dhanbad

May 27 2023, 20:44

शिवलीबाड़ी में घर में तांकझांक का किया विरोध तो चाकू गोदकर कर दी हत्या


घटना के बाद आरोपी फरार, क्षेत्र में तनाव, पुलिस कर रही है अपराधी की तलाश

धनबाद:- निरसा अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। इसका ताजा उदाहरण कुमारधुबी ओपी के शिवलीबाड़ी के अली मुहल्ला में शनिवार की सुबह देखने को मिला। जहां एक चंगलु नामक पेशेवर अपराधी ने अपने ही मुहल्ले के रिजवान उर्फ राजू अंसारी नामक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी वो भी सिर्फ इस लिए की मृतक ने चंगलु द्वारा अपने घर मे झांक तांक करने का विरोध किया था। 

घटना के बाद उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार सहित मैथन, कुमारधुबी एवं गल्फरबारी ओपी की पुलिस घटना पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी मुस्कान अंसारी ने बताया कि सुबह के लगभग 9 बजे वे लोग अपने घर में थे तभी मुहल्ले का ही रहने वाला चंगलु खिड़की से घर के अंदर तांक झांक कर रहा है। जब उसके पति रिजवान उर्फ राजू अंसारी ने इसका विरोध किया तो चंगलु ने उन्हें चाकू मार दिया और भाग गया। 

स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर स्तिथि को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

चंगलु पर पहले से कई अपराधिक मामले हैं दर्ज, हाल में ही आर्म्स एक्ट में जेल से छूट कर आया था बाहर वहीं घटनास्थल पर पहुंचे निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारों को बताया कि हमलोगों के पास घटना का चश्मदीद है। जिसके बयान पर आरोपी की पहचान कर ली गयी है। 

फिलहाल आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के थाने की पुलिस को भी लगाया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी युवक चंगलु को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी चंगलु के खिलाफ आसपास के थानों में पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद मृतक की पत्नी मुस्कान बस यही कहकर रुक रुक के रोती रही कि हमलोगों के आगे पीछे कोई नहीं है। अब उनके बच्चे का क्या होगा। मृतक रिजवान के दो बेटे हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है। वहीं स्थानीय लोगों में आरोपी चंगलु के खिलाफ आक्रोश वयाप्त है।

dhanbad

May 27 2023, 20:41

झरिया में बीजेपी का आजीवन सहयोग निधि अभियान शुरू, कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने किया एक लाख देकर अभियान की शुरुआत


धनबाद। झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में आजीवन सहयोग निधि में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एक लाख का चेक देकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान झरिया विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सहित मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि भाजपा अपने नीतियों सिद्धांतों के साथ अपनी कार्यपद्धति के बलबूते ही पार्टी विथ डिफरेंस बनी है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है वो इस उम्र में भी इतने ऊर्जावान है कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्टी समर्पण दिवस के अलावा धन संग्रह के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान भी चलाती है जिससे पार्टी का संपर्क एवम सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा।

 सहयोग निधि दाताओं के मन में राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण का भाव और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा नारा नही बल्कि संकल्प है। भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों, पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा। लोग सशक्त भारत के लिए सशक्त भाजपा भी देखना चाहते हैं। इसलिए जनता न सिर्फ मतों के माध्यम से ही नहीं बल्कि भाजपा के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग भी बढ़ चढ़कर करना चाहती हैं। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी, जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दिलीप भारतीय झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव, बस्ता कोला मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडे, अरिंदम बैनर्जी, अखिलेश सिंह, छोटू सिंह, राजकिशोर जैना, संजय यादव, अनिल शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

dhanbad

May 27 2023, 17:05

जिला मारवाड़ी समेलन 4 जून को 90% प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों करेगा सम्मानित

धनबाद। जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आगामी 4 जून को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। 

देश के सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता भावीन जे साह मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि समारोह में सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90% प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे शिक्षा, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्मशाला, पनशाला एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों के लिए निस्वार्थ रूप से काम कर रहा है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। बिना किसी सरकारी सहायता के समाज में मानव हित के लिए कार्यरत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन गोयनका, अशोक केडिया, आरबी गोयल, संजीव अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, दीपक रूईया, शेखर शर्मा, राजेश अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।

dhanbad

May 27 2023, 17:03

टी-20 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी, उद्घाटन के दौरान 30 मई को होगा नदीम और डीआरएम के बीच ट्रायल मैच

