*जहरीले सर्प के काटने से अधेड़ की मौत*


अमृतपुरl फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया कीराचन के निवासी 52 वर्षीय मुनेश्वर दयाल पूर्व प्रधान हमीरपुर परतापुर कला राम रहीस यादव का खेत बीते एक साल से कर रहे थे| उनके ईख के खेत में पानी लगा रहे थे तभी अचानक सर्प ने डस लिया किसान ने नहीं जान पाया कि उसे सर्प ने काट लिया|

जब उनके परिजन खाना लेकर खेत पर पहुंचे तो मुनेश्वर को बेहोशी आनें लगी | पूर्व प्रधान राम रहीस अपनी निजी गाड़ी से किसान को लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया | पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पंहुचे तो कोहराम मच गया| पत्नी पप्पी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया|।

*जिले के कपड़ा व्यापारी के यहां 5 जिलों की जीएसटी टीम ने मारा छापा, अनियमितताएं मिलने की संभावना*


फर्रुखाबाद l जिले में बड़े कपड़ा व्यापारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया है l 5 जिलों की जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने केएम इंडिया शोरूम में संयुक्त रूप से छापेमारी की है lकरीब 5 घंटे से जीएसटी विभाग के 30 लोगों की टीम पड़ताल कर रही है lठंडी सड़क स्थित केएम शोरूम में दोपहर करीब 12:30 बजे जीएसटी विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची अचानक बड़ी संख्या में अधिकारियों के शोरूम पर पहुंचने पर वहां मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया है l

इटावा रीजन के SIB इंचार्ज एके बनर्जी, चरण सिंह के नेतृत्व में इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ की टीम छापेमारी कर रही है l

जीएसटी टीम ने कंप्यूटर सिस्टम व दर्जनों बिल बाउचर को कब्जे में ले लिया है lजीएसटी टीम के अधिकारी गोडाउन को खुलवाकर उसमें बंद माल को भी चेक कर रहे हैं केएम इंडिया शोरूम के मालिक के पुत्र गौरव अरोड़ा से जीएसटी टीम के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं l

करीब 5 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है जीएसटी विभाग की टीम पड़ताल में जुटी है l बड़ी वित्तीय अनियमितताएं मिलने की संभावना जताई जा रही है l

*पीड़ित ने दबंगों की दबंगई के चलते ,दरवाजे पर लगाया 'यह मकान बिकाऊ है'' का पोस्टर*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव वलीपट्टी रानीगांव में दबंगई के चलते विद्याराम शर्मा अपनी पत्नी सुमन व बच्चों सहित घर छोड़ने को मजबूर हो गया है यही नहीं उसने दबंगो की दबंगई के चलते अपने दरवाजे पर ' यह मकान विकाऊ है का पोस्टर तक लगा दिया है।

पीड़ित और उसकी पत्नी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दी तहरीर में कहा है कि वह बलीपट्टी रानी गांव का मूल रूप से रहने वाला हैं l उसी गांव के दबंग लज्जाराम व खुशीराम उसे गांव से निकाल कर उसकी जगह पर कब्जा करना चाहते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा दबंगों का खुल कर सहयोग किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है।

पीड़ित विद्याराम शर्मा ने बताया है कि ग्राम प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल द्वारा झूठी शिकायत लिखकर खुशीराम व लज्जाराम पुत्रगण प्यारेलाल द्वारा चुनावी रंजिश के चलते करवाई गई है। जिस पर कंडा लगा है उस जगह को बाबा मिश्रीलाल को लगभग 90 वर्ष पूर्व गांव के जमीदार रामस्वरूप अग्निहोत्री ने दी थी । जोकि मुहाल गुलजारीलाल की जगह थी। जिस पर बाबा व पिता तथा स्वयं लगातार गोवर,कंडा व जानवर बांधने के लिए प्रयोग करते चले आ रहे हैं।

प्रधानी के चुनाव में भ्रम का शिकार होने के कारण मन में वोट न देने की बात सोचकर प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल चुनावी रंजिशन की शिकायत लिखकर अपने हितेषी से दिलवा रहे हैं। उसने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है।दबंग लोगो द्वारा उसके कंडो को भी फेका गया है।उसकी पत्नी व बच्चों ने बताया है कि दबंगई के चलते ग्राम समाज की ज़मीन के पीछे खुशीराम व लज़्ज़ाराम लड़ाई झगड़ा कर रहे है। प्रधान पति ब्रह्मदत्त दत्त शुक्ला द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है। पत्नी सुमन ने बताया है कि उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है।

