dhanbad

Jun 04 2023, 18:47

धनबाद में कोयले के अंधाधुंध उत्खनन से बढ़ा प्रदूषण, आउटसोर्सिंग कंपनियां नहीं कर रहीं नियमों का पालन


धनबाद : कोयले का अंधाधुंध उत्खनन होने से धनबाद में प्रदूषण का अस्तर दिनपर दिन बढ़ता जा रहा है. इससे कोयलांचल में पर्यावरण को गंभीर खतरा है.

बीसीसीसीएल और उसके अधीन कार्य कर रहीं आउटसोर्सिंग कंपनियां इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं. देश में ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के लिए कोयला जरूरी है, लेकिन कोयला उत्खनन के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले सभी मापदंडों का पालन भी उतना ही जरूरी है. पर लक्ष्य हासिल करने के लिए बीसीसीएल व अपनी कमाई बढ़ाने के लिए आउटसोर्स कंपनियां नियमों को ताक पर रख उत्खनन कर रही हैं. यह स्थिति पर्यावरण के लिए खतरनाक है.

कोयलांचल का पर्यावरण प्रदूषित होने के चलते यहां के लोग सांस व फेफड़ा समेत कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. लेकिन पर्यावरण को बचाने की फिक्र न तो सरकार को है , न ही जिला प्रसासन को.

ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष पुटकी निवासी रणजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने पेड़ों को बचाकर कोयलांचल वासियों को स्वछ पर्यावरण देने की ठानी है. इसके तहत वे संवैधानिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

 उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचानेवालों के खिलाफ 2008 से लेकर अब तक कई झारखंड हाईकोर्ट के कई पीआईएल दर्ज कराई है. इसी का परिणाम रहा कि हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया और 2012 में बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी. बबलू कहते हैं कि वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में दर्ज पीआईएल के कारण ही पुटकी के गोपालीचक स्थित 13 नंबर क्षेत्र में हजारों पेंड बच पाए हैं.

 इस दिशा में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीजीएमएस ,जिला प्रसासन और बीसीसीएल को भी गम्भीर होने की जरूरत है. तभी शहर प्रदूषण मुक्त होगा.

ग्रामीण एकता मंच के सदस्य अनिल शर्मा ने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही के चलते धनबाद शहर समेत पूरे कोयलांच में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. बीसीसीएल नियमों को ताक पर रख आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला उत्खनन करने में लगी है . कंपनी को जनता की तनिक भी चिंता नहीं है. इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अब आम लोगों को खुद आगे आना होगा.

शहर के अजय पासवान ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की कसमें खाने से पर्यावरण नहीं बचेगा. यह तो सिर्फ रस्मअदायगी है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साल के 365 दिन पेंड- पौधों की रक्षा और उनकी देखभाल करने की जरूरत है. तभी हमारा शहर प्रदूषण मुक्त होगा .

जोबा कुमारी ने कहा कि बीसीसीएल हमारे भविष्य के साथ-साथ पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रही है. ओपन माइंस के नाम पर शहर को प्रदूषित किया जा रहा रहा है .अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में पैदा होने वाले बच्चे विकलांगता का शिकार हो सकते हैं.

dhanbad

Jun 03 2023, 19:53

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,धनबाद में बड़े बड़े घटनाओं का अंजाम देने वाला यूपी के शूटर सहित 9 गिरफ्तार


अमन व प्रिंस के लिए करता था काम,अमन के काले रुपये को एक नम्बर करने वाले व शूटरों को पनाह व टारगेट की पहचान कराने वाला भी गिरफ्तार

धनबाद में हत्या, दुमका जेल गेट पर फायरिंग, बोकारो सहित गुजरात और बंगाल के हत्याओं में शामिल था कुख्यात वैभव

