मुंशी गया प्रसाद स्मृति ग्रन्थ का मेघालय के राज्यपाल रविवार को करेंगे विमोचन सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़-मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान 28 मई रविवार को जनता इंटर कॉलेज अंबारी में मुंशी गया प्रसाद स्मृति ग्रन्थ(एक आदर्श अध्यापक की कहानी) का विमोचन करेंगे। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है। 

मुंशी गया प्रसाद ब्रिटिश हुकूमत के दौरान क्षेत्र में शिक्षा एवं पर्यावरण पर कार्य कर एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनायी थी। पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के पिता मुंशी गया प्रसाद यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में हुआ था। पूर्व विश्लेषक हिंडाल्को डा सुरेश यादव कहा कि आजादी की लड़ाई के समय एक तरफ बच्चा बच्चा अंग्रेजों से देश को मुक्त कराने के लिए लड़ रहा था ,तो वहीं मुंशी गया प्रसाद युवाओं में शिक्षा की अलख जगा रहे थे। 

मुंशी गया प्रसाद 1917 से 1958 तक प्राइमरी पाठशाला अंबारी में अध्यापक रहे। मुंशी जी का विश्वास था कि बिना शिक्षा के सामाजिक की कुरीतियों को दूर नही किया जा सकता। उन्होंने 1950 में जनता जूनियर हाईस्कूल की स्थापना करने के साथ ही इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगायी थी। मुंशी जी के सपनो को साकार करने के लिए मुंशी के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज के साथ गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राजकीय आईटीआई की स्थापना किया। आज अंबारी क्षेत्र शिक्षा की नगरी के रूप में ख्याति अर्जित कर रहा है। 

डॉ सुरेश बताया कि पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम 28 मई सुबह 11:30 बजे होगा। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ सन्दीप यादव ,नीरज यादव,परशुराम यादव ,बिरेन्द्र यादव ,सुबास यादव आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

*आजमगढ़ : सनातन धर्म के रक्षार्थ 51 शिष्यों ने लिया गुरुदीक्षा*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के गुमकोठी गाव मे गुरूवार को सनातन धर्म के रक्षार्थ 51 शिष्यों को विधि विधान से गुरु दीक्षा दी गयी । इस दौरान एक दिवसीय सत्यनारायण कथा एवं गुरूदीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमे कथा के बाद 51 शिष्यों को विधि विधान से गुरु दीक्षा दी गयी ।

कुलगुरू हरिओम शास्त्री द्वारा सत्यनरायन कथा , नव ग्रहपूजन और गुरु पूजन का आयोजन किया गया । कथा पंडाल मे उपस्थित पंडितो द्वारा विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ 51 शिष्यों को सनातन धर्म के रक्षार्थ गुरु दीक्षा दिलाई गयी ।

दीक्षा के बाद हरिओम शास्त्री ने कहा कि शिव पुराण में भगवान् शिव ने माता पार्वती को योग्य शिष्य को दीक्षा देने के महत्व को समझाते हुए कहा कि हे वरानने, आज्ञाहीन, क्रियाहीन, श्रद्धाहीन तथा विधि के पालनार्थ दक्षिणाहीन जो जप किया जाता है , वह निष्फल होता है ।

इसलिए श्रद्धा,आज्ञा ,क्रिया , विधि के पालनार्थ और दक्षिणा से परिपूर्ण किया गया कार्य ही सफल माना जाता है । गुरु वही है जो शिष्य को सन्मार्ग के रास्ते पर ले चले । शिष्य वही है जो गुरु के द्वारा बताए सन्मार्ग का सम्मान करते हुए सनातन धर्म को आगे बढ़ावे । गुरु और शिष्य का सम्बंध बड़ा ही पबित्र होता है । इस वाक्य से गुरु दीक्षा का महत्व स्थापित होता है ।

