*आजमगढ़ : जगत इण्टर कॉलेज गददौपुर में यूपी बोर्ड के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित*
फूलपुर(आजमगढ)।फूलपुर तहसील के गददौपुर स्थित जगत इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया । यूपी बोर्ड परीक्षा की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को अंकतालिका का वितरण किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षामंत्री रामआसरे विश्वकर्मा रहे ।
सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं प्रबन्धक राम आसरे विश्वकर्मा ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । इसके अंकपत्र का वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा जगत इण्टर कालेज में इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा रियासेन यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में कीर्तिमान बनाया है। इसी प्रकार श्वेता यादव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 83.67 अंक प्राप्त कर कालेज का नाम बढ़ाया है। सभी छात्राओं को बधाई देते हुए पूर्वमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया और कहा आगे की शिक्षा पाने के हर प्रकार की मदद की जायेगी।छात्र-छात्राएं अपने मेहनत और लगन से आगे शिक्षा जारी रखें। जो जगत इंटर कालेज के छात्र छात्राए राम बचन यादव महाविद्यालय खुलासों में पढ़ेंगे उनको विशेष सुविधा दी जायेगी।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि छात्र छात्राएं को हर शिक्षा दिलाने के लिये राम बचन यादव महाविद्यालय में बीए , बीएससी ,बीकॉम ,एमए, एएमसी ,बीएड ,बीटीसी, बीसीए ,बीबीए ,डी फार्मा और बी फार्मा की शिक्षा दी जाती है। क्षेत्र का कोई भी होनहार छात्र अगर पढ़ना चाहता है तो महाविद्यालय हर संभव सहायता देने को तैयार है। राम आसरे विश्वकर्मा ने छात्राओं के बेहतर और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता कालेज प्रधानाचार्य हरिलाल आर्य ने किया ।
Jun 02 2023, 16:07