जिस कारण उसका पति 4 दिन से घर नहीं आया है। पीड़ित सुमन ने बताया है कि वह दबंग लोगों की दबंगई के चलते मकान बेच रहे है। इसलिए मकान विकाऊ का पोस्टर भी लगाया है।

*नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ की पुराने स्कूल की जांच*

फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मुड़गांव में गुरुवार को नायब तहसीलदार अपनी राजस्व टीम के साथ पुराने स्कूल की जांच करने के लिए पहुंचे तो वहां पर उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधान की तरफ से एक शिकायती पत्र दिया गया है l उसी शिकायती पत्र के संबंध में स्कूल की जांच करने आई हूं l

जांच के दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व में प्राइमरी पाठशाला है वह वर्तमान गाटा संख्या 315 में बना हुआ है और यह मंदिर जो सार्वजनिक है वर्तमान में जो पुरानी पाठशाला है उसमें किसी का कोई कब्जा नहीं है उसमें कबाड़ इत्यादि भरा हुआ है l उन्होंने कहा कि वहां पर ट्रैक्टर खड़ा होता है जोकि अस्थाई रूप से कब्जा कह सकते हैं न की स्थाई रूप में हैं l उन्होंने कहा कि जब अपना बिवरण वगैरह पूरा देख लेंगे इसके बाद रिपोर्ट बनाकर ही उचित कार्रवाई की जाएगी l

उन्होंने कहा कि कब्जा जिस पाठशाला में है उस पाठशाला में कबाड़ा भरा है और किसी का कोई कब्जा नहीं है कुछ सामान भी नहीं रखा है ना कोई ताला पड़ा है l इसलिए उस पर किसी का कोई कब्जा नहीं है l

*सरकार के 9 साल बेमिसाल , जनपद बिजली मे हुआ आत्मनिर्भर*


फर्रुखाबाद l 2014 के बाद से जनपद बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है पहले मैनपुरी और छिबरामऊ से बिजली मिल रही थी l सांसद ने कहा कि 10 जून को अर्जुनपुर और मरियमपुर के पुल का लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद शिलान्यास करेंगे l

इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम निसाई में महा संपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नवनिर्मित बिजली घर मैं विकास तीर्थ का अवलोकन करने पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता , महामंत्री फतेह चंद वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव सिंह राठौर, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मंत्री गोपाल राठौर, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष रामप्रकाश ने जाकर सरकार के 9 साल होने पर सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने का सपना साकार होते हुए देखा, नवनिर्मित बिजली घर निसाईं का निरीक्षण किया।

मोदी सरकार के कार्यों को गिनाया l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के हित के लिए कई सारे कार्य किए फ्री राशन योजना, उज्जवला योजना और हर घर बिजली पहुंचाने का सपना साकार होते हुए देखा गया। सांसद मुकेश राजपूत ने बताया की 2014 से लेकर 2023 तक 111 करोड़ की लागत में 220 केवीए का नवनिर्मित बिजली घर बनकर निसाई में तैयार हुआ है और 109 करोड़ की लागत से नीमकरोरी में 220 केवीए का पावर हाउस तैयार हुआ है अब हमारे फर्रुखाबाद में बिजली की समस्या नहीं होगी साथ ही अब हम अन्य जनपदों को भी आपूर्ति करा सकते हैं l

साथ ही नवाबगंज के लिए ढाई सौ बीघा जमीन में 400 केवीए का सोलर बिजली घर बनाने के प्रस्ताव दिया। इस परियोजना को जवाहर परियोजना पनकी से जोड़ा गया है यह योजना यूपीपीटीसीएल विभाग से जुड़ी है जिसमें बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वितरण मंडल विवेक अस्थाना, अधिशासी अभियंता एके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विकासखंड सुरेंद्र सिंह आदि अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

*पिता के मकान पर बारिशों के नाम दर्ज कराने की मांग, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l मृतक पिता के मकान में वारिसों के नाम नगर पालिका परिषद में दर्ज कराये जाने के संबंध में बारिशों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दालमण्डी ,तहसील सदर के निवासीगण ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट परिवारों को दीपाली भार्गव को ज्ञापन सौंपा है ।

जिसमें कहा है कि मृतक पिता देशराज सिंह पुत्र स्व.दिलावर सिंह के नाम दालमण्डी में पैतृक मकान है। प्रार्थीगण के पिता का स्वर्गवास 30 जून2008 को हो चुका है। मृतक पिता के पांच पुत्र है। मृतक पिता के मकान को नगर पालिका अभिलेखो में अपने अपने नाम विरासत दर्ज कराना चाहते है, इस संबंध में कई बार नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के चक्कर काट चुके है ।

