*पीड़ित ने दबंगों की दबंगई के चलते ,दरवाजे पर लगाया 'यह मकान बिकाऊ है'' का पोस्टर*
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव वलीपट्टी रानीगांव में दबंगई के चलते विद्याराम शर्मा अपनी पत्नी सुमन व बच्चों सहित घर छोड़ने को मजबूर हो गया है यही नहीं उसने दबंगो की दबंगई के चलते अपने दरवाजे पर ' यह मकान विकाऊ है का पोस्टर तक लगा दिया है।
![]()
पीड़ित और उसकी पत्नी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दी तहरीर में कहा है कि वह बलीपट्टी रानी गांव का मूल रूप से रहने वाला हैं l उसी गांव के दबंग लज्जाराम व खुशीराम उसे गांव से निकाल कर उसकी जगह पर कब्जा करना चाहते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा दबंगों का खुल कर सहयोग किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है।
पीड़ित विद्याराम शर्मा ने बताया है कि ग्राम प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल द्वारा झूठी शिकायत लिखकर खुशीराम व लज्जाराम पुत्रगण प्यारेलाल द्वारा चुनावी रंजिश के चलते करवाई गई है। जिस पर कंडा लगा है उस जगह को बाबा मिश्रीलाल को लगभग 90 वर्ष पूर्व गांव के जमीदार रामस्वरूप अग्निहोत्री ने दी थी । जोकि मुहाल गुलजारीलाल की जगह थी। जिस पर बाबा व पिता तथा स्वयं लगातार गोवर,कंडा व जानवर बांधने के लिए प्रयोग करते चले आ रहे हैं।
प्रधानी के चुनाव में भ्रम का शिकार होने के कारण मन में वोट न देने की बात सोचकर प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल चुनावी रंजिशन की शिकायत लिखकर अपने हितेषी से दिलवा रहे हैं। उसने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है।दबंग लोगो द्वारा उसके कंडो को भी फेका गया है।उसकी पत्नी व बच्चों ने बताया है कि दबंगई के चलते ग्राम समाज की ज़मीन के पीछे खुशीराम व लज़्ज़ाराम लड़ाई झगड़ा कर रहे है। प्रधान पति ब्रह्मदत्त दत्त शुक्ला द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है। पत्नी सुमन ने बताया है कि उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है।
जिस कारण उसका पति 4 दिन से घर नहीं आया है। पीड़ित सुमन ने बताया है कि वह दबंग लोगों की दबंगई के चलते मकान बेच रहे है। इसलिए मकान विकाऊ का पोस्टर भी लगाया है।
![]()












Jun 08 2023, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k