dhanbad

Jun 07 2023, 10:03

*धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद,पुलिस के सामने बड़ी चुनौती,दो दिन पहले व्यवसायी पर चली गोली का पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज*

धनबाद : शहर में इन दिनों अपराधियों और पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है. एक तरफ पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है, तो दूसरी ओर अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. 

पुलिस हर बार दावा करती है कि प्रिंस का गुर्गा मेजर को पकड़ लिया गया है, परंतु उसके नाम की चिट्ठी घटना के बाद ही वायरल हो जाती है.

शनिवार 3 जून को पुलिस ने 

अपराधियों को पकड़कर वाहवाही लूटी थी, लेकिन 5 जून की रात धैया में मोटर पार्ट्स व्यवसायी संजीव आनंद ठाकुर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर फिर पुलिस को सामने चुनौती पेश कर दी. 

संजीव नया बाजार से अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर भाई दयानंद के साथ कमल कटेसरिया स्थित अपने घर जा रहे थे. इस दौरान दो गोली मारी गई. एक गोली पीठ में लगी है. उन्हें पहले सर्वमंगला हॉस्पिटल और फिर असर्फी हॉस्पिटल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया. फायरिंग के बाद प्रिंस का गुर्गा मेजर ने सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली है. कहा है कि प्रिंस का आदेश नही मानने वालों का यही हश्र होगा. 

वही इस मामले में डीएसपी विधि-व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि परिजनों ने शिकायत की है, परंतु किसी का नाम नहीं दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

dhanbad

Jun 06 2023, 12:28

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, रिमांड के बाद आज पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को अदालत में करेगी पेशी


रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले दिनेश गोप को एनआइए ने एक जून को रिमांड पर लिया था. 

पांच जून को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. सोमवार को अदालत में पेश करते हुए उसे और एक दिन रिमांड पर लेने की मांग की गयी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

 एनआइए की टीम पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी. अब तक एनआइए उसे 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.

dhanbad

Jun 06 2023, 12:26

आज बालासोर में हुए हादसे को लेकर गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनें की गई है रद्द

धनबाद. बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के कारण आज छह जून को गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रैक समेत अन्य को दुरुस्त किया जा रहा है. इस कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. 

आनंद विहार से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन संख्या 12820 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार से पुरी जाने वाली ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस, पुरी से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12819 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

dhanbad

Jun 06 2023, 12:25

धनबाद: कोटशिला में ब्लॉक के कारण ट्रेनाें का परिचालन रहेगा आज प्रभावित



धनबाद. कोटशिला स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. धनबाद से चंद्रपुरा और बोकारो होकर रांची जानेवाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. 

छह जून की देर रात 12:25 से सुबह 6:50 तक छह घंटे 25 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. 18621 पटना - हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18620 गोड्डा - रांची एक्सप्रेस चंद्रपुरा, बरकाकाना व मूरी होकर चलेगी. वहीं 18186 गोड्डा - टाटा एक्सप्रेस बोकारो, पुरुलिया, चांडिल होकर टाटा जायेगी.

 वहीं 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे विलंब से और 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस आधे घंटे तक रोक कर चलायी जायेगी.

dhanbad

Jun 06 2023, 12:23

ब्रेकिंग्: धनबाद: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ग्रेड थ्री में प्रोन्नति की प्रक्रिया की पूरी , सूची तैयार, आज होगी जारी


धनबाद. जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ग्रेड थ्री में प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. मंगलवार को इसे जारी किया जायेगा. इसमें आहर्ता रखने वाले सभी शिक्षकों का नाम अंकित किया गया है. साथ ही जिनका निधन हो गया है उन्हें भी प्रोन्नति दी जायेगी. जो सूची में छूट गये हैं उनकी जानकारी मिलने के बाद उसे जोड़ दिया जायेगा.

dhanbad

Jun 04 2023, 22:30

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सदस्य बने नितिन अग्रवाल

धनबाद :नितिन अग्रवाल, पिता श्री सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल को झारखंड सरकार ने आज ही झारखंड राज्य आवास बोर्ड का सदस्य बनाया है। 

वे धनबाद समाहरणालय में संचालित प्रज्ञा केंद के राजेश गोयल के फुफेरे भाई है । इनकी प्रारंभिक पढ़ाई धनबाद मे हुई है।

बताया जाता है कि झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा-4 (1) (क) एवं 16 (2) (क) के अधीन प्रदत्त

शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री संजय लाल पासवान, पिता स्व० रसिक लाल पासवान, ग्राम- नया नगर बरकाकाना थाना पोस्ट- बरकाकाना, पतरातु जिला-रामगढ़ को अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से अगले तीन वर्षों के लिए झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा-4.1 (ञ) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से अगले तीन वर्षों के लिए निम्नांकित व्यक्तियों को झारखण्ड