रिपोर्ट:-सब्बीर

धनबाद। धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनबाद जिले के लिए सर दर्द बन चुका अमन सिंह और वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग का सफाया करने की पुलिस ने ठान ली है। इसी कड़ी में पुलिस ने अमन सिंह और प्रिंस के लिए पैसे लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश का कुख्यात शूटर आजमगढ़ के वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 

इनके साथ बोकारो की एक महिला अपराधी सहित कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो मैगजीन, 12 राउंड गोली, 09 मोबाइल फोन, दो बिना नम्बर के मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस बाबत जिले के वरीय पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरे मामले की जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया कि वैभव यादव, आशीष शुक्ला, दिनेश कुमार गौड़ और सलिनी सिंह को बरवाअड्डा थाना के फुफवाडीह मोड़ स्थित बीएमडब्ल्यू पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर बाकी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी सभी अपराधी किसी न किसी रूप से अमन सिंह से जुड़े हैं। 

वैभव यादव, आशीष शुक्ला, दिनेश कुमार गौड़ और बाबू सिंह उर्फ आशुतोष आनंद सभी शूटर हैं। जबकि अन्य लोग घटना को अंजाम देने में इनकी सहयोग करते थे। वहीं बोकारो के हरला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार महिला अपराधी सलोनी कुमारी उर्फ सानू सिंह मुख्य रूप से अमन सिंह को रंगदारी व अन्य तरह से मिले पैसों को ठिकाने लगाती थी। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में धनबाद में जितने भी बड़े अपराध हुए हैं इन्हीं लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है। इनके पुलिस गिरफ्त में आने से निश्चित तौर पर धनबाद में हत्या, रंगदारी के लिए दहशत फैलाने जैसे अपराधों पर अंकुश लगेगा।

 इसके अलावे उन्होंने कहा कि अभी भी टीम छापामारी में लगी हुई है आगे और भी गिरफ्तारी होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार विन्हा, टेक्निकल सेल की टीम सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 

अपराधियों से पूछताछ के लिए पहुंची थी गुजरात व पश्चिम बंगाल पुलिस

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने के लिए गुजरात और पश्चिम बंगाल पुलिस भी धनबाद पहुंची थी। पकड़े गए अपराधी गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश में भी वांछित हैं और इनपर कई मामले दर्ज हैं।

वैभव ने चलाई थी दुमका जेल गेट पर गोली, इन मामलों का हुआ उद्भेदन

एसएसपी ने बताया दिसम्बर 2022 में दुमका जेल गेट पर फायरिंग की घटना घटी थी। उस घटना को भी कुख्यात वैभव ने ही अंजाम दिया था। इसके अलावे झरिया में टायर व्यवसायी रणजीत साव, बरवाअड्डा किया शो रूम पर फायरिंग, व्यवसायी पप्पू मंडल पर फायरिंग, केंदुआडीह के राजेश यादव पर जानलेवा हमला, कतरास में मनोज यादव की हत्या, रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या, कुर्मिडीह में राजकुमार साव की हत्या, क्लिनिक लैब में फायरिंग, गुजरात मे व्यवसायी नीलेश पटेल की हत्या, बोकारो के चन्द्रपुरा निवासी स्क्रैप व्यवसायी सनाउल्लाह के घर फायरिंग, सहित कई घटनाओं में वैभव ने ही गोली चलाई है।

सलोनी लगाती थी अमन के पैसों को ठिकाने

सूत्रों कि सलोनी घाघीडीह जेल में बंद अमन सिंह की सबसे विश्वसनीय और काफी नजदीकी है। अमन सिंह के अपराध की दुनिया से कमाए पैसों को वही ठिकाने लगाती है। बताया यह भी जा रहा है कि रंगदारी के पैसों को वह ब्याज पर भी लगाती थी। गैंग के सदस्य उसे भाभी कहकर बुलाते हैं। 

