वासेपुर बायपास में अनवर नामक युवक पर चली गोली,स्थिति गंभीर,दुर्गापुर रेफर
धनबाद : कोयलांचल में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की देर रात एक बार फिर अपराधियों ने जिला पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वासेपुर बायपास रोड में गोलीबारी कर एक युवक को घायल कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है के भूली ओपी अंतर्गत सिटी पब्लिक स्कूल के समीप वासेपुर हीरक रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने मोबाइल विक्रेता अनवर उर्फ चाइना डब्लू नामक युवक को गोली मार दी है और घायल कर दिया, जिसके बाद घायल युवक को आनन-फानन में असर्फी अस्पताल ले जाया गया।
जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया।
फायरिंग की घटना का संदेह प्रिंस खान गुट पर है। सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ व भूली ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को फायरिंग का वास्तविक जगह का पता नहीं चल पाया कोई यह बताने वाला नहीं था कि फायरिंग की घटना कहां हुई है। हालांकि मुस्लिम होटल के पास नवनिर्मित दुकान में पुलिस को बीयर की खाली बोतल व कुछ जोड़ी चप्पल मिली है, जिससे यह पता चल रहा है कि फायरिंग की घटना यहीं हुई है।
पुलिस फायरिंग की घटना को लेकर मुस्लिम होटल के संचालक से भी पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि डबलू चाइना होटल के पास था। इसके बाद वह स्कूटी से घर जाने की तैयारी में था। इस दौरान बाइक से आया एक अपराधी डबलू पर फायरिंग कर फरार हो गया। एक गोली कान के पास पीछे सिर में लगी, जो सिर की खोपड़ी में फंसी हुई है। पुलिस घटनास्थल के समीप आलम नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अनवर के बारे में बताया जा रहा है के वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था।
वासेपुर बायपास में कुछ दिन पहले ही चली थी जमीन करोबारी पर गोली
आए दिन गोलीबारी की घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे जोनल ट्रेनिंग स्कूल के समीप के रहने वाला चाइना बबलू की बैंक मोड़ में मोबाइल की दुकान है। युवक को एक गोली लगने की सूचना है। लोगों ने यह भी बताया कि घायल युवक फहीम खान का नजदीकी है। मालूम हो कुछ दिन पहले ही भूली बाइपास रोड स्थित पंचमणी वॉशिंग सेंटर के सामने कार सवार अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। वासिंग सेंटर पांडरपाला के रहने वाले समाजसेवी व भूमि बचाओ संघर्ष समिती के नेता मणिलाल महतो की थी।
May 26 2023, 09:01