dhanbad

Jun 02 2023, 17:14

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने किया विकास तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धनबाद सहित पूरे देश का हुआ चहुमुखी विकास : सांसद

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत धनबाद विधानसभा में शुक्रवार को विकास तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आईआईटी आईएसएम के मुख्य द्वार से हुई। बीबीएमकेयू के पॉलिटेक्निक रोड स्थित भवन होते हुए आठ लेन सड़क जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धनबाद सहित पूरे देश का चहुमुखी विकास हुआ।धनबाद में आईआईटी की मांग वर्षों से की जा रही थी, राहुल गांधी आईएसएम आये थे उनसे भी मांग की गई थी उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन सभी ने इस मांग को अनसुना किया।

आईएसएम को आईआईटी के दर्जा नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया। जिससे धनबाद का शैक्षणिक विकास हुआ। आगे उन्होंने कहा कि धनबाद में अनेकों विकास हुए हैं, जिनका विश्वविद्यालय तथा आठ लेन सड़क उदाहरण है। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षों के शासनकाल में ऐतिहासिक कार्य हुए।

भाजपा नरेंद्र मोदी शासनकाल में हुए विकास के सभी केंद्रों को तीर्थ स्थान के रूप में मानती है और आज हम सभी उन स्थानों पर जाएंगे। धनबाद में विश्वविद्यालय की स्थापना रघुवर दास की सरकार में हुआ। जिस कारण वर्तमान में धनबाद व आसपास के जिलों के छात्रों को काफी सुविधा हो रही है। निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार में विकास कार्य देश में कोने कोने में देखने को मिल रहा है देश के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।

20 किलोमीटर की आठलेन सड़क ने धनबाद के विकास को काफी गति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महानगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर पर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव अग्रवाल,सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी मानस प्रसून, महामंत्री नितिन भट्ट,संजय झा,श्रवण राय, विकासतीर्थ कार्यक्रम के प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी,कन्हैया पांडे,सुशील सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, देवाशीष पाल,अरुण राय,अमलेश सिंह,सुमन सिंह,रीता प्रसाद,मौसम सिंह सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

dhanbad

Jun 02 2023, 09:31

चौथे रोड रैंकिंग नैशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में धनबाद के 7 खिलाडियों का हुआ चयन

धनबाद : चौथे रोड रैंकिंग नैशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में धनबाद के 7 खिलाडियों का चयन हुआ है. यह चैंपियनशिप रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा रांची में एक से पांच जून तक आयोजित किया जाएगा.

धनबाद के 7 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. चयनित खिलाडियों में मानविक राज भूषण, रुद्र श्रेष्ठ, ओम आदित्य, अनिकेत प्रताप सिंह, आर्यन यादव, अराईना त्रिवेदी तथा प्रिशा ओझा शामिल हैं. सभी खिलाड़ी स्केटिंग कोच शिव कुमार महतो के देख रेख में अभ्यास कर रहे हैं. 

चयनित खिलाडियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दुहराया है.

dhanbad

Jun 02 2023, 09:28

अब धनबाद शहर में हर घंटे मिलेगी प्रदूषण के स्तर की जानकारी,लगाया गया प्रदूषण मापक यंत्र

धनबाद :शहर में प्रदूषण का स्तर जानने के लिए प्रदूषण मापक यंत्र लगाने का काम पूरा हो गया है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार है. प्रदूषण का स्तर बताने वाला डिस्प्ले बोर्ड विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को चालू हो जाएगा.

नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. डिस्प्ले बोर्ड गोल्फ ग्राउंड, नया बाजार, आईएसएम गेट, बिरसा मुंडा पार्क व नगर निगम कार्यालय गेट के पास लगाए गए हैं. शहर के किन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और किस समय कम रहता है, इसकी जानकारी हर घंटे कंट्रोल रूम के जरिए लोगों को पता चल जाएगी. 

