्योंकि धनबाद के कारोबारियों की जड़ तो कोयलांचल में है लेकिन टहनियां कई दूसरे व्यवसाय और दूसरे क्षेत्रों में फैली हुई है. वैसे ईडी की टीम छापेमारी करने के बाद लौट गई है.  

पटना में हो सकता है बयान दर्ज

अब धनबाद के बालू के करोबारियों का विधिवत बयान दर्ज होगा. हो सकता है कि इनका बयान पटना में दर्ज किया जाये. उनसे सवाल पूछे जा सकते हैं कि अवैध बालू खनन में उनकी भूमिका क्या है. पार्टनर और मददगार के बारे में विस्तृत जानकारी पूछी जा सकती है. जिन जगहों पर नकदी बरामद की गई है , उसका डिटेल्स भी पूछा जा सकता है. बालू के अवैध खनन से कितने की आमदनी हुई है, कौन-कौन लोग इसमें साझेदार हैं, किनकी अप्रत्यक्ष भूमिका है, इन सब के सवाल खड़े होंगे. कई डीवीआर  टीम अपने साथ ले गई है.  

निश्चित रूप से इसे जानने का प्रयास होगा कि कौन लोग आते जाते रहे है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बिहार में बालू के अवैध खनन के तार कोयलांचल से किस रूप में जुड़े हुए हैं, इसका खुलासा आगे हो सकता है और मुखौटा बने कई लोगों के चेहरे पर से नकाब उठ सकता है , लेकिन इसके लिए समय का इंतजार करना होगा.

dhanbad

Jun 09 2023, 13:24

पूर्व बिहार सरकार के मंत्री एवं कांग्रेसी नेता स्व.ओपी लाल के माताजी की निधन पर टुंडी विधायक एवं पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने द

धनबाद: पूर्व विधायक एवं मंत्री स्वर्गीय ओपी लाल की 85 वर्षीय माता सुमित्रा देवी का शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दिया।

 श्री महतो ने कहा कि भगवान दिवंगत के परिजनों को इस दुख सहने की हिम्मत दे। 

शोक व्यक्त करने वालों में विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बसंत महतो व झामुमो नेता दिनेश महतो, मदन महतो, जग्गू महतो, बलराम महतो, परवेज इक़बाल, अकबर अंसारी, नवल केवट, मनोज निषाद, विकाश तिवारी, रामचंद्र मुर्मू, फूलचंद किस्कू, गिरिलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, ऐनुल अंसारी, सरवन टुडु, रामेश्वर बास्की, महेश्वर महतो, बबलू सिंह, निर्मल रजवार, ईश्वर मरांडी, सुबोधन मुर्मू, प्रबोद मंडल, तपन मंडल, नरेश मुर्मू, सुनील मुर्मू, अनवर अंसारी, शरवन बेशरा, अजीमुद्दीन अंसारी, संतोष रवानी आदि शामिल है।

dhanbad

Jun 09 2023, 13:00

धनबाद जिला प्रशासन ने भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के अवसर दिया श्रद्धांजलि


धनबाद : भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा देश की संस्कृति के संरक्षक थे। जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और उनके कर्म और धर्म को समझाया, साथ ही ज्ञान का उजियारा भी फैलाया। उन्होंने पारंपरिक भूमि अधिकारों, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्थाओं के संरक्षण के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ अदम्य संघर्ष किया। 

मौके पर भगवान बिरसा मुंडा स्मृति संचालन समिति के महादेव हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

dhanbad

Jun 08 2023, 17:27

धनबाद:कुस्तौर में रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के घर में चोरों ने चोरी के बाद लगा दी आग,लाखों का सामान जल कर हुआ खाक

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय कुस्तौर के रहने वाले रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी सागर पासवान के घर को अज्ञात लोगों ने बीती रात चोरी क़ी घटना को अंजाम देने के बाद आग लगा दी.आग लगने से पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया.

घटना बीती रात तीन बजे क़ी बताई जा रही है. घटना के संबंध मे रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के पुत्र दीपक कुमार पासवान ने बताया क़ी घर के सभी लोग करकेंन्द एक शादी समारोह में गए हुए थे. देर रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेरे घर मे आग लगा हुआ है. 

आनन-फानन में जब हमलोग अपने घर कुस्तौर पहुंचे तो देखा क़ी पुरे घर मे आग लगा हुआ है.उसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

तब तक घर का पूरा सामान जल चुका था.चोरो ने पहले घर मे रखे बाइक काइनेटिक वेलोसिटी संख्या JH10G 9463 एवं अन्य सामानों को चुरा लिया.उसके बाद घर में आग लगा दी.भुक्तभोगी ने बताया कि आगजनी की इस घटना से करीब 2 से ढाई लाख की क्षति हुई है.

घटना के समय 100 डायल और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई थी.पुलिस के लोग सुबह 6:00 बजे पहुंचे और हम लोगों से घटना के बारे मे पूछताछ किए.

dhanbad

Jun 08 2023, 17:18

धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न




धनबाद। वोटिंग में अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पचासी परसेंट वोटिंग की गई सभी कैंडिडेट अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं दूसरी और कल शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से गिनती शुरू होगी ।

शाम तक किसकी जीत हुई है किसकी हार पता चल जाएगा चुनाव ऑब्जर्वर बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता देवी सरन सिन्हा ने बताया कि कल शाम तक रिजल्ट आ जाएगा शान्ति पूर्ण माहौल में वोटिंग हुई है पचासी परसेंट वोटिंग की गई!

dhanbad

Jun 08 2023, 17:16

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस वार्ता


धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी संजीव कुमार मीडिया के समक्ष बताया कि धनबाद जिला अंतर्गत हो रहे मोटरसाइकिल चोरी घटना को लेकर धनबाद पुलिस की द्वारा एक सफलता हासिल हुई है जिसमें मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया है साथ ही इस चोरी मोटरसाइकिल उद्भेदन में तीन मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया गया!

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस उपाधीक्षक धनबाद के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी इसी बीच जोगत थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हुई थी जिसमें आवेदक द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर जोगक्ता थाना कांड संख्या 18/23 धारा 379 भा द वि अंकित किया गया!

कांड अनुसंधान के क्रम में गठित टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई जिसमें (1)मन्नू पासवान लोयाबाद, (2) कृष्णा कुमार न्यू कॉलोनी सुदामडीह, (3) रोहित भूईया लोयाबाद को गिरफ्तार किया गया अपराध कर्मियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की गई बरामद के दौरान 8 मोटरसाइकिल 3 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद की गई। मोटरसाइकिल चोरी कांड उद्भेदन को लेकर धनबाद पुलिस की अनुसंधान अभी भी जारी है इसमें अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए कर छापेमारी की जा रही है!

जबकि मोटरसाइकिल चोर गिरोह धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर जामताड़ा जिले में खपाने का कार्य करते हैं जबकि इस गिरोह में धनबाद जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिला का भी अपराध कर्मियों का भी संलिप्ता है!

इस छापेमारी में मुख्य रूप से संजीव कुमार तिवारी पुलिस निरीक्षक केंदुआडीह अंचल, सुरेंद्र सिंह केंदुआडीह थाना प्रभारी, दीपक कुमार जोगक्ता थाना प्रभारी, विकास कुमार लोयाबाद थाना प्रभारी, जितेंद्र कुमार भौरा ओपी प्रभारी, नंदू कुमार पाल बरोड़ा थाना प्रभारी, हिमांशु कुमार सुदामडीह थाना, महेंद्र कुमार अलकदीहा थाना प्रभारी तथा अन्य लोग शामिल थे!