कुख्यात अमन श्रीवास्तव से अदावत के बाद बाबू सिंह बना अमन सिंह का चेला

हजारीबाग के कटकमसांडी थाना निवासी बाबु सिंह उर्फ आशुतोष आनंद पहले कुख्यात अमन श्रीवास्तव के लिए काम करता था। बाद में बाबू की अमन श्रीवास्तव से किसी बात को लेकर अदावत हो गयी जिसके बाद बाबू ने उसे सबक सिखाने के लिए हजारीबाग जेल में बंद अमन सिंह सम्पर्क साधा और फिर अमन सिंह के लिए काम करने लगा। बाबू ही अमन सिंह किसी घटना के लिए शूटर व अन्य कार्यों के लिए पैसे उपलब्ध कराता था। यहां तक कि जब तक अमन सिंह हजारीबाग जेल में बंद था तबतक बाबू ही उसे जेल के अंदर हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराता था। यहां तक कि जब अमन सिंह को जमशेदपुर स्थित घाघीडीह जेल ले जाया जा रहा था तब भी बाबू उसके पीछे पीछे जमशेदपुर तक गया था। 

रिकवरी एजेंट सुशील सिंह अपराधियो को देता था पनाह और कराता था टारगेट की पहचान

एसएसपी ने बताया कि झरिया से गिरफ्तार रिकवरी एजेंट अमन सिंह का सबसे बड़ा लोकल नेटवर्क था। घटना को अंजाम देने से पहले शूटरों को अपने घर मे ठहराना, शूटरों को टारगेट की पहचान कराना, उनकी रेकी कराना इत्यादि कार्य सुशील सिंह ही करता था।

इनकी हुई गिरफ्तरी

वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम अयोध्या उत्तर प्रदेश

दिनेश कुमार गौड़, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

सलोनी कुमारी उर्फ सानू सिंह, हरला बोकारो

सुशील सिंह, झरिया, धनबाद

बाबू सिंह उर्फ आशुतोष आनंद, कटकमसांडी, हजारीबाग

अरुण कुमार, चास, बोकारो

मुकेश कुमार महतो, कुर्मिडीह, बरवाअड्डा, धनबाद

मनोहर प्रसाद गुप्ता, जमशेदपुर

इनमें, आशीष शुक्ला पर अयोध्या में दो और चन्द्रपुरा, बोकारो में एक मामले दर्ज हैं। वैभव यादव पर आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक और मध्यप्रदेश में तीन और गुजरात में मामले दर्ज हैं। अरुण कुमार पर धनबाद के बरवाअड्डा और बेकारबांध और चास थाना में एक एक मामले दर्ज हैं।

dhanbad

Jun 03 2023, 12:18

वेतन विसंगति को लेकर मुराईडीह कोलियरी में आज संयुक्त मोर्चा ने किया चक्का जाम


बाघमारा : बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी मुराईडीह में आज सुबह प्रथम पाली में वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा चक्का जाम किया गया और प्रबंधन विरोधी, सैप सिस्टम गड़बड़ी को लेकर नारेबाजी किया गया। 

वेतन विसंगति को अबिलम्ब दूर करने की मांग की गयी । इसमें मुख्य रूप से संतोष गोराई मंगल हेब्रम नर्मदेश्वर पांडे बिरंचि शर्मा जगदीश रवानी संजय पासवान एवं अन्य आंदोलन में शामिल हैं।

बाघमारा : बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी मुराईडीह में आज सुबह प्रथम पाली में वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा चक्का जाम किया गया और प्रबंधन विरोधी, सैप सिस्टम गड़बड़ी को लेकर नारेबाजी किया गया। 

वेतन विसंगति को अबिलम्ब दूर करने की मांग की गयी । इसमें मुख्य रूप से संतोष गोराई मंगल हेब्रम नर्मदेश्वर पांडे बिरंचि शर्मा जगदीश रवानी संजय पासवान एवं अन्य आंदोलन में शामिल हैं।

dhanbad

Jun 03 2023, 12:16

धनबाद रेलवे स्टेशन का होगा काया पलट, एयरपोर्ट जैसा होगा मॉडल , मास्टर प्लान तैयार


धनबाद : प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रुप में मशहूर शहर धनबाद को एयरपोर्ट तो नहीं मिला हां बदले में एयरपोर्ट की तर्ज पर धनबाद रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. इस बाबत प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.

