धनबाद नगर निगम ने शंभावी सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर, जानें उनका पेशा

धनबाद : बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपनी पहचान अपने दम पर बना पाते हैं. धनबाद की शंभावी सिंह उन्ही में से एक है जो आज किसी पहचान की मोहताज नही है. कई इवेंट में एंकरिंग कर चुकी शंभावी सिंह को धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है.

शंभावी ने बताया कि धनबाद नगर निगम के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर खुद पर गर्व महसूस हो रहा है.नगर निगम धनबाद ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ा कर जनभागीदारी सुनिश्चित करना है.

उन्होंने कहा अभी जिस प्रकार से नगर निगम ने स्वच्छ धनबाद के लिए शहरों में रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकल सेन्टर (उपयोगी सामाग्री आदान-प्रदान केंद्र) स्थापित किया है, इस कार्य योजना की सफलता के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हूं. शंभावी ने बताया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करती हैं.

धनबाद की अच्छी चीजों के बारे में उन्हें जानकारी देना उन्हें और खुद को भी अपडेट रखने की कोशिश रहती है.शंभावी ने अपनी स्कूली शिक्षा सीएमआरआई डी नोबिली से ली है. स्नातक उन्होंने एसएसएलएनटी कॉलेज से हुई है. शंभावी ने बताया स्पीच देने का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है.

स्कूलों में कई डिवेट प्रोग्राम में हिस्सा लेते रही. कॉलेज में भी इसे जारी रखा. कई कई बार इंटर कॉलेज डिवेट प्रोग्राम में भी अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. कई अवार्ड भी जीते. कॉलेज कि पढ़ाई खत्म करने के बाद मीडिया में भी आई. जर्नलिस्ट की भूमिका में काम कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहती हैं. इवेंट को होस्ट भी करती हैं.

वहीं नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रणधीर वर्मा ने बताया कि नगर निगम लोकप्रिय लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाता है. ताकि उनके माध्यम से निगम अपने मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. इसकी कड़ी में शांभवी सिंह को नगर निगम ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. वो लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण को लेकर जागरूक करेंगे.

हेमंत से मिले अमितेश, बलियापुर में हवाई सेवा का उठाया मुद्दा


बलियापुर सीओ ने 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर नक्शा के साथ भेजी थी रिपोर्ट, बावजूद नहीं बनी बात

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में चहुंओर एयरपोर्ट की मांग हो रही है परंतु जिले के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर से जैसे अपनी आंखें मूंद ली है और लगता है कि हाथ पर हाथ धर बैठ गये हैं। ऐसे में झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले।

 मुख्यमंत्री से उन्होंने बलियापुर में हवाई अड्डा के लिए चिन्हित 642 एकड़ जमीन पर हवाई सेवा शुरू कराने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है।

अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से कहा है कि धनबाद में हवाई सेवा नहीं रहने से धनबाद में स्थित बीसीसीएल, आइआइटी आइएसएम, डीजीएमएस, टाटा, एमपीएल और हर्ल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां उपेक्षित हैं। छह जुलाई 2018 को निदेशक नागरिक उड्डयन संचालन परिवहन नागर विमानन विभाग झारखंड ने धनबाद के उपायुक्त को धनबाद में हवाई अड्डा के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया था। 

बलियापुर के अंचल अधिकारी ने इसके आधार पर 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर मौजावार जमीन का विवरण के साथ भेजा था। पुन: उक्त भूमि का नक्शा जिसमें धनबाद स्टेशन, उपायुक्त कार्यालय, गोविंदपुर चौक आदि मुख्य स्थानों के बीच की दूरी को दर्शाते हुए अंचलाधिकारी ने एक नवंबर 2021 को नक्शा के साथ जमीन का व्यौरा भेजा था। इसके बावजूद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। धनबाद में हवाई सेवा शुरू होने से नए-नए व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे। इससे रोजगार का रास्ता खुलेगा।

 अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि धनबाद में जल्द हवाई सेवा शुरू कराने के लिए चिन्हित जमीन पर हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू कराएं।

दिव्यांग पूनम ने पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा



  


धनबाद : विकलांगता दिवस के मौके पर संस्था 'उड़ान हौसलों की' ने डिगवाडीह की दिव्यांग बेटी पूनम राम को आमंत्रित किया था, तो फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए उसे जगाना मुश्किल काम लग रहा था। 

पूनम पांच वर्ष पूर्व ही पांचवीं तक पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। दोनों पैरों से लाचार पूनम के लिए स्कूल जाना मुश्किल था। संस्था की ओर से पुस्तकें देकर पढ़ाई शुरू करवाई गई, ट्यूशन रखे गए।

