*आमटाल में कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपन्न हुआ हरिनाम संकीर्तन*
बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के शिव दुर्गा मंदिर हरि सभा, सोलोआना द्वारा आयोजित दो दिवसीय हरि कीर्तन का समापन रविवार 28 मई को कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपूर्ण हुआ. हरि कीर्तन का आयोजन 25 मई बृहस्पतिवार को शुभ गंधाअधिवास के साथ प्रारंभ हुआ था. लीला कीर्तनिया मधुसूदन दास ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भजन कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया.
गोपियों की कृष्ण से बिछडऩे की वियोग फिर से मिलन के साथ रासलीला के वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गये। भगवान कृष्ण के जय जयकार और महिलाओं की उलुर ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय बना हुआ था। निरसा की रंगदल मंडली के गायक जुगल बावरी और कार्तिक बाऊरी द्वारा आकर्षण झांकी के साथ रंग कीर्तन किया गया. इसके बाद सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव के नवयुवक सक्रिय रहे.
इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर सोलोआना के सदस्य शांति गोपाल चक्रवर्ती, पतित्पबन आचर्जी, बुधन चटर्जी, ओचिंतो चटर्जी, विधान चक्रबर्ती, अभिषेक चक्रवर्ती, अभिजीत चक्रवर्ती, आकाश माझी, काशीनाथ आचार्य, काजल आचार्य, धर्मवीर आचार्य, अर्नब चटर्जी, राहुल चक्रवर्ती, शुभोजीत चटर्जी, रंजीत चक्रवर्ती, सुजीत चटर्जी, सपन चंद्र, जयंतो पाल, बापी चंद्र, आलोक माझी , जगन्नाथ आचार्य, उत्तम मुखर्जी, बकेश्वर मुखर्जी, मनोज चटर्जी, दीपक चंद्रा, प्रकाश चटर्जी, सुबीर चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, विवेक चटर्जी, गौतम चक्रवर्ती, मुना चटर्जी, भोला विश्वास, प्रशांत आचार्य, श्रीमानतो चक्रवर्ती, एवं सभी ग्रामीण मौजूद रहे।
वही बता दे रविवार को आमटाल पंचायत के नीलकोठी विवेकानंद क्लब फुटबॉल ग्राउंड के हरि मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन शुभ गन्धाधिवास आज दिया जाएगा. लीला कीर्तनया अपर्णा मल्लिक के द्वारा राधा कृष्ण लीला का वर्णन किया जाएगा।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64736c6f943bd.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64736c75e2582.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64736c921d5ab.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64736c9c99a92.png)
May 29 2023, 15:41