*विधानसभा दो दशक से विकास के मामले में रहा अछूता,दुर्वासा धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की चल रही तैयारी : एमएलसी राम सूरत राजभर*
फूलपुर (आज़मगढ़) फूलपुर तहसील के माहुल नगर में अहरौला रोड स्थित भाजपा कैम्प कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध लोगो की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विकास के विषय पर चर्चा हुआ ,और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा कि फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र विकास के मामले में दो दशको से अछूता रहा है , विकास के मामले में विधानसभा पिछड़ गया ।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।जल्दी ही क्षेत्र के चहुमुखी विकास के साथ ही महर्षि दुर्वासा धाम को पर्यटन स्थल घोषित होगा।
जिसकी सारी कार्ययोजना उनके द्वारा तैयार कर ली गई है।उन्होंने पार्टी के मंडल अध्यक्षो से यह भी कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में जो भी सड़क बिजली पानी आदि की समस्या है, उसे वे लिख कर दे जल्द ही समाधान होगा। विधायक रामसूरत राजभर ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में बोलते हुए कहा कि इन्हीं के खून पसीने की बदौलत आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।इनका सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी । क्योकि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन रणविजय चौहान और अध्यक्षता अशोक राय ने किया।
इस मौके पर मोनू उर्फ ब्रम्हेश्वर पांडेय,राजेश पांडेय,अमित सिंह, देवेंद्र सिंह,सूरज अग्रहरी,धरणीधर पांडेय, भानु प्रताप चौहान सुधीर राजभर, सुजीत जायसवाल आंसू ,पारस पाण्डेय , हरिकेश गुप्ता आदि सैकडों वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jun 06 2023, 18:28