ट्यूटर के साथ ही संस्था की अध्यक्षा शालिनी खन्ना ने भी उसे पढ़ाने का काम किया पर पांचवीं से दसवीं कक्षा के बीच की खाई को पाटना आसान काम नहीं था। पूनम ने खूब मेहनत की। सिंदरी निवासी सौरभ सिंह ने भी इस काम में भरपूर सहयोग दिया। एडमिशन कराना, परीक्षाएं, एडमिट कार्ड तथा अन्य तारीखों की जानकारी उसे देते रहे। अंतत: आज सभी के सहयोग से पूनम इण्टरमिडिएट की परीक्षा पास कर गई। उम्मीद है, पूनम और मेहनत करेगी और अपने पैरों पर खड़ी होकर दिखाएगी।

आमंत्रण कप डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग उद्घाटन

धनबाद। रेलवे स्टेडियम में इंडिगो क्लब और डीएसए रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में आमंत्रण कप डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मंगलवार की शाम हुआ। 

मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष कुमार झा और झारखंड फुटबाल एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारा उड़ा कर किया।

 इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इससे पहले स्काउट एंड गाइड के बच्चों के साथ सभी टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। इसके बाद ट्रायल मैच एडीआरएम और इंडिगो प्रेसिडेंट टीम के बीच खेली गई। मौके पर रेलवे के खेल अधिकारी अजीत कुमार, रेल एसपी आलोक प्रियदर्शी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, इंडिगो क्लब के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, जनरल सेक्रेटरी एस ए रहमान, धनबाद डायमंड के सौमिक बनर्जी, बीसीसीएल से मोहम्मद मुबारक, धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के सलाउद्दीन, आमिर हाशमी, परवेज आलम, रहमानी आदि मौजूद थे।

धनबाद : रेलमंडल के लिए काम करते हुए बिजली करंट के चपेट में आकर मरने बाले ठीका मज़दूर के परिजन को पीएमओ से मिलेगा 2 लाख मुआबजा

धनबाद गया रेलखंड के झारखोर के पास करंट लगने से रेलवे के छह ठेका मजदूरों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया तथा पीएमओ द्वारा मृतक के परिवार को दो लाख और घायल को 50,000 पचास हज़ार मुआबजा देंने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि धनबाद गया रेलखंड के झारखोर के गेट नंबर 7 के समीप पोल खड़ा करने के दौरान बिजली के तार से खंबे का स्पर्स होते ही करंट लगने से रेलवे के 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। 

 इस घटना से रेल मंडल के साथ ही धनबाद के आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस घटना किढंक दिल्ली तक पहुंची और प्रधानमंत्री ने।त्वरित सज्ञान लेते हुए तत्काल ट्वीट किया तथा मृतक के परिजन को दो लाख और घायल को 50,000, पचास हज़ार मुआबजा देने की घोषणा की है।

करंट से 6 मजूदरों की मौत मामला: डीआरम ने कहा दोषियों पर करेंगे कड़ी कारवाई, लगभग 3 घण्टे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

धनबाद। घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि जब भी हम इस प्रकार का काम करते हैं तो पहले पावर ब्लॉक कराया जाता है। यहां पहुंचने के बाद हमने पाया कि बिना पावर ब्लॉक लिए ही काम कराया जा रहा था। यह हमारी जानकारी में नहीं था। 

जब पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था तभी पोल हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए दोषी कौन हैं जांच की जाएगी। 

डीआरएम ने कहा कि इस घटना में तीन जांच होगी। एक जांच पुलिस दूसरी रेलवे और तीसरी विभागीय जांच होगी। यह काम बिना पावर ब्लॉक लिए कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर पड़ी कारवाई की जाएगी। इसके अलावे मारे गए मजदूरों के बारे में भी जांच की जाएगी।

प्रथम दृष्टया घटना रेलवे की लापरवाही से घटी : सीओ

बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना रेलवे की लापरवाही का नतीजा दिख रहा है। जांच की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे। वहीं मौके पर पहुंची बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

ऐसे घटी घटना

इस बाबत हादसे में मृत कर्मियों के सहकर्मी ने बताया कि वे 8 लोग डाउन लाइन के पोल संख्या 7 के समीप पोल गाड़ रहे थे तभी पोल 25000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की ओर झुक गया। हाई टेंशन तार के चपेट में आते ही पोल खड़ा कर रहे 6 मजदूरों में करंट परवाह हो गया और वे झुलस गए जबकि 2 मजदूरों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। बताते चलें कि धनबाद रेल मंडल के प्रधानखनता से लेकर बंधुआ तक 200 किलोमीटर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 120 किमी से 160 किमी प्रति घण्टे करने को लेकर काम चल रहा है। सोमवार को भी निचितपुर हाल्ट के समीप निचितपुर फाटक के समीप पोल लगाने का काम किया जा रहा था। जबकि ऐसे काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति ली जाती है और क्रेन की मदद ली जाती है। 