परन्तु अभी तक नाम मकान दर्ज नही हो सका है l कर्मचारी कहते है कि अभी तक मकान दर्ज करने के लिए कोई आदेश नही है उच्च अधिकारी से आदेश कराकर लाओ तब मकान तुम लोगो के नाम दर्ज होगा। पिता के पैतृक मकान को वारिसानो के नाम दर्ज किये जाने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को आदेशित करने की मांग की है l इस मौके पर सुरेश पुत्र स्वo देशराज सिंह , राकेश पुत्र स्व0 देशराज सिंह ,सर्वेश पुत्र स्व0 देशराज सिंह, राजू पुत्र स्व0 देशराज सिंह ,विकास पुत्र स्व0 मुकेश (पौत्र), विक्की पुत्र स्व0 मुकेश (पौत्र)दालमण्डी फतेहगढ ने प्रार्थना पत्र दिया है l

*बंदरों से भयभीत किशोरी खोलते तेल में गिरी, हालत गंभीर*


फर्रुखाबाद l बंदरों से भयभीत होकर जान बचाकर भाग रही 12 वर्षीय किशोरी कढ़ाई में मोमोज के लिए खोल रहे तेल में जा गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई जिसे तत्काल परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l

बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद में बंदरों को भगाते समय कड़ाई में कड़ाई में खौलतै हुए तेल में किशोरी के गिरने से झुलस गई l

तेल गिरने से 12 वर्षीय किशोरी अंशिका पुत्री बलविंदर गंभीर रूप से झुलस गई l परिजनों ने उसे गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया l

ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आरके वर्मा ने गंभीर हालत में किशोरी को भर्ती कर उपचार शुरू किया l

खौलते हुए तेल में गिरने से किशोरी का बायां पैर गंभीर रूप से झुलस गया है जिससे हालत गंभीर हो गई है l

कढ़ाई में करीब 5 लीटर खौलते हुए तेल में मोमोज सेंक रही थी

तभी अचानक आए बंदरों को भगाते समय यह हादसा हो गया किशोरी के पिता मोमोज की ठेली लगाते हैं l

किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस आज, होंगे आयोजन


फर्रुखाबाद। हर माह की 8 तारीख को जिले के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया जाएगा।

इस दिवस पर किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य जांच के साथ, यौन एवं प्रजनन, शारीरिक परिवर्तन सम्बन्धी जानकारी, कुपोषण से कैसे निपटा जाए, एनीमिया, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड पूरकता, हिंसा मुक्त जीवन और मानसिक स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में पीएसआई इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण दिया।

इसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। समस्त प्रतिभागियों को 10 से 19 वर्ष की आयु के किशोर/किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़े समस्त मुद्दों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि किशोर और किशोरी हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं अगर यही अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उलझे रहेंगे तो आगे आने वाले भविष्य का निर्माण अपरिपक्व होगा l इसलिए हमें स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले किशोर किशोरियों के मनोभाव को समझना होगा और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का निस्तारण करना होगा l

जनपदीय सलाहकार चन्दन यादव ने बताया कि इस दौरान हीमोग्लोबिन जांच, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जांच एवं अन्य जांच की जाएगी और आवश्यक परामर्श भी दिया जाएगा।

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ शोभा सक्सेना ने कहा कि आज के प्रशिक्षण में मिली जानकारी अनुसार हम बेहतर तरीके से किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य सम्बन्धित मुद्दों पर काम कर सकेंगे l

पीएसआई इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक अमित वाजपेई के द्वारा किशोर स्वास्थ्य से संबंधित सेफ़्टी टूल, इमरजेंसी तैयारी टूल, कहानी के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों पर चर्चा एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई |

इस दौरान सीएमएस डॉ कैलाश दुलहानी, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक डॉ कृष्णा बोस सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

*पांच वर्ष तक के बच्चों को बांटे जायेंगे ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली*


फर्रुखाबाद ।जनपद में बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में एमओआईसी डॉ राणा प्रताप और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में एमओआईसी डॉ अंशुल चतुर्वेदी ने बच्चों को जिंक व ओआरएस की टेबलेट वितरित कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा सात जून से शुरू हो गया है। यह 22 जून तक चलेगा। पखवाड़ा के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जिंक व ओआरएस कार्नर बनाए गए है, जहां आने वाले मरीजों को जिंक टेबलेट व ओआरएस के पैकेट दिए जायेंगे।

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि दस्त शुरू होने पर हर दस्त के बाद ओआरएस का घोल पिलाएं।आशा व एएनएम घर-घर जाकर पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट का वितरण करेंगी। आशा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, झुग्गी झोपड़ी, कठिन पहुंच वाले, बाढ़ प्रभावित, निमार्ण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, अनाथालय तथा ऐसा चिह्नित क्षेत्र जहां दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक संख्या में पाये गये हों आदि स्थानों को विशेष रूप से दवा पहुंचाएंगी।

