dhanbad

May 29 2023, 14:02

ब्रेकिंग्/धनबाद रेल मंडल के निचितपुर स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आकर 8 लोगों की हुई मौत


धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है.

 यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

dhanbad

May 29 2023, 14:00

ब्रेकिंग्/धनबाद रेल मंडल के निचितपुर स्टेशन के पास बिजली की चपेट में आकर 8 की लोगों की हुई मौत


धनबाद: हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है.

 यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

dhanbad

May 28 2023, 20:30

*आमटाल में कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपन्न हुआ हरिनाम संकीर्तन*

बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के शिव दुर्गा मंदिर हरि सभा, सोलोआना द्वारा आयोजित दो दिवसीय हरि कीर्तन का समापन रविवार 28 मई को कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ संपूर्ण हुआ. हरि कीर्तन का आयोजन 25 मई बृहस्पतिवार को शुभ गंधाअधिवास के साथ प्रारंभ हुआ था. लीला कीर्तनिया मधुसूदन दास ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भजन कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया.

गोपियों की कृष्ण से बिछडऩे की वियोग फिर से मिलन के साथ रासलीला के वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गये। भगवान कृष्ण के जय जयकार और महिलाओं की उलुर ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय बना हुआ था। निरसा की रंगदल मंडली के गायक जुगल बावरी और कार्तिक बाऊरी द्वारा आकर्षण झांकी के साथ रंग कीर्तन किया गया. इसके बाद सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव के नवयुवक सक्रिय रहे.

इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर सोलोआना के सदस्य शांति गोपाल चक्रवर्ती, पतित्पबन आचर्जी, बुधन चटर्जी, ओचिंतो चटर्जी, विधान चक्रबर्ती, अभिषेक चक्रवर्ती, अभिजीत चक्रवर्ती, आकाश माझी, काशीनाथ आचार्य, काजल आचार्य, धर्मवीर आचार्य, अर्नब चटर्जी, राहुल चक्रवर्ती, शुभोजीत चटर्जी, रंजीत चक्रवर्ती, सुजीत चटर्जी, सपन चंद्र, जयंतो पाल, बापी चंद्र, आलोक माझी , जगन्नाथ आचार्य, उत्तम मुखर्जी, बकेश्वर मुखर्जी, मनोज चटर्जी, दीपक चंद्रा, प्रकाश चटर्जी, सुबीर चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, विवेक चटर्जी, गौतम चक्रवर्ती, मुना चटर्जी, भोला विश्वास, प्रशांत आचार्य, श्रीमानतो चक्रवर्ती, एवं सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

वही बता दे रविवार को आमटाल पंचायत के नीलकोठी विवेकानंद क्लब फुटबॉल ग्राउंड के हरि मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन शुभ गन्धाधिवास आज दिया जाएगा. लीला कीर्तनया अपर्णा मल्लिक के द्वारा राधा कृष्ण लीला का वर्णन किया जाएगा।

dhanbad

May 28 2023, 20:03

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति नहीं कराए जाने के विरोध में वाम मोर्चा ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

धनबाद। नए संसद भवन काउद्घाटन राष्ट्रपति नहीं कराए जाने के विरोध में रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर वाम दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। 

पुतला दहन के बाद नेताओं ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराना संविधान का अपमान है। संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर संसद का निर्माण होता है। राष्ट्रपति ही सदन के सत्र को आहूत करते हैं, स्थगित और समापन करते हैं। 

संवैधानिक भावना के आधार पर राष्ट्रपति ही भारतीय संसद का जीवन्त प्रतीक है। राष्ट्र-का प्रथम नागरिक, संवैधानिक प्रधान और संसद के भौतिक प्रतीक को ही नए संसद भवन के उद्धाटन के मौके पर आमंत्रित नहीं करना संविधान की मूल भावना का केवल कुठाराघात ही नहीं बल्कि संविधान का भी अपमान है। ये तब हो रहा है, जब देश के पीएम मोदी देश पर हिंदू राष्ट्रवाद थोपना चाहते हैं। यही संक्रिन कारण है कि देश की एक महिला आदिवासी श्रीमती द्रोपति मुर्मू राष्ट्रपति हैं। 

देश को संविधान से नहीं सनातन धर्म से चलाना चाहते हैं। यह असंवैधानिक काम और यह कोई और नही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इसलिए देश के 21 विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने संसद भवन के उद्धाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है। मौके पर सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सह राज्य कमिटी सदस्य शिव बालक पासवान, सीपीआई जिला परिषद सचिव मो.फिरोज रजा कुरैशी,सीपीआई एमएल के नकुल सिंह, मासस नेता राणा चट्टराज, फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य सचिव मोहफिज साहील, आरएसपी राज्य सचिव गणेश दीवान शामिल थे।

dhanbad

May 28 2023, 19:27

महुदा में नौकरी के नाम पर 6.75 लाख की ठगी का आरोपी गया जेल

बाघमारा : महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी युवक राजा रजक को पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर 28 मई को जेल भेज दिया.

वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. महुदा थाना के एएसआई शिव कुमार ने बताया कि राजा रजक के खिलाफ गजलीटांड़ निवासी प्रकाश कुमार हाड़ी ने वर्ष 2022 में धनबाद न्यायालय में सीपी केस दर्ज कराया था. प्रकाश कुमार हाड़ी ने राजा रजक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 6 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी राजा रजक को 27 मई की रात राधानगर स्थित उसके घर से पकड़ा. आरोपियों में राजा रजक की पत्नी आशा देवी का भी नाम शामिल है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

dhanbad

May 28 2023, 19:25

झरिया में बधाई को लेकर किन्नरों ने किया बवाल, झरिया-सिंदरी मेनरोड जाम

धनबाद : जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह बस स्टैंड के समीप 28 मई को बधाई मांगने गए किन्नरों ने जमकर बवाल किया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सडक पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम

 लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बादसमाझा-बुझाकर जाम हटवाया.

बताया गया कि बस स्टैंड के पास रहने वाले एक फौजी के यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. किन्नरों की टोली उक्त घर में बधाई लेने गई थी. फौजी से मन माफिक रुपए नहीं मिलने पर किन्नरों ने जमकर किया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जामकर धरने पर बैठ गए.

dhanbad

May 28 2023, 16:56

भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह अचानक पहुंची स्कूल,बच्चों से सुनी कविता और टॉफी खिलाकर किया प्रोत्साहित


धनबाद: झरिया।एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह झरिया धर्मशाला रोड स्थित एक विद्यालय में छोटे बच्चों के पढ़ने की आवाज सुनी जिसके उपरांत श्रीमती रागिनी सिंह इस विद्यालय में पहुंची एवं बच्चो से मिली उनके द्वारा पढ़े जा रहे कविताओं को सुन खुश हुइ और बच्चो को पढ़ाई के प्रति उत्साहित देखकर उन्हे टॉफी खिलाई।

 वहीं बच्चो ने अभिवादन् स्वरूप उन्हे धन्यवाद कह कर आभार प्रकट किया । भाजपा के युवा कार्यकर्ता सौरभ शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय का नाम आदर्श माध्यमिक विद्यालय है जो 1932 से वहां स्थापित है और तब से लगातार झरिया के छोटे बच्चो को शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने का कार्य कर रहा है वर्तमान में इस विद्यालय को वहा की अध्यापिका श्रीमती संजू सिंह संभाल रही है वही श्रीमती सिंह ने उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए स्कूल में होने वाले कार्यों में रुचि दिखाते हुए हर संभव सहायता करने की बात कही।

dhanbad

May 28 2023, 15:44

धनबाद:अनवर उर्फ चाइना गोलीकांड में एक गिरफ्तार,एसएसपी ने कहा नए लोगों को लालच देकर अपराधी कर रहे हैं गैंग में शामिल


धनबाद:-पिछले दिनों भूली के बाईपास रोड में वासेपुर के मो अनवर उर्फ चाइना डब्लू पर गोली चलने के मामले में पुलिस ने फैजान नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, खोखा, और तीन गोली भी बरामद किया है। 

इस बाबत रविवार को पुलिस मुख्यालय में एसएसपी संजीव कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाईपास रोड स्थित एक होटल में ये सभी पार्टी कर रहे थे और इन्हीं के द्वारा अनवर उर्फ चाइना डब्लू को वहां बुलाया गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस मे ही उलझ गए और यह घटना घटी। इसके अलावे घटना की कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। 

घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम में भूली और बैंक मोड़ थाना प्रभारी शामिल थे। फिलहाल अपराध में शामिल एक अपराधी फैजान अहमद की गिरफ्तारी हुई है और उसी के निशानदेही पर पिस्टल बरामद किया गया है। 

अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि फैजान सहित घटना में कुल तीन अपराधी शामिल थे। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे एसएसपी ने बताया कि अभी तक अनुसंधान के कारण यह पता लगा है कि फिलहाल यह मामला वासेपुर के गैंग से जुड़ा नहीं है। हालांकि ये अपराधी किसी न किसी गैंग से जुड़े ही होंगे जिसकी जांच चल रही है। 