राज्य आवास बोर्ड के सदस्य के पद पर नियुक्त किया है।

अभिलास साहु, बसंत प्रसाद

झारखण्ड सरकार

 गुलाम अहमद,गोकुल,नीतिन अग्रवाल, पवन महतो

नवरोज अली, सुरेन्द्र

प्रसाद अग्रवाल , उछल

महतो।

dhanbad

Jun 04 2023, 22:25

ग्रीन लाइफ एवं यूथ कांसेप्ट ने पर्यावरण जागरूकता के तहत निकाली झांकी

धनबाद : ग्रीन लाइफ एवं यूथ कांसेप्ट ने पर्यावरण जागरूकता के तहत निकली झांकी 

ग्रीन लाइफ एवं यूथ कांसेप्ट के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को झरिया, प्रदूषण और हमलोग विषय पर पर्यावरण जागरूकता झांकी का आयोजन किया गया । 

झांकी मे झरिया को व्हीलचेयर पर दिखाया गया था । एक बच्चा पीठ पर ऑक्सीजन बैग लिए मास्क लगाए चल रहा था तो कुछ बच्चे पेड़ पौधे के शक्ल मे थे । सेरेब्रल पल्सी से ग्रसित दिव्यांग बच्ची पम्मी कुमारी हाथ मे तख्ती लिए संदेश दे रही थी जिस पर लिखा था "प्रदूषण के खिलाफ बोलिए.. अंकल ! 

नहीं तो आपके बच्चे भी मेरी तरह विकलांग हो सकते हैँ " ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि झरिया मे प्रदूषण के कारण पर्यावरण कि हत्या की जा रही है । ओ बी का धूल कण का वर्षा होता है । 

यहाँ रहने वाले लोग प्रदूषण जनित बीमारियों के कारण दम तोड़ रहे हैँ । डॉ० मनोज ने कहा कि प्रदूषण का दुष्प्रभाव गर्भ मे पल रहे बच्चों पर पड़़ रहा है जिसके कारण दिव्यांग बच्चे पैदा हो रहे हैँ यूथ कांसेप्ट के संयोजक अख़लाक़ अहमद ने कहा कि कोयलांचल के लोगों को प्रदूषण का एहसास है पर वह लोग समझ नहीं पा रहे कि प्रदूषण हमारी जिंदगी को कैसे दुर्लभ बना रही है हर व्यक्ति अपनी उम्र से 10 वर्ष कम जी रहे हैं, प्रदूषण के प्रकोप से गंभीर बीमारियां हो रही है, आसमानों से धूल की वर्षा हो रही है जिम्मेवार देखकर भी मौन है, प्रशासन और बीसीसीएल की मिलीभगत से झरिया के लोगों को परेशान किया जा रहा है । 

कार्यक्रम मे कोयलांचल के लोगों को प्रदूषण का एहसास है पर वह लोग समझ नहीं पा रहे कि प्रदूषण हमारी जिंदगी को कैसे दुर्लभ बना रही है हर व्यक्ति अपनी उम्र से 10 वर्ष कम जी रहे हैं, प्रदूषण के प्रकोप से गंभीर बीमारियां हो रही है, आसमानों से धूल की वर्षा हो रही है प्रशासन देखकर भी मौन है, प्रशासन और बीसीसीएल की मिलीभगत से झरिया के लोगों को परेशान किया जा रहा है ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ० मनोज सिंह, अख़लाक़ अहमद, संजय प्रजापति, असफाक हुसैन, श्याम सुंदर प्रसाद, दिवेश सिंह, अमृत सिंह, समर्थ सिंह, सक्षम सिंह, पम्मी कुमारी, अमन कुमार, अंशूक कुमार, अंशुमन कुमार , रोहित कुमार,रिया कुमारी ,निर्मला कुमारी, आनन्द कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

dhanbad

Jun 04 2023, 18:51

धनबाद:भगवान जगन्नाथ का 108 घड़ाे़ के जल से कराया गया महास्नान,भक्तों ने किया भव्य दर्शन


धनबाद : ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 4 जून को भगवान जगन्नाथ को महास्नान कराया गया. धनबाद के धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 108 घंड़ों के सुगंधित जल से महास्नान कराया गया.

सुबह 6 बजे से हवन-पूजन की विधि शुरू हो गई. सुबह 11 बजे से भगवान को पवित्र स्नान कराया गया. मंदिर परिसर में जुटे सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भगवान के दिव्य स्नान के दर्शन किए. इसके बाद दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.

जगन्नाथ सेवा संघ धनसार के सचिव महेश्वर राउत ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भीषण गर्मी में अधिक स्नान करने से भगवान बीमार हो जाते हैं. उन्हें बुखार हो जाता है. इसकी वजह से जगन्नाथ स्वामी 15 दिनों के अज्ञातवास में चले गए हैं. इस दौरान वे शयन कक्ष में विश्राम मुद्रा में रहेंगे. एकांत वास में प्रभु का दिव्य औषघियों से उपचार किया जाएगा. उन्हें 15 दिनों तक सादा भोजन यानी खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा. उन्हें दिव्य औषघियों से बना काढ़ा पिलाया जाएगा.