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह जानकारी देते हुए बताते हैं- आशा अपने क्षेत्र के 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों कि सूची तैयार करेंगी और चिन्हित बच्चों के घर भ्रमण करके उन्हें ओआरएस बनाने कि विधि की जानकरी देंगी| साथ ही दस्त से बचाव हेतु साफ़ सफाई के लिए भी प्रेरित करेंगी| उन्होंने कहा की स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है। खाना बनाने व खाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से साफ सफाई करें। दस्त लगने के दौरान भी सफाई का ख्याल रखें। बच्चों में डायरिया से बचाने के लिए तत्काल चिकित्सकों की सलाह लें।

इस मौके पर सिविल अस्पताल लिंजीगंज में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ ऋषि नाथ गुप्ता ने ने लोगों को बच्चों के उम्र के अनुसार ओ0आर0एस0 घोल व जिंक की गोली के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में दस्त तीन अलग-अलग चरणों में होता है - नो-डिहाईड्रेशन, सम डिहाईड्रेशन और सीवियर डिहाईड्रेशन | उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे चरण को ओ0आर0एस0 घोल व जिंक की गोली से नियंत्रित किया जा सकता है |

डॉ ऋषि ने बताया कि दस्त शुरू होने वाले दिन से लेकर 14 दिन तक लगातार, 2 से 6 माह तक के बच्चों को जिंक की आधी गोली तथा 6 माह से ऊपर के बच्चों एक गोली दिया जाना है | इसके साथ ही साफ-सफाई पर भी बेहद ध्यान देना है और ओ आर एस के घोल के साथ ही छह माह तक के बच्चे को स्तनपान बंद नहीं करना है l स्तनपान बच्चे को जल्द स्वस्थ होने में मददगार साबित होगा l

इन गंभीर लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र लायें

• पानी जैसा मल होना

• बार बार उलटी होना

• अत्यधिक प्यास लगना

• पानी न पी पाना

• बुखार होना

• मल से खून आना

इस दौरान बीसीपीएम विनीता सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

*शराब पीकर गाली गलौज करने वाले तथाकथित कर्मचारी के खिलाफ महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l बुधवार को दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर तथाकथित तहसील कर्मचारी के खिलाफ शराब पीकर गाली गलौज करने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को शिकायती पत्र दिया है।

जिसमें पीड़ित महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि तथाकथित तहसील का शराबी कर्मचारी एवं उसके दबंग साथियों द्वारा आये दिन गांव के सम्भ्रान्त लोगों को नशे में गालीगलौज कर अवैध बसूली करने एवं महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर जान माल एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है l

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सभा झसीनगला, नई कॉलोनी की रहने बाली दर्जनों महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि कॉलोनी में एक युवक राकेश तिवारी पुत्र सतीप्रसाद एवं उसके परिवारीजन तथा सहयोगियों द्वारा आये दिन खुले में शराब पीते है और रास्ते से जाने बाली महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर विरोध करने पर अश्लील हरकतें भी करते है।

आकाश, विकास पुत्र राकेश तिवारी एवं उसके सहयोगी अशोक मिश्रा, राजेश तिवारी द्वारा शराब पीकर रास्ते से जा रही छात्राओ एवं युवतियों से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आकास व विकास एवं उसके परिवारीजन आरती, गुड़िया, मनोरमा आदि सहयोगी हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट पर आमदा हो गये और गन्दी गन्दी गालियां देकर कहता है कि तहसील में कर्मचारी हूं , मेरा पुलिस कुछ नही करेगी, तुम सबको फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा।

इसी रंजिश को लेकर दबंग आकाश व विकास रोजाना कॉलोनी में शराब पीकर अपने साहयोगियों के साथ गालीगलौज ,महिलाओं युवतियों एवं छात्राओं सेअश्लील इशारे कर रहे है जिससे कॉलोनी के सभी लोग काफी परेशान है। महिलाओं का रहना दूभर है।

दबंगों के हौसले बुलंद है और वह कानून को मानने को तैयार नहीं है इस संबंध में कई बार चौकी रायपुर पर दी गयी लेकिन अभियुक्तों के प्रभाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुयी। यदि दबंगों को रोका न गया तो किसी भी वक्त कोई घटना होने की सम्भावना बनी हुयी है। दबंग बच्चों का अपहरण कर कई बारदाते कर चुके है, जिससे कॉलोनी के बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में पीड़ित ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है l