dhanbad

Jun 08 2023, 13:59

रांची से पटना के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन रुट का रेल जीएम आज करेंगे निरीक्षण


धनबाद. रांची से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाना है. इसके लिए रूट तैयार किया गया है. रूट का निरीक्षण करने के लिए पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा गुरुवार को आने वाले हैं.

 इस दौरान कोडरमा से हजारीबाग टाउन, बरकाकाना से होकर मेसरा तक निरीक्षण करेंगे. उनके साथ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत मुख्यालय व धनबाद मंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

dhanbad

Jun 08 2023, 13:56

ब्रेकिंग्/धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आज,89 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 89 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके किस्मत का फैसला आठ जून को 2086 अधिवक्ता मतदाता करेंगे.

 झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से अधिकृत ऑब्जर्वर संजय कुमार विद्रोही व परमेश्वर मंडल की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा.

dhanbad

Jun 07 2023, 17:29

ब्रेकिंग्: धनबाद के बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम में गेहूं की बोरियों में लगी आग,दमकल गाड़ी ने आग पर पाया काबू



  


धनबाद: धनबाद के बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम में गेहूं की बोरियों में आग लग गयी जिसके कारण यहां अफरा-तफरी मच गयी।

आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आकर यहां आग पर काबू पाया।

अभी कितना नुकसान हुआ उसका आकलन नही आया है जिसका आकलन किया जा रहा है।

dhanbad

Jun 07 2023, 17:20

धनबाद :अब केंदुआ के स्वर्ण व्यवसाई से मांगा गया व्हाटसअप कॉल से 30 लाख की रंगदारी,नही देने पर दी जान से मारने की धमकी


धनबाद : स्वर्ण व्यवसाई से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी मिली है. प्रिंस खान के नाम से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से धमकी दी गई है.

व्यवसाई ने धनबाद एसएसपी को मामले को लेकर आवेदन दिया है

बताया जा रहा है कि जिले के केंदुआ बाजार में प्रिंस खान के नाम से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से स्वर्ण व्यवसाई से30लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. धमकी भरे कॉल आने के बाद स्वर्ण व्यवसाई दहशत में हैं. व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से धमकी दी गई है. मामले को लेकर स्वर्ण व्यवसाई ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को आवेदन दिया है. 

दो दिन पूर्व भी व्यवसा

यी पर गोली चली थी. प्रिंस खान ने घटना की जिम्मेवारी ली थी.

dhanbad

Jun 07 2023, 17:16

धनबाद-हावड़ा के बीच झटके में रूकीं कई ट्रेनें, मालगाड़ी से ओवरहेड पोल की टक्कर से घंटों रहा परिचालन ठप


धनबाद : हावड़ा से धनबाद के बीच वारिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के दरवाजे से पोल की टक्कर होने से अप और डाउन दोनों ही लाइन से ट्रेनों का परिचालन थम गया।

मंगलवार दिन में करीब 10:10 बजे हुई इस घटना से अप लाइन दोपहर 1:10 बजे और डाउन लाइन दोपहर तीन बजे तक ठप रही।

अलग-अलग स्‍टेशनों पर रोके गए कई ट्रेन

धनबाद से हावड़ा के अलावा पटना, जसीडीह लाइन की ट्रेनें भी फंसी रहीं। अमृतसर से कोलकाता जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस को आसनसोल-दुर्गापुर के बीच वारिया स्टेशन पर रोका गया। बीकानेर से सियालदह जा रही दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। गर्मी के कारण जनरल व स्लीपर क्लास में सफर कर रहे यात्रियों का बुरा हाल रहा।

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे कई अधिकारी

दरअसल, साइडिंग से आ रही मालगाड़ी के एक वैगन का दरवाजा खुला था। यही मेन लाइन के ओवरहेड पोल से टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टेढ़ा होकर झुक गया। आसनसोल डीआरएम समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। काम शुरू कराया। सवा तीन घंटे बाद डाउन लाइन और पांच घंटे बाद अप लाइन पर रेल सेवा बहाल हुई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

ओडिशा हादसे का खौफनाक मंजर लोगों के जेहन में ताजा

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे का खौफ इन दिनों लोगों के मन में ताजा है। यह भयावह हादसा बीते शुक्रवार यानि कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर के पास बाहानगा स्‍टेशन के पास हुआ। इस हादसे में तीन ट्रेनें शामिल थीं।