मास्टर प्लान में स्टेशन बिल्डिंग के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन तैयार किये गये हैं. इनमें से किसी एक डिजाइन पर धनबाद स्टेशन का विकास होगा. नये प्लान के तहत सर्कुलेटिंग एरिया का स्टेशन रोड तक विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा स्टेशन की बिल्डिंग व अंदर के भवनों का लुक भी बदलेगा. हर प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सब-वे बनाये जायेंगे.

 दक्षिणी छोर पर 13 मीटर चौड़ा नया राेड अंडरब्रिज बनाया जायेगा. इसका निर्माण दक्षिणी छोर के स्टेशन के पार्किंग से रेलवे इंस्टीट्यूट काॅलोनी को जोड़ने वाली सड़क तक होगा. पुराना बाजार से सटे रेलवे यार्ड के पास से बनने वाले भूमिगत मार्ग से छोटी-बड़ी गाड़ियां, स्टेशन से सीधे रेलवे इंस्टीट़्यूट रोड की ओर आ-जा सकेंगी.

नये स्टेशन भवन का निर्माण और सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार से रांगाटांड़ रेलवे काॅलोनी व न्यू स्टेशन रेलवे काॅलोनी के कई रेल आवासों को तोड़ने की योजना है. कुछ जगहों पर रेल क्वार्टरों को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. इसके बाद वहां 10 जी प्लस आवास बनाये जायेंगे. वहीं स्टेशन परिसर में पार्किंग और ट्रैफिक का नियंत्रण रेडियो फ्रिक्वेंसी सिस्टम से होगा.

नए भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं

वीआइपी लाउंज, यात्री लाउंज, सामान्य वेटिंग हाल, क्लाक रूम के साथ टिकट काउंटर व एटीवीएम, रिफ्रेशमेंट रूम, इंफार्मेशन सिस्टम, ट्रेवल एजेंट बूथ, बैंक, एटीएम व एक्सचेंज आदि की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

स्टेशन के दोनों छोर पर एक जैसे प्रवेश व निकास द्वार, पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया एक समान होंगे. एकीकृत सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी यात्रियों को दी जायेगी. इसके तहत बस सेवा के जरिए यात्रियों को एक से दूसरे स्थान तक छोड़ा जायेगा. ऑटो, टैक्सी व निजी वाहनों के लिए अलग-अलग जगह होगी. सर्कुलेटिंग एरिया में सूचनाओं के लिए एकीकृत डिस्प्ले लगा होगा. यात्रियों के लिए अलग-अलग स्थान समेत रैंप, लिफ्ट और दिव्यांगों के लिए अलग पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेशन के मुख्य ओवरब्रिज का विस्तार व दो नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. दोनों छोर पर चार-चार स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी.

dhanbad

Jun 03 2023, 12:13

धनबाद: डीसी ने किया ऊर्जा रथ को रवाना,वन टाइम सेटलमेंट के लिए लोगों को करेगा जागरूक


धनबाद : डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को ऊर्जा रथ को रवाना किया। ऊर्जा रथ बिजली विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसे ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम) का नाम दिया गया है।

31 दिसंबर तक बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर जुर्माना (ब्याज) की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। राशि का भुगतान किस्तों में भी किया जा सकता है। प्रत्येक किस्त बकाया बिजली बिल का न्यूनतम 20 फीसदी होगी। ऊर्जा रथ गावों में जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देगा।

रवाना किए जाने के अवसर पर डीसी ने कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। इसका लाभ ग्रामीण व शहरी घरेलू उपभोक्ता (अधिकतम पांच किलोवाट लोड) ले सकते हैं। विवादित राशि वाले बिल का भी भुगतान इस योजना से किया जा सकता है।