गुरु दीक्षा के उपरान्त गुरु और शिष्य एक दूसरे के पाप और पुण्य कर्मों के भागी बन जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार गुरु और शिष्य एक दूसरे के सभी कर्मों के छठे हिस्से के फल के भागीदार बन जाते हैं। यही कारण है कि गुरु दीक्षा सोच समझकर ही दी जाती है । इस अवसर पर आचार्य धरणीधर पाण्डेय, शिवनरायन, वेदप्रकाश, राजनाथ, कल्पनाथ, जगतनरायन आदि रहे ।

*आजमगढ़ :एक दिन पूर्व लापता युवक की मिली लाश ,20 दिन पूर्व विदेश से आया था युवक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर देहात सीवन मे बुधवार को सुबह एक दिन पूर्व लापता युवक का शव मिला। मृतक की पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद उज़ैर पुत्र हाफिज यहिया के रूप में हुई है। युवक 20 दिन पूर्व विदेश से घर आया था ।युवक का शव बरामद होने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई चीख-पुकार मच गया।

युवक 20 दिन पूर्व विदेश से घर आया था ।मौके पर पहुची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जुट गयी है ।

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद उज़ैर मंगलवार को फूलपुर कस्बा स्थिति ताजकटरा मे अपने चाचा की दुकान पर गया था। लेकिन काफी देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दूसरे दिन सुबह फूलपुर देहात सीवन मे शौच करने गये ग्रामीणो ने देखा इसकी सूचना पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी गई।

युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान मोहम्मद उज़ैर के रूप में किया।

युवक के मौत की वजह का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। परिवार वालो के मुताबिक वह मानसिक रोगी था।

20 दिन पूर्व वह विदेश से इलाज के लिये घर आया था। वह दो लड़को का पिता है। विदेश आए आये युवक का शव मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।

*ट्रक की चपेट में आने से रजिस्टार कानूनगों की मौत*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली से महज सात सौ मीटर दूर मुख्य डाक के सामने मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार रजिस्ट्रार कानूनगो दिनेश चौधरी (55) की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अतरौलिया थाना शेत्र के भीलनपुर छपरा गांव निवासी दिनेश चौधरी 58 वर्ष पुत्र लालचंद फूलपुर तहसील मे रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। वे काफी दिनो से फूलपुर देहात मे अपना निजी मकान बनाकर परिवार सहित रहते थे। दिनेश चौधरी मंगलवार को अपने मित्र फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कनेरी गाव निवासी प्रमोद चतुर्वेदी (45) के साथ तहसील मे डियूटी करने जा रहे थे। बाइक प्रमोद चला रहा था।

अभी वह मुख्य डाकघर फूलपुर के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

बाइक पर दिनेश चौधरी ट्रक के पहिए की नीचे दब गए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक प्रमोद चतुर्वेदी गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हे फूलपुर सी एच सी मे भर्ती किया गया है । घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया। मृतक के दो बेटी क्रमशः नेहा, आभा और एक पुत्र साहिल है। नेहा सहायक अध्यपिका है। पत्नी दुर्गावती सरकारी स्कूल मे प्रधानाध्यापिका हैं। साहिल कानपुर मे आईआईटी की तैयारी कर रहा है। और आभा भी टीचर की तैयारी कर रही है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फूलपुर तहसील शोक मे बन्द है। घटना की जानकारी होते एसडीएम नरेन्द्र गंगवार, तहसीलदार राजकुमार सहित अधीनस्त कर्मचारी मौके पर पहुच गए । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

*सादगी के साथ मनाई गई कैफ़ी आज़मी की २१वीं पुण्यतिथि*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। उर्दू के मशहूर शायर एवं फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पिता कैफ़ी आज़मी की २१वीं पुण्यतिथि को फूलपुर के मिजवां स्थिति फतेह मंजिल आवास में सादगी के साथ मनाई गई।

इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कैफी आजमी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वालित और पुष्पांजलि अर्पित करके किया।

राजेश यादव ने कहा कि कैफी आजमी अपने पैतृक गांव मेज़वा का विकास चाहते थे ,एवं वे रेल संघर्षों से जुड़े रहे ।