एक मालगाड़ी, जो कि लूप लाइन में खड़ी थी और दो सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल सुपर फास्ट एक्सप्रेस और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जिनके कुल 17 डिब्‍बे पटरी से उतर गईं।

इस दौरान सबसे पहले कोरोमंंडल मालगाड़ी से जा टकराई, जिससे ट्रेन के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए और कुछ बगल के ट्रैक पर चले गए, जिस पर बेंगलुरु से चली यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजर रही थी। इन डिब्‍बों से यह ट्रेन जा टकराई और भीषण हादसा हो गया। इसमें 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों की संख्‍या में लोग घायल हुए हैं।

dhanbad

Jun 07 2023, 14:31

राष्ट्रीय इंटक के सचिव बनाए गए ट्रेड यूनियन नेता बी पी अम्बष्ठ

धनबाद : झारखंड इंटक के सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष बी पी अम्बष्ठ (वीरेंद्र प्रसाद अम्बष्ठ) सेंट्रल इंटक के सचिव बनाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. गोंगल्ला संजीव रेड्डी ने पत्र जारी कर दिया है. 

  उल्लेखनीय है कि श्री अम्बष्ठ सन् 1970 ई. से ट्रेड यूनियन राजनीति में सक्रिय हैं. वे कोल कर्मी भी रह चुके हैं, इसलिए कोयला-उद्योग व उसमें कार्यरत लोगों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं व उनके निराकरण के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते हैं. श्रम-क्षेत्र का विस्तृत और सुदीर्घ अनुभव रखने वाले श्री अम्बष्ठ लंबे समय से इंटक में रहकर श्रमिकों की समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं. 

इंटक से इनके परिवार का जुड़ाव आठ दशक से भी ज्यादा पुराना है. देश की आजादी से पूर्व, सन् 1942 ई. में चांच चिरकुंडा कोलियरी में मजदूर यूनियन की शुरूआत श्री अम्बष्ठ के स्वर्गीय पिता रघुवर प्रसाद ने की थी. अपनी व्यवहारकुशलता, भेदभाव रहित व्यवहार, श्रमिकों के प्रति समझ, श्रम आंदोलन के अनुभव के कारण इन्हें इस पद के अनुकूल समझा जाता है।जिस से श्रमिक सँगठन के सदस्यों ने संतोष जाहिर किया है.

dhanbad

Jun 07 2023, 10:19

जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानः उपायुक्त : संदीप सिंह


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।

जनता दरबार में झरिया से आयी पूजा कुमारी ने अपनी छोटी बहन शालू कुमारी के कैंसर के इलाज हेतु मदद को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया की उनकी बहन कैंसर बीमारी से ग्रसित है। जिसका इलाज रांची के कैंसर अस्पताल में चल रहा है। वहां के डॉक्टरों ने उसे टाटा स्मारक हॉस्पिटल में सर्जरी करने के लिए रेफर किया है। जिसकी सर्जरी में तकरीबन ढाई लाख का खर्च बताया गया है। उनके पिता सब्जी विक्रेता है और आर्थिक रुप से कमजोर हैं। 

उन्होंने उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से बात कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बिराजपुर पंचायत से आई 70 वर्षीय अमिया देवी ने विधवा सम्मान पेंशन चालू करवाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया की विधवा सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन की स्वीकृति दिनांक 4 जून 2016 को हुआ था। परंतु आज तक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया। उपायुक्त ने इस मामले को गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर निष्पादन के निर्देश दिए।

धनसार थाना क्षेत्र से आई प्रीति कुमारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और आगे की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में करना चाहती हैं। लेकिन दिनांक 13 मई 2023 को उनके पिताजी का देहांत हो गया और माँ की दिमागी हालत ठीक नहीं है। साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय है। वर्तमान में वह अपने 18 वर्षीय भाई के साथ अकेले रह रही हैं और आगे की पढ़ाई पूरा करना चाहती हैं। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि परिस्थिति को देखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बलियापुर में नामांकन करवाया जाए। उपायुक्त ने इस मामले को जिला शिक्षा अधीक्षक को हस्तांतरित कर नामांकन हेतु आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया। उपायुक्त ने बच्ची से आश्वस्त किया कि आगे की शिक्षा के लिए उनका नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अवश्य होगा।