धनबाद। रेलवे स्टेडियम में 30 मई से शुरू होने वाले टी-20 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर शनिवार को आयोजक इंडिगो क्लब और डीएसए रेलवे द्वारा इस डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी कर मैचों की तिथि और समय जारी किया गया। 

इस दौरान इंडिगो क्लब के महासचिव एसए रहमान ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A और B में कुल 6 टीमें होंगी। ग्रुप A में एशियन हॉस्पिटल, ऑफिसर इलेवन, धनबाद क्लब व ग्रुप B में 99 ग्रुप, धनबाद डायमंड, BCCL सिजुआ वारियर्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। 

उद्घाटन के दौरान 30 मई को ट्रायल मैच नदीम वर्सेस और डीआरएम के बीच खेला जाएगा। इसके अलावे भारतीय टेस्ट क्रिकेटर शाहबाज नदीम को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने धनबाद वासियों से भारी संख्या में रेलवे स्टेडियम पहुंचने की अपील की है। कहा कि धनबाद के लिए यह बहुत ही रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है, इस अवसर पर रेलवे के खेल अधिकारी अजीत कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, धनबाद डायमंड के सौमिक बनर्जी, बीसीसीएल से मोहम्मद मुबारक, परवेज आलम आदि मौजूद थे।

dhanbad

May 27 2023, 11:47

हल्की बारिश ने निगम की खोली पोल, सड़क बना तालाब, नालियों की सफाई पर हर महीने होते हैं 22 लाख खर्च


धनबाद :धनबाद में पहली आफत की बारिश ने निगम की पोल खोलकर रख दी है. नाली का पानी सड़क पर आ गया, जिसमें कई वाहन फंस गए.पहली बारिश ने धनबाद नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

नाले का पानी सड़कों पर इस कदर चढ़ गया कि सड़क तालाब बन गया है. थाना परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया. कई वाहन इस बारिश के पानी में फंस गए.

धनबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश ने निगम की पोल खोल कर रख दी. कतरास थाना क्षेत्र में बारिश ने लोगों के लिये परेशानी ला दिया. बारिश के कारण गर्मी से राहत से अधिक परेशानी का कारण बनी है. निगम की लापरवाही के कारण नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो गया है. सड़क पूरी तरह से तालाब बन गया. कई बाइक सवार इसमें फंस गए. वहीं कतरास थाना परिसर भी पानी से लबालब भर गया है.

वहीं स्थानीय लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया. नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क में नाली का पानी जमा होने की बात कही. बीमारी फैलने की आशंका जताई. निगम से जल्द नालियों की सफाई कराने की मांग की.

बता दें कि प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है. 15 जून तक मानसूनी बारिश आरंभ हो जाएंगीं. निगम में आने वाले क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई का काम धरातल पर नहीं उतर सकी है. जिस तरह से शहरी इलाके में जल जमाव की समस्या खड़ी हो रही है. उस बात से यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम की सफाई की व्यवस्था धरातल पर कितनी उतरी है. निगम हर महीने केवल नालियों की सफाई पर 22 लाख खर्च करती है. जिसमें सफाई कर्मियों का वेतन, डीजल खर्च, ट्रैक्टर और जेसीबी की मेंटनेंस भी शामिल है.

dhanbad

May 26 2023, 14:18

विधायक पूर्णिमा की ननद रघुकुल घराने की डॉक्टर बिटिया ने दिखाया कमाल, एमडी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया कोयलांचल का मान


