धनबाद:कुस्तौर में रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के घर में चोरों ने चोरी के बाद लगा दी आग,लाखों का सामान जल कर हुआ खाक
धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय कुस्तौर के रहने वाले रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी सागर पासवान के घर को अज्ञात लोगों ने बीती रात चोरी क़ी घटना को अंजाम देने के बाद आग लगा दी.आग लगने से पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया.
![]()
घटना बीती रात तीन बजे क़ी बताई जा रही है. घटना के संबंध मे रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के पुत्र दीपक कुमार पासवान ने बताया क़ी घर के सभी लोग करकेंन्द एक शादी समारोह में गए हुए थे. देर रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेरे घर मे आग लगा हुआ है.
आनन-फानन में जब हमलोग अपने घर कुस्तौर पहुंचे तो देखा क़ी पुरे घर मे आग लगा हुआ है.उसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
तब तक घर का पूरा सामान जल चुका था.चोरो ने पहले घर मे रखे बाइक काइनेटिक वेलोसिटी संख्या JH10G 9463 एवं अन्य सामानों को चुरा लिया.उसके बाद घर में आग लगा दी.भुक्तभोगी ने बताया कि आगजनी की इस घटना से करीब 2 से ढाई लाख की क्षति हुई है.
घटना के समय 100 डायल और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई थी.पुलिस के लोग सुबह 6:00 बजे पहुंचे और हम लोगों से घटना के बारे मे पूछताछ किए.













Jun 09 2023, 13:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k