 जनता दरबार में भूली डी ब्लॉक से आए बिरेंद्र कुमार ने भूमि 

सीमांकन कार्य में भ्रष्टाचारी के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उपायुक्त ने इस मामले को धनबाद अंचलाधिकारी को हस्तांतरित कर जांच कर कार्रवाई करने को निर्देशित किया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री संदीप सिंह जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

dhanbad

Jun 07 2023, 10:12

बार एसोसिएशन का चुनाव कल, प्रत्याशियों का प्रचार वार तेज

धनबाद : बार एसोसिएशन चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। आठ जून को एसोसिएशन के 16 पदों के लिए मैदान में उतरे 89 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 2089 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नौ जून को मतगणना होगी।

प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। प्रचार वार लगातार तेज हो रहा है। इधर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव कमेटी भी लगातार काम कर रही है। मंगलवार को चुनाव कमेटी के सदस्य एचसी मल्लिक, देवीशरण सिन्हा व अरुण तिवारी ने बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। अधिवक्ता एचसी मल्लिक ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चुनाव कमेटी के सदस्यों ने धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा से मुलाकात की एवं उन्हें चुनाव संबंधित जानकारियां दी।

 चुनाव कमेटी ने जिला जज से अनुरोध किया है कि सात जून, आठ जून और नौ जून को मतदान व मतगणना कार्यों के कारण अधिवक्ता इन कार्यों में व्यस्त रहेंगे। इसलिए इन तीन दिनों में मुकदमों में कोई प्रतिकूल आदेश न पारित किया जाए। उन्होंने आम अधिवक्ता मतदाताओं से अपील की है कि वह बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं, मतदान के दिन अपने मताधिकार के आवश्यक रूप से प्रयोग करें। 

उन्होंने बताया कि सात जून को झारखंड बार काउंसिल के चुनाव पर्यवेक्षक संजय विद्रोही व परमेश्वर मंडल धनबाद आ जाएंगे, जिसके बाद चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतदान के लिए यूनिफॉर्म व पहचान पत्र आवश्यक होगा। मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी।

dhanbad

Jun 07 2023, 10:03

*धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद,पुलिस के सामने बड़ी चुनौती,दो दिन पहले व्यवसायी पर चली गोली का पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज*

धनबाद : शहर में इन दिनों अपराधियों और पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है. एक तरफ पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है, तो दूसरी ओर अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. 

पुलिस हर बार दावा करती है कि प्रिंस का गुर्गा मेजर को पकड़ लिया गया है, परंतु उसके नाम की चिट्ठी घटना के बाद ही वायरल हो जाती है.

शनिवार 3 जून को पुलिस ने 

अपराधियों को पकड़कर वाहवाही लूटी थी, लेकिन 5 जून की रात धैया में मोटर पार्ट्स व्यवसायी संजीव आनंद ठाकुर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर फिर पुलिस को सामने चुनौती पेश कर दी. 

संजीव नया बाजार से अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर भाई दयानंद के साथ कमल कटेसरिया स्थित अपने घर जा रहे थे. इस दौरान दो गोली मारी गई. एक गोली पीठ में लगी है. उन्हें पहले सर्वमंगला हॉस्पिटल और फिर असर्फी हॉस्पिटल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया. फायरिंग के बाद प्रिंस का गुर्गा मेजर ने सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली है. कहा है कि प्रिंस का आदेश नही मानने वालों का यही हश्र होगा. 

वही इस मामले में डीएसपी विधि-व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि परिजनों ने शिकायत की है, परंतु किसी का नाम नहीं दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

dhanbad

Jun 06 2023, 12:28

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, रिमांड के बाद आज पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को अदालत में करेगी पेशी


रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले दिनेश गोप को एनआइए ने एक जून को रिमांड पर लिया था. 

पांच जून को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. सोमवार को अदालत में पेश करते हुए उसे और एक दिन रिमांड पर लेने की मांग की गयी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

 एनआइए की टीम पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी. अब तक एनआइए उसे 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.