धनबाद। धनबाद की चिकित्सक बिटिया पल्लवी ने पुणे में कमाल कर दिखाया है। उसने एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसीन) की परीक्षा में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता पायी है और इसके साथ ही धनबाद व झारखंड का नाम रोशन किया है।झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की रिश्तेदार व कांग्रेस नेता हर्ष सिंह की बहन डॉ पल्लवी सिंह को भारती विद्यापीठ, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रोफेसर कृष्णा एन गणेश ने एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 इससे पूरा रघुकुल परिवार हर्षित है। कोयला व्यवसायी रहे स्व संजय सिंह व पुष्पा सिंह की पुत्री डॉ पल्लवी ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारती विद्यापीठ से डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी में एमडी किया है। इसके फाइनल एग्जाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) प्राप्त करने में सफल रही। डॉ. पल्लवी ने एमबीबीएस की परीक्षा मणिपाल मेडिकल कॉलेज से पूरी की थी। इससे पूर्व 12वीं और दसवीं की परीक्षा धनबाद के कार्मेल स्कूल से पास की थी। 

खुशी के इस अवसर पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह,डॉ पल्लवी की मां पुष्पा सिंह,बड़ी मां सरोजिनी सिंह, अभिषेक सिंह,हर्ष सिंह,आदर्श सिंह एवं अन्य पारिवारिक जनों ने पुणे पहुंचकर डॉ पल्लवी की हौसला आफजाई की। अपनी ननद की सफलता पर गदगद् झरिया विधायक कहती हैं कि, "पूरा परिवार इस उपलब्धि पर गर्वित है। एमडी के बाद डॉ पल्लवी पूर्णरूपेण प्रैक्टिस करेंगी और समाज को अपनी सेवा देंगी। 

वही अपनी अभूतपूर्व कामयाबी पर हर्षित डॉ पल्लवी ने कहा कि, ईश्वरीय कृपा, परिवार के सहयोग, गुरुजनों व स्वजनों का आशीर्वाद, कठिन परिश्रम से यह लक्ष्य हासिल हुआ है।

dhanbad

May 26 2023, 09:09

*आजसू छात्र संघ के विरोध के बाद एनटीए ने यूजी सीयूईटी दरभंगा से बदल कर सेंटर किया धनबाद*

धनबाद (झारखंड डेस्क): छात्र-छात्राओं व आजसू छात्र संघ के विरोध के बाद एनटीए ने यूजी सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) के कई छात्र-छात्राओं का प्रवेश परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। दरभंगा समेत अन्य दूसरे राज्यों में बनाए गए सेंटर को बदलते हुए धनबाद या आसपास के जिलों में सेंटर आवंटित किया गया है। ऐसे छात्रों का फिर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि धनबाद व झारखंड से बाहर बिहार के दरभंगा व अन्य जिलों में सेंटर बनाने का विरोध करते हुए कई छात्र-छात्राओं ने एनटीए से शिकायत की थी।

आजसू छात्र संघ बीबीएमकेयू के अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि राज्य से बाहर सीयूईटी परीक्षा का सेंटर दिया गया था। अब सेंटर में बदलाव कर दिया गया है, लेकिन आजसू राज्य के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए सीयूईटी की बाध्यता खत्म करने की मांग जारी रखेगी। इसके लिए आंदोलन भी होगा।

dhanbad

May 26 2023, 09:07

*झामुमो की 88 सदस्यीय जंबो जिला कमेटी घोषित, पुराने का पत्ता साफ, नए को मिला मौका

धनबाद : झामुमो की 88 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा बुधवार को की गई। जिलाध्यक्ष और सचिव की घोषणा के लगभग दो महीने बाद जिला समिति का विस्तार किया गया। कमेटी में नए चेहरों को तरजीह दी गई।

पुराने कई नेताओं का पत्ता कट गया।

झामुमो के केंद्रीय नेता विनोद पांडेय ने गुरुवार को धनबाद जिला झामुमो कमेटी के विस्तार पर अपनी मुहर लगाते हुए इसे घोषित कर दिया। कमेटी में पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू और पूर्व सचिव पवन महतो को भी बतौर सदस्य जगह दी गई।

 जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता और भूली के जमीन कारोबारी संजय पंडित को भी जिला कमेटी में जगह दी गई है। जिला झामुमो कमेटी में विधायक मथुरा महतो और केंद्रीय कमेटी के नेता के करीबियों को तरजीह दी गई है।

