*शादी वाले रथ के चपेट में आने से लघुशंका कर रहे युवक की मौत*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के चौफाला पूरादुबे में शादी के रथ के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी । युवक लघुशंका कर रहा था , इसी दौरान शादी के रथ के चपेट में आ गया । गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में परिजन निजी अस्पताल फूलपुर ले गए ,जहाँ युवक की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
रविवार रात शादी रथ का ड्राइवर कहीं से शादी में शामिल होकर शादी रथ को लेकर रात एक बजे चौफाला गांव में अपने रिस्तेदार के घर जा रहा था , चौफाला पूरादूबे गांव में शिवा 17 पुत्र अखिलेश धरीकार अपने घर के सामने लघूशंका कर रहा था , इसी दौरान रथ ने उसे जोरदार टक्कर मारी दी ,जिससे शिवा के सर में काफी चोट आ गयी । गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में फुलपुर ताहिर ट्रामा हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डाक्टरों ने जांच के बाद युवक शिवा की मौत हो गयी । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।
मामले कि सूचना पर अहरौला पुलिस ने रथ को अपने कब्जे में ले लिया । मौके से ड्राइवर फरार हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर लिया पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शिवा अपने मां बाप का एकलौता पुत्र एवं मृतक के छोटी एक बहन भी है ।
Jun 06 2023, 18:26