*पिता के मकान पर बारिशों के नाम दर्ज कराने की मांग, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l मृतक पिता के मकान में वारिसों के नाम नगर पालिका परिषद में दर्ज कराये जाने के संबंध में बारिशों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दालमण्डी ,तहसील सदर के निवासीगण ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट परिवारों को दीपाली भार्गव को ज्ञापन सौंपा है ।
जिसमें कहा है कि मृतक पिता देशराज सिंह पुत्र स्व.दिलावर सिंह के नाम दालमण्डी में पैतृक मकान है। प्रार्थीगण के पिता का स्वर्गवास 30 जून2008 को हो चुका है। मृतक पिता के पांच पुत्र है। मृतक पिता के मकान को नगर पालिका अभिलेखो में अपने अपने नाम विरासत दर्ज कराना चाहते है, इस संबंध में कई बार नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के चक्कर काट चुके है ।
परन्तु अभी तक नाम मकान दर्ज नही हो सका है l कर्मचारी कहते है कि अभी तक मकान दर्ज करने के लिए कोई आदेश नही है उच्च अधिकारी से आदेश कराकर लाओ तब मकान तुम लोगो के नाम दर्ज होगा। पिता के पैतृक मकान को वारिसानो के नाम दर्ज किये जाने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को आदेशित करने की मांग की है l इस मौके पर सुरेश पुत्र स्वo देशराज सिंह , राकेश पुत्र स्व0 देशराज सिंह ,सर्वेश पुत्र स्व0 देशराज सिंह, राजू पुत्र स्व0 देशराज सिंह ,विकास पुत्र स्व0 मुकेश (पौत्र), विक्की पुत्र स्व0 मुकेश (पौत्र)दालमण्डी फतेहगढ ने प्रार्थना पत्र दिया है l
Jun 08 2023, 17:42