इन मजदूरों की हुई मौत

घटना में मृत मजदूरों में अब तक लातेहार के संजय भुइयां, प्रयागराज के सुरेश मिस्त्री व पलामू के गोविंद सिंह व नामदेव सिंह की पहचान हो सकी है। जब कि खबर लिखे जाने तक दो अन्य मृत मजदूरों की पहचान का प्रयास जारी था। बताया जा रहा है कि पोल लगाने के लिए कुल 22 मजदूरों को लाया गया था। सभी मजदूर धनबाद के भूली में ठहराए गए थे। टीम लीडर के रूप में बबलू कुम्हार बताया जा रहा है।

धनबाद : 6 ठेका मजदूरों की मौत, कई के झुलसने की सूचना, पोल लगाने के दौरान हुई हादसा, हावड़ा, दिल्ली रेलखंड पर परिचालन रुका

धनबाद। धनबाद के निचितपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का पोल लगाने के दौरान करंट से झुलसने 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

ऐसे हुआ घटना

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पर धनबाद- गोमोह स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के समीप ठेकेदार के द्वारा पोल लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान समीप में 25000 हजार वोल्ट का तार गिर गया जिसकी चपेट में ठेका कर्मी आ गए। झुलसने की वजह से सभी की मौके पर मौत हो गयी। एक मजदूर ने बताया कि वे लोग पोल संख्या में 307 में काम कर रहे थे तभी सूचना मिला को पोल संख्या 283 के समीप घटना घट गई है। मृतकों में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, नीरज मिस्त्री, सूरज भुईयां के रूप में चार की पहचान हो गयी है इनमें दो पलामू, एक लातेहार और एक इलाहाबाद का रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

घटना के बाद रुकी परिचालन

घटना के बाद फिलहाल रेलवे का परिचालन रोक दिया गया है। कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन के पास रोक दिया गया है। हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारी और डॉक्टर घटनास्थल पर सड़क मार्ग से पहुंच चुके हैं। दुर्घटना राहत मेडिकल यान भी पहुंच चुकी है।

ब्रेकिंग्/धनबाद रेल मंडल के निचितपुर स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आकर 8 लोगों की हुई मौत


धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है.

 यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

ब्रेकिंग्/धनबाद रेल मंडल के निचितपुर स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आकर 8 की लोगों की हुई मौत


धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है.

 यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

*आमटाल में कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपन्न हुआ हरिनाम संकीर्तन*

बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के शिव दुर्गा मंदिर हरि सभा, सोलोआना द्वारा आयोजित दो दिवसीय हरि कीर्तन का समापन रविवार 28 मई को कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपूर्ण हुआ. हरि कीर्तन का आयोजन 25 मई बृहस्पतिवार को शुभ गंधाअधिवास के साथ प्रारंभ हुआ था. लीला कीर्तनिया मधुसूदन दास ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भजन कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया.

गोपियों की कृष्ण से बिछडऩे की वियोग फिर से मिलन के साथ रासलीला के वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गये। भगवान कृष्ण के जय जयकार और महिलाओं की उलुर ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय बना हुआ था। निरसा की रंगदल मंडली के गायक जुगल बावरी और कार्तिक बाऊरी द्वारा आकर्षण झांकी के साथ रंग कीर्तन किया गया. इसके बाद सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव के नवयुवक सक्रिय रहे.

इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर सोलोआना के सदस्य शांति गोपाल चक्रवर्ती, पतित्पबन आचर्जी, बुधन चटर्जी, ओचिंतो चटर्जी, विधान चक्रबर्ती, अभिषेक चक्रवर्ती, अभिजीत चक्रवर्ती, आकाश माझी, काशीनाथ आचार्य, काजल आचार्य, धर्मवीर आचार्य, अर्नब चटर्जी, राहुल चक्रवर्ती, शुभोजीत चटर्जी, रंजीत चक्रवर्ती, सुजीत चटर्जी, सपन चंद्र, जयंतो पाल, बापी चंद्र, आलोक माझी , जगन्नाथ आचार्य, उत्तम मुखर्जी, बकेश्वर मुखर्जी, मनोज चटर्जी, दीपक चंद्रा, प्रकाश चटर्जी, सुबीर चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, विवेक चटर्जी, गौतम चक्रवर्ती, मुना चटर्जी, भोला विश्वास, प्रशांत आचार्य, श्रीमानतो चक्रवर्ती, एवं सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

वही बता दे रविवार को आमटाल पंचायत के नीलकोठी विवेकानंद क्लब फुटबॉल ग्राउंड के हरि मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन शुभ गन्धाधिवास आज दिया जाएगा. लीला कीर्तनया अपर्णा मल्लिक के द्वारा राधा कृष्ण लीला का वर्णन किया जाएगा।