स्व कैफ़ी आज़मी की पुत्री फ़िल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी ने स्व कैफी आजमी के सपनो को साकार करने के लिए मेज़वा के विकास के लिए कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज , कैफ़ी आज़मी चिकनकारी सेंटर और सिलाई सेंटर ,कैफ़ी आज़मी कम्प्यूटर सेंटर की स्थापना स्थापना करके मेज़वा के बदौलत मेजवां गांव पूरे विश्व मे जाना जाता है। उनके गांव में वह एक हर सुख सुविधा है । जो एक आदर्श गांव में होता है।

इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया ।

इस मौके पर राजेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, तृप्ति सिंह,प्रज्ञा सिंह,जय किशन पाण्डेय,मनोज प्रजापति, लल्लन,पंकज, शीला, प्रकाश आदि थे।

*बिजली विभाग के एमडी ने बिद्युत सब स्टेशन का किया निरीक्षण*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के द्वारा फूलपुर विद्दुत सब स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली खमियो को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लिया । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं एक हफ्ते के अंदर आऊंगा ,अगर सुधार नही हुआ तो कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

फूलपुर सब स्टेशन पर बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया । विद्युत राजस्व वसूली में कोई सुधार न होने और न ही लाइनलांस कम करने के लिए कोई ठोस प्रयास नजर न आने तथा खराब प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की जमकर क्लास लिया ।

यहां उन्होंने अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता समेत टी जी टू तक की मीटिंग लिया । उन्होंने सब डिवीजन की प्रगति एवं कामकाज के तरीकों के बारे में जानकारी लिया ।

इस दौरान सब डिविजन की प्रगति सही न होने पर संबंधित एस डी ओ से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । दस हजार से अधिक के बकाएदार एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना कनेक्शन होने के बाद से बकाया का भुगतान नहीं किया है, उनसे सख्ती से वसूली की जाए। साथ ही उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाय ।

उन्होने पैनलों और लगे ट्रांसफार्मरो को भी देखा और उसके रख रखाव की जानकारी लिया ।और खराब प्रगति पर अफसरों की क्लास ली। प्रबन्ध निदेशक द्वारा किये गये ,कई सवालो का जवाब अधिकारी नही दे पाये । इस दौरान वे मौन खड़े रहे और कागज़ातो की उलट फेर कर देखते रहे । उन्होंने कहा कि एक सफ्ताह बाद वह फिर से फूलपुर आएंगे और यदि कोई गड़बड़ी मिली एवं ठीक प्रगति नहीं दिखाई दी, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया ।

इस मौके पर मुख्य अभियंता वितरण आजमगढ़ आसुतोष श्रीवास्तव ,अधिशासी अभियन्ता फूलपुर रामपाल सिह यादव , उपखंड अधिकारी ग्रीष कुमार, अवर अभियंता मनीष कुमार ,छोटेलाल सहित विद्दुत कर्मचारी उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : न्यू कैम्ब्रिज स्कूल फूलपुर के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के छात्र और छात्राओं ने सोमवार को प्रधानाचार्य रियाज अहमद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नगर निकाय के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया गया।

फूलपुर रोडवेज पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दारू ,मुर्गा ,साड़ी पर वोट देने वालो पर प्रहार करते हुए निष्पक्ष वोट देने के प्रति जागरूक किया ।

मतदाता जागरूकता रैली को प्रबंधक नैय्यर आज़म खान और मोहम्मद राज़िक ने जगदीशपुर पुल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें शामिल स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान बच्चे तख्तियों पर स्लोगन लिखा बोर्ड लेकर चल रहे थे। इसमें उल्लेख था कि जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है, आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, जो बाटे दारू साड़ी, उनको कभी ना देवे वोट, पहले मतदान, फिर जलपान ,सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो ,सहित आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। रैली के रोडवेज पर पहुचने पर छात्रो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर के मतदाताओं को जागरूक किया।

प्रधानाचार्य रियाज अहमद ने लोगों से रैली के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली देखकर नगर के अभिभावकों ने मतदान करने की शपथ ली।

