धनबाद नगर निगम ने शंभावी सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर, जानें उनका पेशा
धनबाद : बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपनी पहचान अपने दम पर बना पाते हैं. धनबाद की शंभावी सिंह उन्ही में से एक है जो आज किसी पहचान की मोहताज नही है. कई इवेंट में एंकरिंग कर चुकी शंभावी सिंह को धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है.
शंभावी ने बताया कि धनबाद नगर निगम के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर खुद पर गर्व महसूस हो रहा है.नगर निगम धनबाद ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ा कर जनभागीदारी सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा अभी जिस प्रकार से नगर निगम ने स्वच्छ धनबाद के लिए शहरों में रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकल सेन्टर (उपयोगी सामाग्री आदान-प्रदान केंद्र) स्थापित किया है, इस कार्य योजना की सफलता के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हूं. शंभावी ने बताया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करती हैं.
धनबाद की अच्छी चीजों के बारे में उन्हें जानकारी देना उन्हें और खुद को भी अपडेट रखने की कोशिश रहती है.शंभावी ने अपनी स्कूली शिक्षा सीएमआरआई डी नोबिली से ली है. स्नातक उन्होंने एसएसएलएनटी कॉलेज से हुई है. शंभावी ने बताया स्पीच देने का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है.
स्कूलों में कई डिवेट प्रोग्राम में हिस्सा लेते रही. कॉलेज में भी इसे जारी रखा. कई कई बार इंटर कॉलेज डिवेट प्रोग्राम में भी अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. कई अवार्ड भी जीते. कॉलेज कि पढ़ाई खत्म करने के बाद मीडिया में भी आई. जर्नलिस्ट की भूमिका में काम कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहती हैं. इवेंट को होस्ट भी करती हैं.
वहीं नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रणधीर वर्मा ने बताया कि नगर निगम लोकप्रिय लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाता है. ताकि उनके माध्यम से निगम अपने मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. इसकी कड़ी में शांभवी सिंह को नगर निगम ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. वो लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण को लेकर जागरूक करेंगे.












धनबाद। धनबाद के निचितपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का पोल लगाने के दौरान करंट से झुलसने 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Jun 01 2023, 17:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k