पुराने नेताओं से नई कमेटी का किनारा

झामुमो ने इस बार जिलाध्यक्ष और जिला सचिव पद पर नए चेहरे को मौका देकर यह संकेत दे दिया था कि इस बार नए चेहरों को मौका मिलेगा। पुराने नेताओं में कार्तिक महतो, डोरा मंडल, मनीर मस्तान, हरिपद रवानी को इस बार जगह नहीं मिली। युवाओं को भी कमेटी में तरजीह दी गई है। विधायक मथुरा महतो, अमितेश सहाय, डॉ नीलम मिश्रा, कंसारी मंडल, अशोक मंडल को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

जिला सचिव की पत्नी को भी कमेटी में जगह

झामुमो के जिला सचिव मन्नू आलम की पत्नी हसीना खातून को भी कमेटी में जगह दी गई है। हसीना खातून जिला परिषद की सदस्य भी हैं। हालांकि झामुमो के 10 से अधिक जिला परिषद सदस्यों को कमेटी में जगह नहीं मिली है, इसको लेकर भी पार्टी के नेता दबी जुबान से सवाल उठा रहे हैं।

समीर रवानी को बनाया जिला प्रवक्ता

झामुमो ने युवा नेता समीर रवानी को जिला प्रवक्ता बनाया है। पिछली बार जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के करीबी अरूनव सरकार को यह जिम्मेवारी मिली थी लेकिन इस बार उन्हें जिला कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। समीर ने इस जिम्मेवारी के लिए झामुमो के केंद्रीय नेताओं का आभार जताया है।

dhanbad

May 26 2023, 09:03

*सिन्दरी :मैट्रिक पास होने के बाद की स्कूटर की मांग, नही मिलने पर कर ली आत्महत्या,पूरा परिवार गमगीन*

धनबाद ,(झारखंड डेस्क): सिंदरी बस्ती निवासी विरेन मंडल की नाबालिग पुत्री मैट्रिक पास छात्रा वृष्टि मंडल ने बुधवार की रात रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम सिंदरी बस्ती पहुंचा और माहौल गमगीन हो गया. शव का अंतिम संस्कार सिंदरी के दामोदर घाट पर किया गया.

सूत्रों ने बताया कि वृष्टि ने जैक बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद परिजनों के आश्वासन के अनुसार कॉलेज जाने के लिए स्कूटी की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर उसने जान दे दी. सिंदरी पुलिस पहुंची शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. पिता सिंदरी बस्ती में घर के पास एक गुमटी चलाते हैं और सेल में दैनिक मजदूरी का काम भी करते हैं.

 कोई खास आमदनी नहीं होने के कारण किसी तरह गुजर-बसर होती है. आसपास के लोगों का कहना है कि बड़ी बहन की शादी होने वाली थी. पिता ने शादी के बाद स्कूटी देने की बात की थी. सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

dhanbad

May 26 2023, 09:02

*जेएसएलपीएस की जोहार परियोजना के तहत जिला परिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित, महिलाओं को मछली पालन के गुर बताये गए.*

धनबाद,(झारखंड डेस्क) : जेएसएलपीएस की जोहार परियोजना के तहत गुरुवार 25 मई को जिला परिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई. धनबाद जिला के 3 प्रखंडों की महिलाएं एवं पुरुष कार्यशाला में मौजूद थे.

कार्यशाला में महिलाओं को मछली पालन से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनाने और आय बढ़ाने के गुर बताये गए. विशेषज्ञों ने बेहतर ढंग से मत्स्य पालन की जानकारी दी.

जेएसएलपीएस की जोहार परियोजना के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर अरुण घोष ने बताया कि गुरुवार को कार्यशाला में ग्रामीणों को मत्स्य पालन के जरिये आय में वृद्धि करने के तरीके बताये गए. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से मत्स्य पालन पर जोर दिया जा रहा है. कार्यशाला में मत्स्य पालन से जुड़ी फूलन गोराई ने बताया कि पहले पारंपरिक तरीके से हम मछली पालन किया करते थे. 

लेकिन अब समय बदल गया है. वर्ष 2020 से तरीका बदल गया है. अब तालाब की साफ-सफाई के साथ मत्स्य पालन करना है. रोजगार को बेहतर ढंग से करने के लिए सहयोग राशि भी मिलती है.