नए लोगों को लालच देकर गैंग में शामिल करने की हो रही है कोशिश : एसएसपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों पुलिसिया कारवाई के दौरान गैंग्स के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसके बाद से अपराधियों द्वारा लगातार नए लड़कों को बहला फुसला कर और लालच देकर गैंग में शामिल कराया जा रहा है। ऐसे लड़कों और उनके परिजनों को हम सतर्क करना चाहेंगे कि वे अपराधियो के लालच में न आएं क्योंकि आखिर में आपराधिक तत्व के लोगों अंजाम बुरा ही होता है और जेल जाना ही पड़ता है। 

वे अपने भविष्य को खराब न करें। यह जान लें कि वे किसी प्रकार का भी क्राइम करेंगे तो उन्हें पुलिस के शिकंजे में फंसना ही है और कानून उनपर कड़ी करवाई करेगी। 

उन्होंने बताया कि अनवर गोलीकांड में भी गिरफ्तार फैजान के साथ यही हुआ है। वो सीधे रूप से इस कांड में संलिप्त नहीं था।

dhanbad

May 27 2023, 20:44

शिवलीबाड़ी में घर में तांकझांक का किया विरोध तो चाकू गोदकर कर दी हत्या


घटना के बाद आरोपी फरार, क्षेत्र में तनाव, पुलिस कर रही है अपराधी की तलाश

धनबाद:- निरसा अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। इसका ताजा उदाहरण कुमारधुबी ओपी के शिवलीबाड़ी के अली मुहल्ला में शनिवार की सुबह देखने को मिला। जहां एक चंगलु नामक पेशेवर अपराधी ने अपने ही मुहल्ले के रिजवान उर्फ राजू अंसारी नामक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी वो भी सिर्फ इस लिए की मृतक ने चंगलु द्वारा अपने घर मे झांक तांक करने का विरोध किया था। 

घटना के बाद उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार सहित मैथन, कुमारधुबी एवं गल्फरबारी ओपी की पुलिस घटना पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी मुस्कान अंसारी ने बताया कि सुबह के लगभग 9 बजे वे लोग अपने घर में थे तभी मुहल्ले का ही रहने वाला चंगलु खिड़की से घर के अंदर तांक झांक कर रहा है। जब उसके पति रिजवान उर्फ राजू अंसारी ने इसका विरोध किया तो चंगलु ने उन्हें चाकू मार दिया और भाग गया। 

स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर स्तिथि को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

चंगलु पर पहले से कई अपराधिक मामले हैं दर्ज, हाल में ही आर्म्स एक्ट में जेल से छूट कर आया था बाहर वहीं घटनास्थल पर पहुंचे निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारों को बताया कि हमलोगों के पास घटना का चश्मदीद है। जिसके बयान पर आरोपी की पहचान कर ली गयी है। 

फिलहाल आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के थाने की पुलिस को भी लगाया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी युवक चंगलु को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी चंगलु के खिलाफ आसपास के थानों में पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद मृतक की पत्नी मुस्कान बस यही कहकर रुक रुक के रोती रही कि हमलोगों के आगे पीछे कोई नहीं है। अब उनके बच्चे का क्या होगा। मृतक रिजवान के दो बेटे हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है। वहीं स्थानीय लोगों में आरोपी चंगलु के खिलाफ आक्रोश वयाप्त है।

dhanbad

May 27 2023, 20:41

झरिया में बीजेपी का आजीवन सहयोग निधि अभियान शुरू, कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने किया एक लाख देकर अभियान की शुरुआत


धनबाद। झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में आजीवन सहयोग निधि में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एक लाख का चेक देकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान झरिया विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सहित मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि भाजपा अपने नीतियों सिद्धांतों के साथ अपनी कार्यपद्धति के बलबूते ही पार्टी विथ डिफरेंस बनी है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है वो इस उम्र में भी इतने ऊर्जावान है कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्टी समर्पण दिवस के अलावा धन संग्रह के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान भी चलाती है जिससे पार्टी का संपर्क एवम सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा।

 सहयोग निधि दाताओं के मन में राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण का भाव और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा नारा नही बल्कि संकल्प है। भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों, पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा। लोग सशक्त भारत के लिए सशक्त भाजपा भी देखना चाहते हैं। इसलिए जनता न सिर्फ मतों के माध्यम से ही नहीं बल्कि भाजपा के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग भी बढ़ चढ़कर करना चाहती हैं। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी, जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दिलीप भारतीय झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव, बस्ता कोला मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडे, अरिंदम बैनर्जी, अखिलेश सिंह, छोटू सिंह, राजकिशोर जैना, संजय यादव, अनिल शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।