dhanbad

May 30 2023, 20:39

आमंत्रण कप डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग उद्घाटन

धनबाद। रेलवे स्टेडियम में इंडिगो क्लब और डीएसए रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में आमंत्रण कप डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मंगलवार की शाम हुआ। 

मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष कुमार झा और झारखंड फुटबाल एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारा उड़ा कर किया।

 इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इससे पहले स्काउट एंड गाइड के बच्चों के साथ सभी टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। इसके बाद ट्रायल मैच एडीआरएम और इंडिगो प्रेसिडेंट टीम के बीच खेली गई। मौके पर रेलवे के खेल अधिकारी अजीत कुमार, रेल एसपी आलोक प्रियदर्शी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, इंडिगो क्लब के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, जनरल सेक्रेटरी एस ए रहमान, धनबाद डायमंड के सौमिक बनर्जी, बीसीसीएल से मोहम्मद मुबारक, धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के सलाउद्दीन, आमिर हाशमी, परवेज आलम, रहमानी आदि मौजूद थे।

dhanbad

May 29 2023, 23:45

धनबाद : रेलमंडल के लिए काम करते हुए बिजली करंट के चपेट में आकर मरने बाले ठीका मज़दूर के परिजन को पीएमओ से मिलेगा 2 लाख मुआबजा

धनबाद गया रेलखंड के झारखोर के पास करंट लगने से रेलवे के छह ठेका मजदूरों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया तथा पीएमओ द्वारा मृतक के परिवार को दो लाख और घायल को 50,000 पचास हज़ार मुआबजा देंने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि धनबाद गया रेलखंड के झारखोर के गेट नंबर 7 के समीप पोल खड़ा करने के दौरान बिजली के तार से खंबे का स्पर्स होते ही करंट लगने से रेलवे के 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। 

 इस घटना से रेल मंडल के साथ ही धनबाद के आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस घटना किढंक दिल्ली तक पहुंची और प्रधानमंत्री ने।त्वरित सज्ञान लेते हुए तत्काल ट्वीट किया तथा मृतक के परिजन को दो लाख और घायल को 50,000, पचास हज़ार मुआबजा देने की घोषणा की है।

dhanbad

May 29 2023, 20:27

करंट से 6 मजूदरों की मौत मामला: डीआरम ने कहा दोषियों पर करेंगे कड़ी कारवाई, लगभग 3 घण्टे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

धनबाद। घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि जब भी हम इस प्रकार का काम करते हैं तो पहले पावर ब्लॉक कराया जाता है। यहां पहुंचने के बाद हमने पाया कि बिना पावर ब्लॉक लिए ही काम कराया जा रहा था। यह हमारी जानकारी में नहीं था। 

जब पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था तभी पोल हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए दोषी कौन हैं जांच की जाएगी। 

डीआरएम ने कहा कि इस घटना में तीन जांच होगी। एक जांच पुलिस दूसरी रेलवे और तीसरी विभागीय जांच होगी। यह काम बिना पावर ब्लॉक लिए कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर पड़ी कारवाई की जाएगी। इसके अलावे मारे गए मजदूरों के बारे में भी जांच की जाएगी।

प्रथम दृष्टया घटना रेलवे की लापरवाही से घटी : सीओ

बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना रेलवे की लापरवाही का नतीजा दिख रहा है। जांच की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे। वहीं मौके पर पहुंची बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

ऐसे घटी घटना

इस बाबत हादसे में मृत कर्मियों के सहकर्मी ने बताया कि वे 8 लोग डाउन लाइन के पोल संख्या 7 के समीप पोल गाड़ रहे थे तभी पोल 25000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की ओर झुक गया। हाई टेंशन तार के चपेट में आते ही पोल खड़ा कर रहे 6 मजदूरों में करंट परवाह हो गया और वे झुलस गए जबकि 2 मजदूरों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। बताते चलें कि धनबाद रेल मंडल के प्रधानखनता से लेकर बंधुआ तक 200 किलोमीटर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 120 किमी से 160 किमी प्रति घण्टे करने को लेकर काम चल रहा है। सोमवार को भी निचितपुर हाल्ट के समीप निचितपुर फाटक के समीप पोल लगाने का काम किया जा रहा था। जबकि ऐसे काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति ली जाती है और क्रेन की मदद ली जाती है। 

