*आजमगढ़ : वेजिलेंस टीम के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान , 8 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,15 लोगों का काटा गया विद्युत कनेक्शन*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के चमावां गांव में बिद्युत चोरी और बकाया दारो के खिलाफ चलाए जा रहे विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।
इस दौरान विद्युत विभाग ने चैकिंग अभियान के तहत 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया गया , और एक का विद्युत भार बढ़ाया गया ।विद्युत बिजलेंस टीम आज़मग़ढ़ और स्थानीय उपखण्ड फूलपुर के विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की टीम शामिल रही ।
गोपनीय ढंग से चमावां गाँव मे चेकिंग टीम के पहुचने पर अफरा तफरी मच गयी । भारी पुलिस बल के साथ बिजलेंस टीम के सदस्य और उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार ,अवर अभियंता निखिल शेखर सिह मनीष कुमार के साथ लाइन मैन , मीटर रीडर , एसएसओ की भारी भरकम टीम के द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया । उड़का दल के द्वारा घर घर चेकिंग अभियान चलाया गया ।
उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार ने बताया कि जिले से आयी वेजिलेंस टीम और फूलपुर की टीम के द्वारा चमावां गांव में बाईपास के माध्यम से बिद्युत मोटर , एसी आदि सहित चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे 8 उपभोक्ताओ को पकड़ा गया है इनके खिलाफ बिद्युत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । विद्युत उपभोक्ता इजहार अहमद के घर का विद्युत भार में वृद्धि किया गया । 15 बिद्युत बकायादारों के खिलाफ बिद्युत बिच्छेदन किया गया । बकायदारों से मौके पर 35 हजार राजस्व की वसूली की गई । चेकिंग अभियान के दौरान गांव में हड़कंप मच गया ।
इस अवसर पर बिजलेंस इस्पेक्टर अब्दुल जब्बार खा, एसएचओ अशोक सिह, उपखण्ड अधिकारी बिनोद कुमार ,अभियन्ता निखिल शेखर सिह , मनीष कुमार , आशीष, प्रशांत ,सन्तोष, राधेश्याम यादव ,लाइन मैन राज कुमार ,रमाकान्त, चन्द्रशेखर ,बिपिन आदि उपस्थित रहे।
Jun 09 2023, 19:14