आम लोग भी डिस्प्ले बोर्ड पर हवा में प्रदूषण के स्तर को देख पाएंगे. कंट्रोल रूम का सर्वर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से भी जुड़ेगा.

dhanbad

Jun 01 2023, 17:32

बिजली विभाग के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, लचर व्यवस्था के खिलाफ कार्यालय पहुंचे जताया विरोध

धनबाद। गुरुवार को बिजली की समस्या से त्रस्त झरिया के युवाओं ने बच्चों संग समाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के सहयोग से बिजली कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान में न तो विभाग के एसडीओ और न ही कोई अन्य जावेबदेह अधिकारी मौजूद थे। 

हाथों में तख्ती लिए लोगों में विभाग कर प्रति आक्रोश साफ देखा जा सकता था। इस दौरान यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से झरिया की जनता पानी और बिजली के लिए तरस रही है पर कोई देखने वाला नहीं है। 

चार दिनों से बिना आंधी पानी के ही पूरे झरिया में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है लोग न तो अपना वयापार कर पा रहे हैं और न ही ग्रहणी घर मे अपना काम। बिजली के बिना बच्चे गर्मी की छुट्टी में मिले होमवर्क तक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मौजूद लोगों ने अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने और कार्य मे लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। वहीं प्रदर्शन में शामिल मनुव्वर सोलंकी ने बताया कि पिछले कई दिनों से इंदिरा चौक में लगा एक स्विच खराब है जिस कारण पूरे झरिया का लोड एक ही स्विच पर है। 

ऐसे में पूरे झरिया में कहीं भी फाल्ट होता है तो उसे ठीक करने के लिए पूरे झरिया का लाइन बंद किया जा रहा है अगर वह स्विच बन जाती है तो आधी समस्या दूर हो जाएगी। सनोज कुमार ने बताया कि थोड़ी सी बारिश और आंधी के बाद फाल्ट दूर करने में विभाग के कर्मियों को घण्टो लग जाता है। कारण पूछने पर कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि ये सामान नहीं है वो समान नहीं है। 

इस लिए विभाग द्वारा झरिया में अविलंब तार सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जाए और मॉनसून से पहले विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जानी चाहिए। प्रदर्शन के बाद विभाग के अधिकारियों से मिल एक मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर अखलाक अहमद, सनोज साव, मोईन अख़्तर, मनुव्वर सोलंकी, नदीम गद्दी, राजेश राय, दानिश खान, अरबाज, शमशेर, तबरेज, टिंकू, पवन अग्रवाल, प्रकाश वर्मा, शामू वर्मा, प्रेम कुमार, कमलजीत सिंह, प्रेम , छोटन,अजीत आदि मौजूद थे।

dhanbad

May 31 2023, 17:51

धनबाद नगर निगम ने शंभावी सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर, जानें उनका पेशा

धनबाद : बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपनी पहचान अपने दम पर बना पाते हैं. धनबाद की शंभावी सिंह उन्ही में से एक है जो आज किसी पहचान की मोहताज नही है. कई इवेंट में एंकरिंग कर चुकी शंभावी सिंह को धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है.

शंभावी ने बताया कि धनबाद नगर निगम के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर खुद पर गर्व महसूस हो रहा है.नगर निगम धनबाद ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ा कर जनभागीदारी सुनिश्चित करना है.

उन्होंने कहा अभी जिस प्रकार से नगर निगम ने स्वच्छ धनबाद के लिए शहरों में रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकल सेन्टर (उपयोगी सामाग्री आदान-प्रदान केंद्र) स्थापित किया है, इस कार्य योजना की सफलता के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हूं. शंभावी ने बताया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करती हैं.

धनबाद की अच्छी चीजों के बारे में उन्हें जानकारी देना उन्हें और खुद को भी अपडेट रखने की कोशिश रहती है.शंभावी ने अपनी स्कूली शिक्षा सीएमआरआई डी नोबिली से ली है. स्नातक उन्होंने एसएसएलएनटी कॉलेज से हुई है. शंभावी ने बताया स्पीच देने का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है.

स्कूलों में कई डिवेट प्रोग्राम में हिस्सा लेते रही. कॉलेज में भी इसे जारी रखा. कई कई बार इंटर कॉलेज डिवेट प्रोग्राम में भी अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. कई अवार्ड भी जीते. कॉलेज कि पढ़ाई खत्म करने के बाद मीडिया में भी आई. जर्नलिस्ट की भूमिका में काम कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहती हैं. इवेंट को होस्ट भी करती हैं.