इन मजदूरों की हुई मौत

घटना में मृत मजदूरों में अब तक लातेहार के संजय भुइयां, प्रयागराज के सुरेश मिस्त्री व पलामू के गोविंद सिंह व नामदेव सिंह की पहचान हो सकी है। जब कि खबर लिखे जाने तक दो अन्य मृत मजदूरों की पहचान का प्रयास जारी था। बताया जा रहा है कि पोल लगाने के लिए कुल 22 मजदूरों को लाया गया था। सभी मजदूर धनबाद के भूली में ठहराए गए थे। टीम लीडर के रूप में बबलू कुम्हार बताया जा रहा है।

dhanbad

May 29 2023, 15:41

धनबाद : 6 ठेका मजदूरों की मौत, कई के झुलसने की सूचना, पोल लगाने के दौरान हुई हादसा, हावड़ा, दिल्ली रेलखंड पर परिचालन रुका

धनबाद। धनबाद के निचितपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का पोल लगाने के दौरान करंट से झुलसने 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

ऐसे हुआ घटना

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पर धनबाद- गोमोह स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के समीप ठेकेदार के द्वारा पोल लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान समीप में 25000 हजार वोल्ट का तार गिर गया जिसकी चपेट में ठेका कर्मी आ गए। झुलसने की वजह से सभी की मौके पर मौत हो गयी। एक मजदूर ने बताया कि वे लोग पोल संख्या में 307 में काम कर रहे थे तभी सूचना मिला को पोल संख्या 283 के समीप घटना घट गई है। मृतकों में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, नीरज मिस्त्री, सूरज भुईयां के रूप में चार की पहचान हो गयी है इनमें दो पलामू, एक लातेहार और एक इलाहाबाद का रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

घटना के बाद रुकी परिचालन

घटना के बाद फिलहाल रेलवे का परिचालन रोक दिया गया है। कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन के पास रोक दिया गया है। हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारी और डॉक्टर घटनास्थल पर सड़क मार्ग से पहुंच चुके हैं। दुर्घटना राहत मेडिकल यान भी पहुंच चुकी है।

dhanbad

May 29 2023, 14:02

ब्रेकिंग्/धनबाद रेल मंडल के निचितपुर स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आकर 8 लोगों की हुई मौत


धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है.

 यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

dhanbad

May 29 2023, 14:00

ब्रेकिंग्/धनबाद रेल मंडल के निचितपुर स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आकर 8 की लोगों की हुई मौत


धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है.

 यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

dhanbad

May 28 2023, 20:30

*आमटाल में कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपन्न हुआ हरिनाम संकीर्तन*

बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के शिव दुर्गा मंदिर हरि सभा, सोलोआना द्वारा आयोजित दो दिवसीय हरि कीर्तन का समापन रविवार 28 मई को कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपूर्ण हुआ. हरि कीर्तन का आयोजन 25 मई बृहस्पतिवार को शुभ गंधाअधिवास के साथ प्रारंभ हुआ था. लीला कीर्तनिया मधुसूदन दास ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भजन कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया.

गोपियों की कृष्ण से बिछडऩे की वियोग फिर से मिलन के साथ रासलीला के वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गये। भगवान कृष्ण के जय जयकार और महिलाओं की उलुर ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय बना हुआ था। निरसा की रंगदल मंडली के गायक जुगल बावरी और कार्तिक बाऊरी द्वारा आकर्षण झांकी के साथ रंग कीर्तन किया गया. इसके बाद सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव के नवयुवक सक्रिय रहे.

इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर सोलोआना के सदस्य शांति गोपाल चक्रवर्ती, पतित्पबन आचर्जी, बुधन चटर्जी, ओचिंतो चटर्जी, विधान चक्रबर्ती, अभिषेक चक्रवर्ती, अभिजीत चक्रवर्ती, आकाश माझी, काशीनाथ आचार्य, काजल आचार्य, धर्मवीर आचार्य, अर्नब चटर्जी, राहुल चक्रवर्ती, शुभोजीत चटर्जी, रंजीत चक्रवर्ती, सुजीत चटर्जी, सपन चंद्र, जयंतो पाल, बापी चंद्र, आलोक माझी , जगन्नाथ आचार्य, उत्तम मुखर्जी, बकेश्वर मुखर्जी, मनोज चटर्जी, दीपक चंद्रा, प्रकाश चटर्जी, सुबीर चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, विवेक चटर्जी, गौतम चक्रवर्ती, मुना चटर्जी, भोला विश्वास, प्रशांत आचार्य, श्रीमानतो चक्रवर्ती, एवं सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

वही बता दे रविवार को आमटाल पंचायत के नीलकोठी विवेकानंद क्लब फुटबॉल ग्राउंड के हरि मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन शुभ गन्धाधिवास आज दिया जाएगा. लीला कीर्तनया अपर्णा मल्लिक के द्वारा राधा कृष्ण लीला का वर्णन किया जाएगा।

dhanbad

May 28 2023, 20:03

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति नहीं कराए जाने के विरोध में वाम मोर्चा ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

धनबाद। नए संसद भवन काउद्घाटन राष्ट्रपति नहीं कराए जाने के विरोध में रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर वाम दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। 

पुतला दहन के बाद नेताओं ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराना संविधान का अपमान है। संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर संसद का निर्माण होता है। राष्ट्रपति ही सदन के सत्र को आहूत करते हैं, स्थगित और समापन करते हैं। 

संवैधानिक भावना के आधार पर राष्ट्रपति ही भारतीय संसद का जीवन्त प्रतीक है। राष्ट्र-का प्रथम नागरिक, संवैधानिक प्रधान और संसद के भौतिक प्रतीक को ही नए संसद भवन के उद्धाटन के मौके पर आमंत्रित नहीं करना संविधान की मूल भावना का केवल कुठाराघात ही नहीं बल्कि संविधान का भी अपमान है। ये तब हो रहा है, जब देश के पीएम मोदी देश पर हिंदू राष्ट्रवाद थोपना चाहते हैं। यही संक्रिन कारण है कि देश की एक महिला आदिवासी श्रीमती द्रोपति मुर्मू राष्ट्रपति हैं। 

देश को संविधान से नहीं सनातन धर्म से चलाना चाहते हैं। यह असंवैधानिक काम और यह कोई और नही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इसलिए देश के 21 विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने संसद भवन के उद्धाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है। मौके पर सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सह राज्य कमिटी सदस्य शिव बालक पासवान, सीपीआई जिला परिषद सचिव मो.फिरोज रजा कुरैशी,सीपीआई एमएल के नकुल सिंह, मासस नेता राणा चट्टराज, फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य सचिव मोहफिज साहील, आरएसपी राज्य सचिव गणेश दीवान शामिल थे।

dhanbad

May 28 2023, 19:27

महुदा में नौकरी के नाम पर 6.75 लाख की ठगी का आरोपी गया जेल

बाघमारा : महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी युवक राजा रजक को पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर 28 मई को जेल भेज दिया.

वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. महुदा थाना के एएसआई शिव कुमार ने बताया कि राजा रजक के खिलाफ गजलीटांड़ निवासी प्रकाश कुमार हाड़ी ने वर्ष 2022 में धनबाद न्यायालय में सीपी केस दर्ज कराया था. प्रकाश कुमार हाड़ी ने राजा रजक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 6 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी राजा रजक को 27 मई की रात राधानगर स्थित उसके घर से पकड़ा. आरोपियों में राजा रजक की पत्नी आशा देवी का भी नाम शामिल है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

dhanbad

May 28 2023, 19:25

झरिया में बधाई को लेकर किन्नरों ने किया बवाल, झरिया-सिंदरी मेनरोड जाम

धनबाद : जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह बस स्टैंड के समीप 28 मई को बधाई मांगने गए किन्नरों ने जमकर बवाल किया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सडक पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम

 लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बादसमाझा-बुझाकर जाम हटवाया.

बताया गया कि बस स्टैंड के पास रहने वाले एक फौजी के यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. किन्नरों की टोली उक्त घर में बधाई लेने गई थी. फौजी से मन माफिक रुपए नहीं मिलने पर किन्नरों ने जमकर किया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जामकर धरने पर बैठ गए.