इसके लिए बकाएदारों को हलफनामा देना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता निकट के बिजली बिभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

dhanbad

Jun 02 2023, 20:07

धनबाद: एनएसयूआई ने पीके रॉय कॉलेज के समीप स्पीड ब्रेकर निर्माण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धनबाद। शुक्रवार को एनएसयूआई धनबाद अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम को पीके रॉय कॉलेज के समीप स्पीड ब्रेकर निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में छात्रों की सुरक्षा के लिए कॉलेज के समीप स्पीड ब्रेकर के निर्माण की तत्काल आवश्यकता बताई गई। पीके रॉय कॉलेज सरायढेला मेन रोड पर स्थित है कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने सड़क से कई वाहन गुजरते हैं। पिक ऑवर में यहां ट्रैफिक का दबाव रहता है गति को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर कोई बंप नहीं है जिस कारण सड़क पार करना बच्चों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है।

सड़कों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाए जाने की जरूरत है। ज्ञापन में एसडीएम से अनुरोध किया गया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल स्पीड ब्रेकर एवं जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कराएं ताकि छात्र छात्राएं कॉलेज तक सुरक्षा पूर्वक पहुंच सके और तेज रफ्तार गाड़ियों से जानमाल की क्षति ना हो।

dhanbad

Jun 02 2023, 17:14

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने किया विकास तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धनबाद सहित पूरे देश का हुआ चहुमुखी विकास : सांसद

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत धनबाद विधानसभा में शुक्रवार को विकास तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आईआईटी आईएसएम के मुख्य द्वार से हुई। बीबीएमकेयू के पॉलिटेक्निक रोड स्थित भवन होते हुए आठ लेन सड़क जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धनबाद सहित पूरे देश का चहुमुखी विकास हुआ।धनबाद में आईआईटी की मांग वर्षों से की जा रही थी, राहुल गांधी आईएसएम आये थे उनसे भी मांग की गई थी उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन सभी ने इस मांग को अनसुना किया।

आईएसएम को आईआईटी के दर्जा नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया। जिससे धनबाद का शैक्षणिक विकास हुआ। आगे उन्होंने कहा कि धनबाद में अनेकों विकास हुए हैं, जिनका विश्वविद्यालय तथा आठ लेन सड़क उदाहरण है। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षों के शासनकाल में ऐतिहासिक कार्य हुए।

भाजपा नरेंद्र मोदी शासनकाल में हुए विकास के सभी केंद्रों को तीर्थ स्थान के रूप में मानती है और आज हम सभी उन स्थानों पर जाएंगे। धनबाद में विश्वविद्यालय की स्थापना रघुवर दास की सरकार में हुआ। जिस कारण वर्तमान में धनबाद व आसपास के जिलों के छात्रों को काफी सुविधा हो रही है। निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार में विकास कार्य देश में कोने कोने में देखने को मिल रहा है देश के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।

20 किलोमीटर की आठलेन सड़क ने धनबाद के विकास को काफी गति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महानगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर पर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव अग्रवाल,सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी मानस प्रसून, महामंत्री नितिन भट्ट,संजय झा,श्रवण राय, विकासतीर्थ कार्यक्रम के प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी,कन्हैया पांडे,सुशील सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, देवाशीष पाल,अरुण राय,अमलेश सिंह,सुमन सिंह,रीता प्रसाद,मौसम सिंह सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

dhanbad

Jun 02 2023, 09:31

चौथे रोड रैंकिंग नैशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में धनबाद के 7 खिलाडियों का हुआ चयन

धनबाद : चौथे रोड रैंकिंग नैशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में धनबाद के 7 खिलाडियों का चयन हुआ है. यह चैंपियनशिप रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा रांची में एक से पांच जून तक आयोजित किया जाएगा.