वहीं नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रणधीर वर्मा ने बताया कि नगर निगम लोकप्रिय लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाता है. ताकि उनके माध्यम से निगम अपने मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. इसकी कड़ी में शांभवी सिंह को नगर निगम ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. वो लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण को लेकर जागरूक करेंगे.

dhanbad

May 31 2023, 12:05

हेमंत से मिले अमितेश, बलियापुर में हवाई सेवा का उठाया मुद्दा


बलियापुर सीओ ने 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर नक्शा के साथ भेजी थी रिपोर्ट, बावजूद नहीं बनी बात

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में चहुंओर एयरपोर्ट की मांग हो रही है परंतु जिले के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर से जैसे अपनी आंखें मूंद ली है और लगता है कि हाथ पर हाथ धर बैठ गये हैं। ऐसे में झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले।

 मुख्यमंत्री से उन्होंने बलियापुर में हवाई अड्डा के लिए चिन्हित 642 एकड़ जमीन पर हवाई सेवा शुरू कराने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है।

अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से कहा है कि धनबाद में हवाई सेवा नहीं रहने से धनबाद में स्थित बीसीसीएल, आइआइटी आइएसएम, डीजीएमएस, टाटा, एमपीएल और हर्ल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां उपेक्षित हैं। छह जुलाई 2018 को निदेशक नागरिक उड्डयन संचालन परिवहन नागर विमानन विभाग झारखंड ने धनबाद के उपायुक्त को धनबाद में हवाई अड्डा के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया था। 

बलियापुर के अंचल अधिकारी ने इसके आधार पर 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर मौजावार जमीन का विवरण के साथ भेजा था। पुन: उक्त भूमि का नक्शा जिसमें धनबाद स्टेशन, उपायुक्त कार्यालय, गोविंदपुर चौक आदि मुख्य स्थानों के बीच की दूरी को दर्शाते हुए अंचलाधिकारी ने एक नवंबर 2021 को नक्शा के साथ जमीन का व्यौरा भेजा था। इसके बावजूद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। धनबाद में हवाई सेवा शुरू होने से नए-नए व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे। इससे रोजगार का रास्ता खुलेगा।

 अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि धनबाद में जल्द हवाई सेवा शुरू कराने के लिए चिन्हित जमीन पर हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू कराएं।

dhanbad

May 31 2023, 12:02

दिव्यांग पूनम ने पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा



  


धनबाद : विकलांगता दिवस के मौके पर संस्था 'उड़ान हौसलों की' ने डिगवाडीह की दिव्यांग बेटी पूनम राम को आमंत्रित किया था, तो फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए उसे जगाना मुश्किल काम लग रहा था। 

पूनम पांच वर्ष पूर्व ही पांचवीं तक पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। दोनों पैरों से लाचार पूनम के लिए स्कूल जाना मुश्किल था। संस्था की ओर से पुस्तकें देकर पढ़ाई शुरू करवाई गई, ट्यूशन रखे गए।

ट्यूटर के साथ ही संस्था की अध्यक्षा शालिनी खन्ना ने भी उसे पढ़ाने का काम किया पर पांचवीं से दसवीं कक्षा के बीच की खाई को पाटना आसान काम नहीं था। पूनम ने खूब मेहनत की। सिंदरी निवासी सौरभ सिंह ने भी इस काम में भरपूर सहयोग दिया। एडमिशन कराना, परीक्षाएं, एडमिट कार्ड तथा अन्य तारीखों की जानकारी उसे देते रहे। अंतत: आज सभी के सहयोग से पूनम इण्टरमिडिएट की परीक्षा पास कर गई। उम्मीद है, पूनम और मेहनत करेगी और अपने पैरों पर खड़ी होकर दिखाएगी।

dhanbad

May 30 2023, 20:39

आमंत्रण कप डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग उद्घाटन

धनबाद। रेलवे स्टेडियम में इंडिगो क्लब और डीएसए रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में आमंत्रण कप डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मंगलवार की शाम हुआ। 

मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष कुमार झा और झारखंड फुटबाल एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारा उड़ा कर किया।

 इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इससे पहले स्काउट एंड गाइड के बच्चों के साथ सभी टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। इसके बाद ट्रायल मैच एडीआरएम और इंडिगो प्रेसिडेंट टीम के बीच खेली गई। मौके पर रेलवे के खेल अधिकारी अजीत कुमार, रेल एसपी आलोक प्रियदर्शी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, इंडिगो क्लब के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, जनरल सेक्रेटरी एस ए रहमान, धनबाद डायमंड के सौमिक बनर्जी, बीसीसीएल से मोहम्मद मुबारक, धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के सलाउद्दीन, आमिर हाशमी, परवेज आलम, रहमानी आदि मौजूद थे।

dhanbad

May 29 2023, 23:45

धनबाद : रेलमंडल के लिए काम करते हुए बिजली करंट के चपेट में आकर मरने बाले ठीका मज़दूर के परिजन को पीएमओ से मिलेगा 2 लाख मुआबजा

धनबाद गया रेलखंड के झारखोर के पास करंट लगने से रेलवे के छह ठेका मजदूरों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया तथा पीएमओ द्वारा मृतक के परिवार को दो लाख और घायल को 50,000 पचास हज़ार मुआबजा देंने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि धनबाद गया रेलखंड के झारखोर के गेट नंबर 7 के समीप पोल खड़ा करने के दौरान बिजली के तार से खंबे का स्पर्स होते ही करंट लगने से रेलवे के 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। 

 इस घटना से रेल मंडल के साथ ही धनबाद के आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस घटना किढंक दिल्ली तक पहुंची और प्रधानमंत्री ने।त्वरित सज्ञान लेते हुए तत्काल ट्वीट किया तथा मृतक के परिजन को दो लाख और घायल को 50,000, पचास हज़ार मुआबजा देने की घोषणा की है।

dhanbad

May 29 2023, 20:27

करंट से 6 मजूदरों की मौत मामला: डीआरम ने कहा दोषियों पर करेंगे कड़ी कारवाई, लगभग 3 घण्टे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

धनबाद। घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि जब भी हम इस प्रकार का काम करते हैं तो पहले पावर ब्लॉक कराया जाता है। यहां पहुंचने के बाद हमने पाया कि बिना पावर ब्लॉक लिए ही काम कराया जा रहा था। यह हमारी जानकारी में नहीं था। 

जब पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था तभी पोल हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए दोषी कौन हैं जांच की जाएगी। 

डीआरएम ने कहा कि इस घटना में तीन जांच होगी। एक जांच पुलिस दूसरी रेलवे और तीसरी विभागीय जांच होगी। यह काम बिना पावर ब्लॉक लिए कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर पड़ी कारवाई की जाएगी। इसके अलावे मारे गए मजदूरों के बारे में भी जांच की जाएगी।

प्रथम दृष्टया घटना रेलवे की लापरवाही से घटी : सीओ

बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना रेलवे की लापरवाही का नतीजा दिख रहा है। जांच की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे। वहीं मौके पर पहुंची बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

ऐसे घटी घटना

इस बाबत हादसे में मृत कर्मियों के सहकर्मी ने बताया कि वे 8 लोग डाउन लाइन के पोल संख्या 7 के समीप पोल गाड़ रहे थे तभी पोल 25000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की ओर झुक गया। हाई टेंशन तार के चपेट में आते ही पोल खड़ा कर रहे 6 मजदूरों में करंट परवाह हो गया और वे झुलस गए जबकि 2 मजदूरों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। बताते चलें कि धनबाद रेल मंडल के प्रधानखनता से लेकर बंधुआ तक 200 किलोमीटर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 120 किमी से 160 किमी प्रति घण्टे करने को लेकर काम चल रहा है। सोमवार को भी निचितपुर हाल्ट के समीप निचितपुर फाटक के समीप पोल लगाने का काम किया जा रहा था। जबकि ऐसे काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति ली जाती है और क्रेन की मदद ली जाती है। 

इन मजदूरों की हुई मौत

घटना में मृत मजदूरों में अब तक लातेहार के संजय भुइयां, प्रयागराज के सुरेश मिस्त्री व पलामू के गोविंद सिंह व नामदेव सिंह की पहचान हो सकी है। जब कि खबर लिखे जाने तक दो अन्य मृत मजदूरों की पहचान का प्रयास जारी था। बताया जा रहा है कि पोल लगाने के लिए कुल 22 मजदूरों को लाया गया था। सभी मजदूर धनबाद के भूली में ठहराए गए थे। टीम लीडर के रूप में बबलू कुम्हार बताया जा रहा है।