खंडेश्वरी मंदिर के पंडित राकेश पांडेय ने बताया कि 15 दिनों तक इलाज के बाद भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल की प्रतिपदा तिथि को स्वस्थ होंगे. इस दिन विशेष स्नान के बाद उनका नेत्रदान होगा. अगले दिन आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि यानी 20 जून को जगन्नाथ स्वामी भक्तों को दर्शन देंगे. सुबह में विशेष पूजन-अनुष्ठान के बाद शाम में रथयात्रा निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर गुंडीचा मंदिर जाएंगे. भक्त रथ को खींचकर भगवान को मौसी के घर पहुंचाएंगे.

इधर, धनबाद के पुराना बाजार स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट माझेरपाड़ा दुर्गा मंदिर में भी ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया गया. आयोजक सदस्य राणा चट्टराज ने बताया कि इस मंदिर में रथयात्रा का शुभारंभ पिछले साल से हुआ है. इस बार 20 मई को भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. महास्नान पूजन में बाप्पी बनर्जी, केएस बनर्जी, जयदेब दास, अमलेंदु मुखर्जी, टनी बनर्जी, बूढ़ो विश्वास, टुबाई बनर्जी, बापी विश्वास, जय दास, प्रसून दासगुप्ता, गजा चटर्जी, समीर सरकार आदि शामिल रहे.

dhanbad

Jun 04 2023, 18:49

33 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई


बोकारो : पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों तस्कर बस के माध्यम से बोकारो पहुंचे थे. जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी. 

पुलिस पहले से ही उकरीद मोड़ पर सादे लिबास में खड़ी थी.तस्कर जैसे ही बस से उतरे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

dhanbad

Jun 04 2023, 18:47

धनबाद में कोयले के अंधाधुंध उत्खनन से बढ़ा प्रदूषण, आउटसोर्सिंग कंपनियां नहीं कर रहीं नियमों का पालन


धनबाद : कोयले का अंधाधुंध उत्खनन होने से धनबाद में प्रदूषण का अस्तर दिनपर दिन बढ़ता जा रहा है. इससे कोयलांचल में पर्यावरण को गंभीर खतरा है.

बीसीसीसीएल और उसके अधीन कार्य कर रहीं आउटसोर्सिंग कंपनियां इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं. देश में ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के लिए कोयला जरूरी है, लेकिन कोयला उत्खनन के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले सभी मापदंडों का पालन भी उतना ही जरूरी है. पर लक्ष्य हासिल करने के लिए बीसीसीएल व अपनी कमाई बढ़ाने के लिए आउटसोर्स कंपनियां नियमों को ताक पर रख उत्खनन कर रही हैं. यह स्थिति पर्यावरण के लिए खतरनाक है.

कोयलांचल का पर्यावरण प्रदूषित होने के चलते यहां के लोग सांस व फेफड़ा समेत कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. लेकिन पर्यावरण को बचाने की फिक्र न तो सरकार को है , न ही जिला प्रसासन को.

ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष पुटकी निवासी रणजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने पेड़ों को बचाकर कोयलांचल वासियों को स्वछ पर्यावरण देने की ठानी है. इसके तहत वे संवैधानिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

 उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचानेवालों के खिलाफ 2008 से लेकर अब तक कई झारखंड हाईकोर्ट के कई पीआईएल दर्ज कराई है. इसी का परिणाम रहा कि हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया और 2012 में बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी. बबलू कहते हैं कि वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में दर्ज पीआईएल के कारण ही पुटकी के गोपालीचक स्थित 13 नंबर क्षेत्र में हजारों पेंड बच पाए हैं.

 इस दिशा में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीजीएमएस ,जिला प्रसासन और बीसीसीएल को भी गम्भीर होने की जरूरत है. तभी शहर प्रदूषण मुक्त होगा.

ग्रामीण एकता मंच के सदस्य अनिल शर्मा ने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही के चलते धनबाद शहर समेत पूरे कोयलांच में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. बीसीसीएल नियमों को ताक पर रख आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला उत्खनन करने में लगी है . कंपनी को जनता की तनिक भी चिंता नहीं है. इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अब आम लोगों को खुद आगे आना होगा.

शहर के अजय पासवान ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की कसमें खाने से पर्यावरण नहीं बचेगा. यह तो सिर्फ रस्मअदायगी है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साल के 365 दिन पेंड- पौधों की रक्षा और उनकी देखभाल करने की जरूरत है. तभी हमारा शहर प्रदूषण मुक्त होगा .

जोबा कुमारी ने कहा कि बीसीसीएल हमारे भविष्य के साथ-साथ पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रही है. ओपन माइंस के नाम पर शहर को प्रदूषित किया जा रहा रहा है .अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में पैदा होने वाले बच्चे विकलांगता का शिकार हो सकते हैं.