*आजमगढ़ : माहुल नगर बोर्ड की बैठक में 6 करोड़ 42 लाख का बजट हुआ पास*
आज़मगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत के सभागार में सोमवार नगर के बोर्ड की पहली कार्ययोजना बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें वित्तीय बर्ष 2023-24 के लिए 6करोड़ 42लाख का बजट पास हुआ।बैठक में बिजली पानी,सड़क साफ सफाई आदि विषयों के प्रस्ताव देने के साथ ही साथ सभासदों द्वारा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।
माहुल की पहली बोर्ड की बैठक में नवनिर्वाचित चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि नगर पंचायत के विबिन्न वार्डो में जो भी विकास कार्य होंगे उसमे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नही होगी। हर कार्य पुरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ होंगे।उन्होंने यह भी कहा कि हमारी और वार्ड के सभासदों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य का संबाहक बने।
बैठक में चर्चा करते हुए सारे सभासदो ने नगर में विकास के लिए विभिन्न समितियों के गठन की मांग की। जिस पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्या ने कहा कि नगर पंचायत की निमावली के आधार पर इस पर विचार किया जाएगा। उसके बाद वार्ड नम्बर तीन गांधीनगर के सभासद प्रीति सिंह ने कहा कि पिछले पांच बर्षो में नगर पंचायत में एक भी बृद्धा या विधवा पेंशन नही बनी है ।
जिस पर लियाकत अली ने कहा कि ये समस्या गंभीर है इस पर गंभीरता से बिचार होगा। उसके बाद वार्ड नम्बर 11लोहिया नगर के सभासद ममता यादव ने मांग की कि दो बर्षो से यहाँ पर परिवार रजिस्टर की नकल नही मिल रही। जिस पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्या ने कहा कि वगैर उच्चाधिकारियों के निर्देश के ऐसा संभव नही है।
बैठक में सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डो से विकास के लिए कुल 75प्रस्ताव दिए।
बोर्ड की बैठक में बेलाल अहमद,गुफरान अहमद,शादाब अहमद,पुष्वा गुप्ता,रेशमा बानो,शाहआलम,उजैर कुरैशी,प्रह्लाद सहित सभी 11वार्डो के सभासद मौजूद रहे।































May 30 2023, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.2k