धनबाद के 7 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. चयनित खिलाडियों में मानविक राज भूषण, रुद्र श्रेष्ठ, ओम आदित्य, अनिकेत प्रताप सिंह, आर्यन यादव, अराईना त्रिवेदी तथा प्रिशा ओझा शामिल हैं. सभी खिलाड़ी स्केटिंग कोच शिव कुमार महतो के देख रेख में अभ्यास कर रहे हैं. 

चयनित खिलाडियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दुहराया है.

dhanbad

Jun 02 2023, 09:28

अब धनबाद शहर में हर घंटे मिलेगी प्रदूषण के स्तर की जानकारी,लगाया गया प्रदूषण मापक यंत्र

धनबाद :शहर में प्रदूषण का स्तर जानने के लिए प्रदूषण मापक यंत्र लगाने का काम पूरा हो गया है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार है. प्रदूषण का स्तर बताने वाला डिस्प्ले बोर्ड विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को चालू हो जाएगा.

नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. डिस्प्ले बोर्ड गोल्फ ग्राउंड, नया बाजार, आईएसएम गेट, बिरसा मुंडा पार्क व नगर निगम कार्यालय गेट के पास लगाए गए हैं. शहर के किन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और किस समय कम रहता है, इसकी जानकारी हर घंटे कंट्रोल रूम के जरिए लोगों को पता चल जाएगी. 

आम लोग भी डिस्प्ले बोर्ड पर हवा में प्रदूषण के स्तर को देख पाएंगे. कंट्रोल रूम का सर्वर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से भी जुड़ेगा.

dhanbad

Jun 01 2023, 17:32

बिजली विभाग के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, लचर व्यवस्था के खिलाफ कार्यालय पहुंचे जताया विरोध

धनबाद। गुरुवार को बिजली की समस्या से त्रस्त झरिया के युवाओं ने बच्चों संग समाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के सहयोग से बिजली कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान में न तो विभाग के एसडीओ और न ही कोई अन्य जावेबदेह अधिकारी मौजूद थे। 

हाथों में तख्ती लिए लोगों में विभाग कर प्रति आक्रोश साफ देखा जा सकता था। इस दौरान यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से झरिया की जनता पानी और बिजली के लिए तरस रही है पर कोई देखने वाला नहीं है। 

चार दिनों से बिना आंधी पानी के ही पूरे झरिया में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है लोग न तो अपना वयापार कर पा रहे हैं और न ही ग्रहणी घर मे अपना काम। बिजली के बिना बच्चे गर्मी की छुट्टी में मिले होमवर्क तक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मौजूद लोगों ने अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने और कार्य मे लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। वहीं प्रदर्शन में शामिल मनुव्वर सोलंकी ने बताया कि पिछले कई दिनों से इंदिरा चौक में लगा एक स्विच खराब है जिस कारण पूरे झरिया का लोड एक ही स्विच पर है। 

ऐसे में पूरे झरिया में कहीं भी फाल्ट होता है तो उसे ठीक करने के लिए पूरे झरिया का लाइन बंद किया जा रहा है अगर वह स्विच बन जाती है तो आधी समस्या दूर हो जाएगी। सनोज कुमार ने बताया कि थोड़ी सी बारिश और आंधी के बाद फाल्ट दूर करने में विभाग के कर्मियों को घण्टो लग जाता है। कारण पूछने पर कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि ये सामान नहीं है वो समान नहीं है। 

इस लिए विभाग द्वारा झरिया में अविलंब तार सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जाए और मॉनसून से पहले विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जानी चाहिए। प्रदर्शन के बाद विभाग के अधिकारियों से मिल एक मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर अखलाक अहमद, सनोज साव, मोईन अख़्तर, मनुव्वर सोलंकी, नदीम गद्दी, राजेश राय, दानिश खान, अरबाज, शमशेर, तबरेज, टिंकू, पवन अग्रवाल, प्रकाश वर्मा, शामू वर्मा, प्रेम कुमार, कमलजीत सिंह, प्रेम , छोटन,अजीत आदि मौजूद थे।