इस दौरान उप प्रबंधक मोहम्मद राज़िक और मोहम्मद सादिक ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले मे दूसरे चरण का चुनाव में 11 मई को होगा, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी, तभी अच्छी एवं पारदर्शी नगर की सरकार का चुनाव होगा।

रैली के साथ अध्यापक राहुल देव प्रजापति, दीप शिखा पांडेय, अब्बास, आदि काफी संख्या मे तीचर्स चल रहे थे।

*पुलिस एवं रैपिड ऐक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। नगर निकाय चुनाव को लेकर फूलपुर नगर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह एवं रैपिड़ ऐक्शन फोर्स द्वारा रविवार को फूलपुर कस्बा मे फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान नगर निकाय चुनाव में शांति पूर्वक ढंग से मतदान करने की नगरवासियों से अपील किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से निर्भय हो मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । फ्लैग मार्च कस्बा के विभिन्न वार्डो से होकर कोतवाली फूलपुर पहुची।

फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हुआ कहा कि सभी मतदाता निडर होकर मतदान करे । किसी भी मतदाताओं पर किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दबाव या धमकाया जाता है ,तो तत्काल पुलिस को सूचित करें । धारा 144 लागू है ,धारा 144 का पालन करे ।

फूलपुर नगर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह एवं रैपिड़ ऐक्शन फोर्स द्वारा रोडवेज ,खोरासन रोड रेलवे स्टेशन ,मंगल बाजार ,शनिचर बाजार , भेली मंडी ,पुरानी मिर्चा मंडी ,शंकर तिराहा आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया ।

आर ए एफ 132बटालियन कम्पनी कमांडर राम अवध, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिह ,इस्पेक्टर क्राइम संजय सिह ,अजय पांडेय , जय प्रकाश पांडेय सहित थाना की महिला आरक्षी पुलिस जवान व आर ए एफ सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।

*लियाकत अली एआईएमआईएम से निष्कासित*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर(आजमगढ़)। आल इंडिया मजलिसे उत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी ने गुरुवार देर शाम पूर्व प्रधान लियाकत अली माहुल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

माहुल के रहे पूर्व प्रधान

लियाकत अली के पार्टी के निकाले जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

एआईएमआईएम के पूर्व प्रदेश सचिव थे।

इस समय लियाकत अली नगर पंचायत माहुल से निर्दल ही चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे है। लियाकत अली एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई है।

उनके निष्कासन का पत्र जारी करने के उपरांत शौकत अली ने कहा कि पार्टी से बड़ा उनके लिए कोई नही है।लियाकत अली पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त है इस लिए पार्टी में उनके लिए कोई जगह नही है। वही लियाकत अली के पार्टी से निकाले जाने को लेकर माहुल नगर पंचायत की राजनीति गर्म हो गयी ।

*नगर निकाय चुनाव की तैयारी लेकर माहुल और फूलपुर के मतदान केंद्रों का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण*


सिध्देश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । नगर निकाय चुनाव के चुनाव के मद्देनजर फूलपुर नगर और माहुल नगर के मतदान केंद्रों और तहसील परिसर में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा किया गया । इस दौरान बनाये गए मतदान केंद्रों के बारीकियों के देखा , और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

11 मई को नगर अध्यक्ष और सभासदों का चुनाव होना है । चुनाव की तैयारी को लेकर फूलपुर में तीन बूथ बनाये गए हैं । जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज ने सर्व प्रथम नागाबाबा सरोवर के धर्मशाला में बने मतदान केंद्र और फूलपुर के बालिका जूनियर हाई में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया । इसके बाद तहसील परिसर में बनाये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

वही माहुल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज ने तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को चुनाव और मतगणना से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार , एसडीएम न्यायिक रबि कुमार , तहसीलदार राजकुमार सिंह , नायब तहसीलदार सुशील कुमार ,क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ,कोतवाल अनिल सिंह आदि रहे