*सरकार के 9 साल बेमिसाल , जनपद बिजली मे हुआ आत्मनिर्भर*
फर्रुखाबाद l 2014 के बाद से जनपद बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है पहले मैनपुरी और छिबरामऊ से बिजली मिल रही थी l सांसद ने कहा कि 10 जून को अर्जुनपुर और मरियमपुर के पुल का लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद शिलान्यास करेंगे l
इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम निसाई में महा संपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नवनिर्मित बिजली घर मैं विकास तीर्थ का अवलोकन करने पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता , महामंत्री फतेह चंद वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव सिंह राठौर, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मंत्री गोपाल राठौर, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष रामप्रकाश ने जाकर सरकार के 9 साल होने पर सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने का सपना साकार होते हुए देखा, नवनिर्मित बिजली घर निसाईं का निरीक्षण किया।
मोदी सरकार के कार्यों को गिनाया l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के हित के लिए कई सारे कार्य किए फ्री राशन योजना, उज्जवला योजना और हर घर बिजली पहुंचाने का सपना साकार होते हुए देखा गया। सांसद मुकेश राजपूत ने बताया की 2014 से लेकर 2023 तक 111 करोड़ की लागत में 220 केवीए का नवनिर्मित बिजली घर बनकर निसाई में तैयार हुआ है और 109 करोड़ की लागत से नीमकरोरी में 220 केवीए का पावर हाउस तैयार हुआ है अब हमारे फर्रुखाबाद में बिजली की समस्या नहीं होगी साथ ही अब हम अन्य जनपदों को भी आपूर्ति करा सकते हैं l
साथ ही नवाबगंज के लिए ढाई सौ बीघा जमीन में 400 केवीए का सोलर बिजली घर बनाने के प्रस्ताव दिया। इस परियोजना को जवाहर परियोजना पनकी से जोड़ा गया है यह योजना यूपीपीटीसीएल विभाग से जुड़ी है जिसमें बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वितरण मंडल विवेक अस्थाना, अधिशासी अभियंता एके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विकासखंड सुरेंद्र सिंह आदि अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
Jun 08 2023, 17:43