*आजसू छात्र संघ के विरोध के बाद एनटीए ने यूजी सीयूईटी दरभंगा से बदल कर सेंटर किया धनबाद*
धनबाद (झारखंड डेस्क): छात्र-छात्राओं व आजसू छात्र संघ के विरोध के बाद एनटीए ने यूजी सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) के कई छात्र-छात्राओं का प्रवेश परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। दरभंगा समेत अन्य दूसरे राज्यों में बनाए गए सेंटर को बदलते हुए धनबाद या आसपास के जिलों में सेंटर आवंटित किया गया है। ऐसे छात्रों का फिर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि धनबाद व झारखंड से बाहर बिहार के दरभंगा व अन्य जिलों में सेंटर बनाने का विरोध करते हुए कई छात्र-छात्राओं ने एनटीए से शिकायत की थी।
आजसू छात्र संघ बीबीएमकेयू के अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि राज्य से बाहर सीयूईटी परीक्षा का सेंटर दिया गया था। अब सेंटर में बदलाव कर दिया गया है, लेकिन आजसू राज्य के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए सीयूईटी की बाध्यता खत्म करने की मांग जारी रखेगी। इसके लिए आंदोलन भी होगा।
May 26 2023, 14:18